राहत पैकेज सतत् विकास की दिशा में मील का पत्थर : रविंद्र पुरी
हरिद्वार 13 मई
मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए बीस लाख करोड़ रूपए का राहत पैकेज जारी करने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भारी भरकम राहत पैकेज की घोषणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देशवासियों के दिलों में उनका सम्मान और बढ़ गया है। राहत पैकेज की घोषणा होने से निराश हो चुके लोगों में आशा की किरण जागृत हुई है। राहत पैकेज जारी होने से अर्थव्यवस्था एवं कुटीर उद्योग धंधों, हस्तकला, एवं एम एस एम ई को गति मिलेगी। राहत पैकेज की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने देश को आगे बढ़ाने के लिए स्वदेशी को बढ़ाने और देश के बने हुए उत्पादों के प्रचार और प्रसार करने का जो आह्वान किया है उससे भारत के लोगों की आत्मनिर्भरता व कार्यक्षमता बढ़ेगी। श्रीमहंत रवींद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ की धनराशि देश के लिए राहत एवं अवसर का काम करेगी। देशवासियों में उत्साह का संचार होगा। देश को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान से भारत सशक्त भारत बनेगा और देश कोरोना जैसी बड़ी से बड़ी आपदा से लड़ने के लिए भी मजबूत होगा। श्रीमहंत रवींद्रपुरी महाराज ने कहा यदि भारत के लोग अपनी एकता का परिचय नहीं देते और कोरोना जैसी आपदा से लड़ने को तैयार नहीं होते तो हमारे देश का भी वही हाल होता। जो दुनिया भर के देशों में देखने को मिल रहा है। सेवा भाव से हम जो काम करते हैं उसका फल सकारात्मक ही आता है। कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए यह आर्थिक पैकेज एक संजीवनी का काम करेगा। निराश एवं हताश हो चुके लोगों में आशा और उमंग का संचार होगा। लोगों को आत्मनिर्भर बनने और कोरोनावायरस से लड़ने की शक्ति का संचार होगा । गरीब किसान मध्यमवर्गीय व्यापारी के हितों को भी इस राहत पैकेज में शामिल किया गया है। इस अवसर पर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, स्वामी राजपुरी, स्वामी धनंजय गिरी, स्वामी मधुबन, हेमंत टुटेजा, प्रतीक सूरी आदि ने भी राहत पैकेज के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।
Subscribe To
मोदी का राहत पैकेज
Featured Post
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी
लंढौरा रुड़की 19 मई राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment