यही है अच्छे दिन


  1. सौरभ रस्तौगी की वाल से 


1. आज - कल तीन विरोधाभास ट्रेंड चल रहे हैं : ------
*पहला : --* भार एक गरीब देश है , इसलिए बुलट ट्रैन नही चाहिए , परन्तु भारत इतना अमीर है , कि लाखो रोहिंग्या को पाल सकता❓
*दूसरा : ---* मस्जिद की तरफ़ से देश के छप्पन बडे महँगे वकील और मंदिर की तरफ से अकेले सुब्रामनयम स्वामी❓
*तीसरा : --* देश मे GST का विरोध दिखता है , किन्तु जनसंख्या बढ़ने का विरोध कभी देखा❓
▪मजाक तो यह है , की 2 बच्चे वाले टैक्स देते है तथा दस वाले सब्सिडी लेते है❗
*आपको उपरोक्त बातें नापसंद हो सकती है , परंतु विचार करने योग्य अवश्य है❗*
एक और तथ्य -
भारत महान था ... ... वीरों की खान था II
फ़िर भी मुगलों का गुलाम था .., क्यों❓❓
... क्योंकि " एक हिंदु राजा निजी विरोध के कारण , दूसरे हिंदू राजा से दूर खड़ा था और मुगलों का साथ देने पर अड़ा था❗"
परिस्थिति आज भी वही है , मोदी हिन्दुत्व के लिये खड़ा है और भ्रमित हिंदु उसे मिटाने पर अड़ा है ... !!!❗😏😏
लाखों हिंदुओं को देखा हैं , मोदी का विरोध करते❗ कोई एक मुस्लिम बता दो , जो ओवैसी का मुखर विरोध करता हो❗
▪ *हिन्दू अपने पतन का कारण स्वयं ही है .., थोडा सोचो और खुद को जोड़ो❗    जय हिंद जय भारत


2. ₹ 30/= का पेट्रोल , सरकार ₹ 80/= में क्यों बेचती है❓ 
ऐसा पूछने वाले , एक बार , ये भी तो पूछे , कि ₹ 16/=  में गेहूं खरीदकर , सरकार ₹ 2/= में क्यों बेचती है❓  
₹ 50/= का केरोसिन ₹ 15/= में क्यों बेचती है❓ 
 ₹ 40/= कि शक्कर ₹ 26/= में क्यों बेचती है❓ 
 ₹ 25/= का चावल खरीदकर , ₹ 1/= में क्यों बाटती है❓
▪ लाखो रुपये टीचरो को तनख्वाह देकर , बच्चो को मुफ्त क्यों , पढवाती है❓
▪6 करोड़ शौचालय मुफ्त में क्यों बनवाती है❓
▪3 करोड़ गैस चूल्हे मुफ्त में क्यों बाटती है.❓ 
😊 ये भी पूछो❓
• दरअसल अपने बच्चों को 15 की माइलेज देनेवाली , 2-2 लाख की महंगी bike वाले ही , अक्सर ऐसे सवाल करते है❓
3. गुजरात के मोहनदास करमचन्द गांधी राष्ट्र के पिता हो सकते है ..! 
• जवाहर लाल नेहरू सबके चाचा हो सकते है ..! 
• मायावती सबकी बहन हो सकती है ..! 
• ममता बनर्जी सबकी दीदी हो सकती है ..! 
• जयललिता सबकी अम्मा हो सकती है ..!
• सोनिया गांधी देश की बहू हो सकती है ..!
▪ *केवल नरेंद्र मोदी , इस देश का बेटा नही हो सकता ...!!* 
• इतनी नफरत क्यों है भाई ... !!!
▪ *दिक्कत यह नहीं है , कि दाल महंगी हो गयी है ..! दिक्कत यह है , कि किसी की गल नही रही है ...!!*
       जय भारतमाता की 🇮🇳


3. मोदी सरकार के 4 सालो मे विकास पैदा हुआ या नही , यह अलग बात है , लेकिन एक भी अफजल पैदा होने नही दिया गया .!!


यही है अच्छे दिन___


• साल भर में 176 आतंकवादी ठोंकने के बाद ..! मोदीजी ने कहा ,.. आओ बात करते हैं ...!! इसी को कहते हैं बातचीत का माहौल बनाना ..!
• आतंकवादी ख़त्म हो रहे , कांग्रेस परेशान हैं .!! 😬
• कांग्रेस ख़त्म हो रही .., आतंकवादी परेशान हैं ! 🙄 *ये रिश्ता क्या कहलाता है .!!*
4. कश्मीरी आंतकवादी ..; सैय्यद सलाउद्दीन , हिजबुल चीफ ..; जिसके 12 बच्चे हैं ..!
• सभी को कांग्रेस के शासनकाल मे , सरकारी नौकरियां मिल गईं थीं .!! 😖😖
▪मोदी सरकार मे 4 बर्खास्त हुए , 3 सस्पेंड और NIA ने 2 को गिरफ्तार किया है❗
• आखिर कब तक❓
• आलू , टमाटर , दाल , डीजल , पैट्रौल के लिए वोट करते रहोगे❓
▪ *अभी भी समय है , देश के लिए वोट कर लो❗
• 100 साल पुरानी पार्टी ..; आज किसी भी राज्य में , अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाती है❓और कितने अच्छे दिन चाहिये❗
5. मोदीजी , ट्रंप , पुतिन , शिंजो आबे के साथ दोस्ती बढा रहे हैं अौर राहुल  - कन्हैया , हार्दिक के साथ❗ *अौकात अपनी - अपनी*❗
• पहले आतंकवादी होटल ताज तक पहुँच जाते थे , अब कश्मीर भी पूरा पार नही कर पा रहे है .; *
मेरा देश बदल रहा है ..!!!*😊🤘
• 134 साल पुरानी कांग्रेस , आज 26 साल के " हार्दिक " के चरणों में पड़ी हुई है और कितने अच्छे दिन चाहिए ..!


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा भारती ने किया जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

* पंच प्रण से पंच परिवर्तन के द्वारा होगा राष्ट्रीय पुनरुत्थान : ललित शंकर*  -सेवा भारती हरिद्वार ने आयोजित किया कार्यक्रम हरिद्वार 18 अगस्त...