हास परिहास

हास परिहास (अनील लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) 


आज सुबह सुबह थोड़ा सा आध्यात्मिक हो गया और आंखें बंद करके सोचने लगा : 🤔


1. कौन हूँ मैं?
2. कहाँ से आया हूँ?
3. क्यों आया हूँ?
4. कहाँ जाना है?


तभी किचन से Wife ki आवाज़ आई-
“1. एक नम्बर के आलसी हो तुम, 
2. पता नहीं कौन सी दुनिया से आये हो,
3. मेरा जिंदगी खराब करने।
4. उठो और नहाने जाओ."


मेरे चारों प्रश्नों का बिन मांगे उत्तर मिलने से मुझे संपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हो गई.😂🤣😅😥🙃


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देहरादून में रविवार को मुख्यमंत्री करेंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन का शिलान्यास

मुख्यमंत्री करेंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन का शिलान्यास  त्रि वार्षिक अधिवेशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल रविवार को करे...