रूडकी मे जनप्रतिनिधीयो ने लिया गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाग


  • रूडकी मे प्रणव चैम्पियन, प्रदीप बत्रा, देशराज कर्णवाल और गौरव गोयल ने लिया गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाग 


(अनिल लोहानी )


71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर रुड़की शहर में विभिन्न स्थलों पर ध्वजारोहण किया गया l लोगों में विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष काफी उत्साह नजर आया l चारों तरफ देश भक्ति एवं शहर के विकास की प्राथमिकता की बातें होती सुनाई दी l इस अवसर पर रुड़की शहर के मेयर श्री गौरव गोयल द्वारा बीटी गंज में  ध्वजारोहण का एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl  इस कार्यक्रम की भी विशेषता यह रही  कि प्रत्येक वर्ग एवं पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर देशभक्ति की भावना में लीन नजर आएl कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय प्रदीप बत्रा जी , कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, देशराज कर्णवाल ,पूर्व मेयर यशपाल राणा ,पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन जी, पूर्व सांसद राजेंद्र बॉडी नगरपालिका के चुने गए पार्षद, प्रत्येक पार्टी के सदस्य एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति एक मंच में उपस्थित रहे lकार्यक्रम के दौरान आर्य कन्या इंटर कॉलेज एवं एस एस डी कॉलेज की छात्राओं ने मनोरंजक एवं देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत गीतों का आयोजन किया l इस दौरान कई शिक्षाविदों ने अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया lकार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआl  यह कार्यक्रम रुड़की शहर में अनेकता में एकता एवं राष्ट्र प्रेम की भावना को दर्शाता है l इस कार्यक्रम के आयोजन में मेयर गौरव गोयल , नगर निगम के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा


No comments:

Post a Comment

Featured Post

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष का स्वामी यतीश्वरानंद ने किया स्वागत

आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सुविधाओं को बहाल कराने पर मुख्यमंत्री धामी के कार्य सराहनीय: हरविंदर कल्याण — हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्य...