वक्त की सही तस्वीर पेश करती (कवि ब्रिजेन्द्र हर्ष जी की कविता)

जिनकी कमाई से खाती है दिल्ली 
मुशीबत में उनको भगाती है दिल्ली


नहीं वास्ता इसका इन्सानियत से
न जाने क्यों फिर भी सुहाती है दिल्ली


दौलत के अम्बार हैं इसकी चाहत
नहीं मुँह किसी को लगाती है दिल्ली


ज़रूरत पे पैरों में पड़ती मिलेगी
निकलता जो मतलब सताती है दिल्ली


नहीं सोच में इसके गम्भीरता है
हवा में ही डंडा घुमाती है दिल्ली


भगाया है जिनको वो दिल्ली न आएँ
 किस तरह देखना फड़फडाती है दिल्ली


महनत करो गाँव में अपने जमके
मुँह फेर लो गर बुलाती है दिल्ली


बृजेन्द्र "हर्ष"
हरिद्वार।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...