स्वच्छता और जागरूकता से ही किया जा सकता है करोना का मुकाबला :-अनीता वर्मा


  • जमालपुर कलां में चला सेनिटाईजसन अभियान 

  •  

  • ग्राम प्रधान सुशील राज राणा, भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अनीता वर्मा, वार्ड सदस्य जावेद ने आगे बढ़ कर किया सहयोग 

  •  

  • हरिद्वार 28 मार्च  जमालपुर कलां के ग्राम प्रधान सुशील राज राणा के नेतृत्व में कयी दिनों से हर, गली, मौहल्ले में करोना वायरस से बचाव के लिए दवाई का छिडकाव कराया जा रहा है, नगरनिगम क्षेत्र से लगा हुआ जमालपुर कलां सबसे बड़ा गाँव है इस गांव को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने का प्रयास ग्राम पंचायत कर रही हैं इसी क्रम में आज दयाल इन्कलेव, रमाविहार, हरिजन बस्ती, मस्जिद के आसपास दवाई का छिडकाव कराया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष अनीता वर्मा, वार्ड सदस्य जावेद, समाज सेवी संजय वर्मा, ओमपाल सैनी आदि ने सहयोग प्रदान किया,।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

आचार्य नितिन शुक्ला के संयोजन में प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव

हरिद्वार 27 अगस्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर श्री रामलीला भवन कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष...