स्वामी जगदीश मुनि

 


 


 


 


राम मंदिरआंदोलन में स्वामी जगदीश मुनि की भूमिका को सदैव किया जाता रहेगा याद :-राम मुनि



    राम  जन्मभूमि के आंदोलन की शुरुआत से ही स्वामी जगदीश मुनि सक्रिय रूप से आंदोलन से जुड़े संत मंडल आश्रम के वर्तमान परमाध्यक्ष एवं स्वामी जगदीश मुनि के शिष्य स्वामी राम मुनि ने बताया कि विहिप के आह्वान पर
ताला खोलो, आंदोलन,शिला पूजन, रथ यात्रा जैस आंदोलनो में संत मंडल आश्रम हरिद्वार में राम जन्मभूमि आंदोलन का केंद्र रहा। स्वामी राम मुनि ने रामजन्म भूमि विवाद कासर्वमाननीय हल निकलने पर  संतोष प्रकट करते हुए कहा कि यह सत्य की जीत है जिसमें दोनों पक्षों की सहमति स्वागतम योग्य हैं


 


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...