शिक्षा से ही मिटेगा अज्ञान का अंधेरा

शिक्षा से ही मिटेगा अज्ञान का अंधेरा :-नूपुर वर्मा 


 



स्वामी विवेकानन्द एकेडमी के बच्चों को समाजसेवीयो ने प्रदान की स्कूल डरेश कोट
हरिद्वार 7 नवम्बर  प्रगत भारत संस्था के शिक्षा प्रकल्प स्वामी विवेकानन्द एकेडमी के बच्चों को रूडकी नगर निगम की एम एन ए नूपुर वर्मा की अगुवाई में समाजसेवीयो ने स्कूल डरेस के कोट प्रदान किये।  ग्राम कांगडी स्थिति स्कूल में वरिष्ठ समाजसेवी विमल कुमार के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नरेश मनचंदा, संजय खुराना, देवेंद्र मनचंदा, राजन आनंद आदि ने बच्चों को स्कूल की डरेस, कोट आदि उपहार स्वरूप भेंट किये ।इस अवसर पर रूडकी नगर निगम की एम एन ए नूपुर वर्मा ने कहा कि शिक्षा से ही अज्ञान का अंधेरा मिटेगा और प्रगत भारत संस्था ये काम बड़ी निष्ठा के साथ कर रही हैं। संस्था के अध्यक्ष सुदीप बनर्जी, कमलेश कांडपाल, गोपाल रतूडी ने सहयोगीयो का स्वागत किया। राजन आनन्द, विजय अदलखा, आर पी अग्रवाल, यशपाल अरोडा, आशीष बंसल, भारत गुलाठी, निधि कुमार आदि ने इस कार्य में सहयोग प्रदान किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

आचार्य नितिन शुक्ला के संयोजन में प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव

हरिद्वार 27 अगस्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर श्री रामलीला भवन कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष...