हरिद्वार 13 म ई (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) हरिद्वार ट्रेवल एसोशिएशन के सदस्यों ने संरक्षक भगवत शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नोटियाल से मुलाकात की ।
संरक्षक भगवत शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी सहायता की बात की जा रही हैं उससे व्यवसायियों में एक उमीद जगी है अन्यथा सभी पर्यटन से जुड़े हुये व्यवसायी आज कोरोना महामारी के चलते चारधाम यात्रा न चल पाने से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं यदि जल्द सरकार की तरफ से मदद नही मिली तो व्यवसायी की हालत भूखों मरने की आ जायेगी ।
एसोशिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा पर्यटन अधिकारी से बात करते हुए बताया कि आज ट्रेवल व्यवसायी की गाड़िया लगभग 2 माह से बंद है व नवम्बर माह से ट्रेनें बंद होने के कारण यात्री नही आने से व्यापारी आज बैंक की किश्तों , टैक्स व इंश्योरेंस जैसे खर्चो को वहन नही कर पा रहा है इसके लिए सरकार की तरफ से राहत दी जानी ही चाहिए ।
एसोशिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा की सरकार द्वारा जो भी सहयोग किया जाए उसमे सभी व्यापारियों को शामिल किया जाना चाहिए जिसमे ट्रेवल एजेंट जो सिर्फ कमीशन पर ही गुजर बसर करते है के सहित सभी वाहन स्वामियों , चालको आदि को भी शामिल किया जाना चाहिए जिससे सभी को लाभ मिल सके ।
जिला पर्यटन अधिकारी श्री मति सिमा नोटियाल ने कहा कि अभी सरकार की तरफ से जो भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे हम उन्हें एसोशिएशन के साथ साझा कर समन्वय बना कर ही कार्य करेंगे ।
इस अवसर पर शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए
अर्जुन सैनी ,आशीष पंत ,अनुज सिंघल ,सुरेंद्र जैन ,अरविंद खनेजा धर्मेंद्र मिश्रा ,राजू मनोचा ,निर्मल ढिल्लन ,आशीष वर्मा ,मोटू,भुवन गोस्वामी, काकू गुप्ता, सुनील सैनी ,विक्की शर्मा ,उमेश दरोगा राधेश गुप्ता ,विशु छाबड़ा, बबलू ठाकुर , गोपाल छिब्बर, प्रीतम सिंह ,कपिल हंस ,पंकज नेगी, अनूप मनोचा, मुकेश मनोज डॉल्फिन ,गुड्डू ,रमेश ,अखिलेश आदि व्यवसायी भी उपस्थित रहे ।।
Subscribe To
जिला पर्यटन अधिकारी से मिले ट्रेवल एजेन्ट
Featured Post
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी
लंढौरा रुड़की 19 मई राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment