दयानंद सरस्वती बोध महोत्सव
गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति ने आज ऋषि दयानंद बोध उत्सव मनाया।तत्पश्चात समिति के पदाधिकारियों एवं अन्य सहयोगी संगठनों ने दिनांक 23 फरवरी 2020 को निकलने वाली शोभायात्रा आर्य हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी । शांतिपूर्वक तरीके से निकलने वाली रैली गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर परिसर से प्रारंभ होकर सिंहद्वार, रानीपुर मोड़ ,ऋषिकुल,देवपुरा,सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपेगी ।
समिति के पदाधिकारियों को विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा निकाली जाने वाली शांतिपूर्वक ढंग से रैली में विरोधी पक्ष जो छात्रवृति घोटालेबाज और भूमाफिया हैं,महाविद्यालय के गेट पर जो कि अपने आपको पदाधिकारी बताकर धरना दे रहे हैं । उनके द्वारा शांतिपूर्वक रैली में झगड़ा कर व्यवधान उत्पन्न कर माहौल खराब करने की बात सुनने में आ रही है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की यदि शांतिपूर्वक ढंग से निकलने वाली रैली में कोई व्यवधान उत्पन्न होता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की होगी इस दौरान मुख्य रूप से समिति के संयोजक स्वामी यज्ञमुनि सरस्वती, मंत्री विजय पाल सिंह,स्वामी विश्वानंद,स्वामी सुचेतनानंद सरस्वती,अंकित चौहा, अंकित चौधरी, चेतन कोचर ,करण सिंह जगपाल सिंह ,स्वामी अग्निवेश,अभिषेक चौहान,पंकज चौधरी ,अमित सैनी, सुखबीर सैनी, मास्टर धर्म सिंह ,सनी शास्त्री ,रिशव आर्य, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
बैठक की अध्यक्षता बलवंत सिंह मुख्य अधिष्ठाता गुरुकुल तथा संचालन अंकित आर्य एडवोकेट ने किया ।
No comments:
Post a Comment