मैडिकल कैम्प

[1/19, 2:43 PM] Sanjay Verma: शरणय फाउंडेशन के निःशुल्क मैडिकल कैम्प से उत्तरी हरिद्वार के लोग हुए लाभान्वित 
पार्षद सुनीता शर्मा के सहयोग से विश्वनाथ धाम आश्रम में आयोजित किया गया निःशुल्क मैडिकल कैम्प 
हरिद्वार 19 जनवरी  समाजसेवी संस्था शरण्य फाउंडेशन और पार्षद सुनीता शर्मा के द्वारा विश्वनाथ धाम आश्रम में युवा भाजपा नेता विदित शर्मा के संयोजन में निःशुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि
[1/19, 3:41 PM] Sanjay Verma: मुकेश कौशिक, जिलाध्यक्ष डा0 जयपाल सिंह चौहान तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर गंगा माता आई हास्पिटल के संस्थापक ट्रस्टी और पूर्व सचिव ओपी बंसल, समाज सेवी संजय वर्मा, मुकेश पुरी रितेश वशिष्ट, विकल राठी, सीता राम बडोनी आदि उपस्थित रहे। शरणय फाउंडेशन की ओर से आऐ चिकित्सको डा0 विनोद चौहान, सर्वेश कुमार, आवेश कुमार एवं डा0 अरूण कुमार ने निःशुल्क मैडिकल कैम्प मे आऐ 153 ,मरीजो के नेत्रो एवं विभिन्न प्रकार की व्याधियो की  जांच कर उपचार किया तथा निःशुल्क दवाई वितरण की। शरणय फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि संस्था की ओर से इस प्रकार के कैम्प शहरऔर गाँँवमें   लगाऐ जाते हैं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महामंडलेश्वर स्वामी शाश्रवानंद ने मुख्यमंत्री को दिया आशीर्वाद

स्वामी शाश्वानंद गिरी ने दिया सीएम को आशीर्वाद हरिद्वार 26 अगस्त महामंडलेश्वर स्वामी शाश्वानंद गिरी जी -शाश्वत गीता धाम, कुरूक्षेत्र/हरिद्वा...