सफलता का मंत्र

सफलता का मंत्र


*"भाग्य" बारिश का पानी है*
*और*
*"परिश्रम" कुंए का  जल,*


*बारिश में नहाना आसान तो है,*


*लेकिन*


*रोज़ नहाने के लिए हम बारिश के सहारे नहीं रह सकते,*


*ठीक इसी प्रकार भाग्य से कभी- कभी चीजें आसानी से मिल तो जाती हैं,*


*किन्तु*


 *हमेशा हम भाग्य के सहारे नहीं जी सकते..*


*उसके लिए "पुरुषार्थ" जरूरी है...!!*


*🌷सबका मंगल हो🌷*


No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...