गजल दर्द गढ़वाली

गजल
ये पुरानी बहुत कहानी है।
इश्क का रोग खानदानी है।।


खून का भी यकीं नहीं है अब।
आजकल खून भी तो पानी है।।


फूल को खार से बचाना है।
खार से भी हमें निभानी है।।


तोड़ना है मुझे गुमां उसका।
इक नई राह भी बनानी है।।


हर कदम मौत का बसेरा है।
और खतरे में जिंदगानी है।।
दर्द गढ़वाली, देहरादून


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कल प्रातः हर की पौड़ी पहुंचेगी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा

हरिद्वार 7 मई उत्तराखंड सरकार के  पूर्व कबीना मंत्री "श्री मंत्री प्रसाद नैथानी", के संयोजन में धर्मनगरी ...