लोकतन्त्र की हत्या

आज हरिद्वार में भी हुई लोकतंत्र की हत्या :


पुलिस ने उखाडा टैंट कांग्रेसीयो को किया गिरफ्तार 


 


 


हरिद्वार 17 फरवरी  खन्ना नगर के बाहर नगर विधायक ओर प्रदेश मंत्री श्री मदन कौशिक की कार्यप्रणाली और नगर की अव्यवस्था, शिक्षा व्यस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, नशे के खिलाफ आदि को लेकर प्रदर्शन किया गया। लेकिन इससे पूर्व सुबह ही 8.30 पर पुलिस ने धरने के लिए लगे टेंट को उखाड़ दिया गया ओर प्रदर्शन को शुरू होने से पूर्व की कार्यकर्त्ताओं को गिरफ्तार किया गया। 
11.30 बजे का आहूत प्रदर्शन के शुरू में आने वाले आयोजक युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया, उसके बाद भी 1 बजे तक अनेक युवा कांग्रेस जन ओर  कांग्रेसी धरना स्थल पर आकर मदन कौशिक के खिलाफ नारे बाजी करते रहे। कांग्रेस के कार्यकताओ ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के इस व्यवहार और पुलिस के नाजायज इस्तेमाल को लोकतंत्र की हत्या बताया। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कावड़ मेले में जल पुलिस, एनडीआर एफ,आर्मी तैराक दल आदि ने बचाई 129 कांवरियों की डूबने पर जान

सम्पूर्ण कांवड़ मेला अवधि में बीईजी आर्मी तैराक दलों द्वारा 129 शिवभक्त कांवड़ियों को डूबने से बचाकर किया उत्कृष्ठ कार्य हरिद्वार 26 जुलाई  जि...