कविता (गोपाल जी)

बंद मुठ्ठी जन्म पाते है
भाग्य साथ लाते है
कर्म के पुरुषार्थ से
भाग्य तेज बनाते है
जीवन मे ऐसे ही लोग
अपार सफलता पाते है
याद  हमे रखना होगा
अहंकार न होने पाए
विन्रमता के आभूषण से
संस्कारित हम कहलाये
सद्गुणों का खजाना लेकर
खुली मुठ्ठी हम जाएं।
----श्रीगोपाल नारसन


No comments:

Post a Comment

Featured Post

गुरुकुल कांगड़ी के मैदान पर श्री सत्य साईं सेवा संगठन उत्तराखंड की ओर से क्रिकेट लीग मैच का हुआ भव्य आयोजन

*श्री सत्य साईं सेवा संगठन उत्तराखण्ड के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट लीग मैच का भव्य आयोजन* हरिद्वार/गुरुकुल 7 मई : श्री सत्य साईं ...