पाँच गोल्ड मैडल पर प्रहार

रुड़की में प्रहार बॉक्सिंग क्लब द्वारा खेल महाकुंभ हरिद्वार में 5 गोल्ड मेडल जीतने के पश्चात कल हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन ने जिला स्तरीय सलेक्शन में इस क्लब के 4 बच्चों का सलेक्शन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जोकि 6 से 9 जनवरी के बीच अल्मोड़ा में आयोजित की जाएंगी, के लिए हो गया है l रुड़की के लिए हर्ष का विषय है कि यहां के खिलाड़ी का सलेक्शन राज्य स्तरीय लेबल पर हो रहा है और आशा करते हैं वे अपने अच्छे प्रदर्शन के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने जाएंगे  और रुड़की शहर का नाम रोशन  करेंगे l प्रहार बॉक्सिंग क्लब जिस का संचालन किशन सिंह मेहर द्वारा किया जाता है , ने सरकार की तरफ से बिना किसी सहायता के रुड़की शहर का नाम रोशन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है हम सरकार से आशा करते हैं कि उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलें  , इसके लिए उनको सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद करेंl जिन बच्चों का सिलेक्शन हुआ है उनके नाम इस प्रकार है हनु प्रभाकर शिवम शर्मा अमित लाल एवं दिव्यांश चौधरी


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरादत जोशी ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 29अप्रैल प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रेस को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता...