दिव्य प्रेम सेवा मिशन में गणतंत्र दिवस समारोह

दिव्य प्रेम सेवा मिशन के परिषर में फहराया गया सौ फुट ऊँचा तिरंगा 


दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के पावन परिसर में राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी के संयोजन में आयोजित विशाल समारोह में 100  फुट ऊँचा तिरंगा झंडा फहराया गया ,जिसमें श्रद्धेय आशीष भैय्या जी,मुख्य अतिथि पं संदीप आत्रेय शास्त्री जी भागवताचार्य, पावन सान्निध्य पूज्य महंत श्री सतीश गिरि जी ,बाबा हठयोगी जी ,पूज्य महन्त ऋषिश्वरानन्द जी महाराज, पूज्य महंत दुर्गादास जी महाराज तथा क्रीड़ा भारती के श्री सोहनवीर सिंह राणा जी तथा अन्य कई महानुभावों की उपस्थित रहीं इस अवसर पर वंदे मातम् कुंज के विधार्थीयो और परिसर में स्थित विद्यालय के बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और देश की एकता अखण्डता कायम रखने की शपथ ली। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...