पद्म श्री संतोष यादव ने की छट पूजा

एवरेस्ट विजेता पद्म श्री संतोष यादव ने गंगा तट पर की सूर्य उपासना 
एवरेस्ट को दो बार  फतह करने वाली पद्मश्री संतोष यादव ने परिवार सहित त्रिपुरा योग आश्रम कनखल में छठ पूजा का आयोजन किया जिसमें उन के परिजन और निकट के मित्र शामिल हुऐ। देश में साहसिक यात्राओ, पर्यावरण सुरक्षा और सात्विक जीवन जीने के लिए प्रेरित करने वाली संतोष यादव नेे त्रिपुरा योग आश्रम के शुभ चिंतक स्वामी नरसिह गिरि महाराज के सानिध्य में सूूर्यभगवान की उपासना की  उन्होने कहा कि सूूूर्य पूजा वैदिक परम्परा हैं जो वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित हैं, उन्हों ने बताया कि देश में साहसिक यात्राओ और खेलो की अपार सम्भावनाऐ हैं आवश्यकता है प्रतिभाओ को अवसर और प्रोत्साहन देने की पद्मश्री संतोष यादव ने सरल और सात्विक जीवन को आध्यात्म का प्रथम सोपान बताते हुए विलासपूर्ण जीवन से दूरी बनाने का समाज से अहवााहन किया ।इस अवसर आचार्य चिंंतामणि, जर्मनी से आई सुुुसैन,मारिया,समाजसेवी संजय वर्मा सहित श्रद्धालु जन उपस्थिति रहे। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

आचार्य नितिन शुक्ला के संयोजन में प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव

हरिद्वार 27 अगस्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर श्री रामलीला भवन कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष...