कविता (गोपाल जी)

बंद मुठ्ठी जन्म पाते है
भाग्य साथ लाते है
कर्म के पुरुषार्थ से
भाग्य तेज बनाते है
जीवन मे ऐसे ही लोग
अपार सफलता पाते है
याद  हमे रखना होगा
अहंकार न होने पाए
विन्रमता के आभूषण से
संस्कारित हम कहलाये
सद्गुणों का खजाना लेकर
खुली मुठ्ठी हम जाएं।
----श्रीगोपाल नारसन


No comments:

Post a Comment

Featured Post

दक्ष प्रजापति जयंती के साथ दक्ष प्रजापति महासभा ने मनाया स्थापना दिवस

* दक्ष प्रजापति महासभा उत्तराखंड ने मनाई दक्ष प्रजापति जयन्ती*  हरिद्वार 10 जुलाई भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-4 में भगवान ब्रह्मा जी के मान...