देश विरोधी शरजील इमाम


  • लो कलो बात.सुनो शरजील इमाम के देश विरोधी बयान 


मित्रो ये शरजील इमाम है जो भारत को तोड़ने की बात कर रहा है...


शरजील इमाम ने 16 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कहा कि मुझे 5 लाख संगठित मुसलमानों की जरूरत है जिससे हम "चिकन नेक" पर कब्जा करके सेना का रास्ता रोक देंगे और पूर्वोत्तर के सारे राज्यो को भारत से काट देंगे...


ये चिकन नेक (मुर्गे की गर्दन जैसा) 22 किमी का सकरा रास्ता है जो पूर्वोत्तर को सारे देश से जोड़ता है और ये मुस्लिम बहुल इलाका है


मित्रो भारत के खिलाफ चीन की युद्ध नीति में यही बात शामिल है जिसकी कोशिश उसने 2 साल पहले डोकलाम में की थी जिसे मोदी जी के नेतृत्व में भारत की सेना ने नाकाम कर दिया था..


शरजील इमाम ने कहा कि असम के लोग रेल की पटरी पर इतना मलबा डाल दे कि जिसको उठाने में ही एक महीना लग जाये और रास्ते भी रोक दो ताकि सेना का मूवमेंट रुक जाये...


मित्रो ये शरजील इमाम दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में चल रहे आंदोलन का प्रमुख है और इसने देश के खिलाफ किये जा रहे बहुत बड़े षड्यंत्र को उजागर कर दिया है..


शरजील इमाम जैसे नमक हरामो को ये देश अब और नमक नही खिला सकता, इनके जैसे गद्दारो को इस देश मे अब नमक मिलेगा तो सिर्फ जेल की सलाखों के पीछे....


अलीगढ के एसएसपी ने खुद शरजील के खिलाफ FIR दर्ज कराई है और बहुत जल्दी ये देशद्रोही अपना अंजाम देखेगा।


हम करे..राष्ट्र आराधन


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कल तीर्थ नगरी में मनाई जाएगी जगतगुरु आद्य भगवान शंकराचार्य जी की जयंती

तीर्थ नगरी हरिद्वार में शुक्रवार को मनाई जाएगी जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  श्री जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के कार्यालय मानव कल...