नेहा सक्सैना ने किया हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन

*नेहा सक्सेना ने उत्तराखण्ड का नाम किया रोशन*             हरिद्वार । आवास  विकास हरिद्वार निवासी श्रीमती नेहा सक्सेना ने प्राइड ऑफ इंडिया (PRIDE OF INDIA) सौंदर्य प्रतियोगिता में रनर उप रह कर उत्तराखण्ड का मान तो बढ़ाया ही है, वहीं हरिद्वार वालों के लिए गर्व की बात भी है। यह सौंदर्य प्रतियोगिता नई दिल्ली में पश्चिम विहार स्थित होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित की गई थी। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में पूरे भारत से 50 खूबसूरत महिलाओं ने भाग लिया था। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में रनर उप रहने पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री भाग्य श्री ने श्री मती नेहा सक्सेना को ताज पहना का सम्मानित किया।भारत विकास परिषद के जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि यह पंचपुरी शाखा के लिए बहुत ही सम्मान की बात है कि श्री मती नेहा सक्सेना संगठन सचिव मोनू सक्सेना की धर्म पत्नी हैं। नेहा सक्सेना की यह कामयाबी हरिद्वार की महिलाओं और युवतियों को किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगी।शाखा के अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि श्रीमती नेहा सक्सेना को उनकी इस शानदार कामयाबी के लिए शीघ्र ही उनको सम्मानित भी किया जाएगा।

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परीक्षा परिषद के सचिव डॉ. वाजश्रवा आर्य जी, श्री हरिसिंह त्यागी इण्टर कॉलेज सिसौना के प्रधानाचार्य डॉ संजय कुमार त्यागी, गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर के उप आचार्य डॉक्टर सुशील कुमार त्यागी जी एवं भारतीय कन्या सुरक्षा में सन्यास लादूपुरा हीमपुर दीपा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के सशक्त समाजसेवी श्री जोगेंद्र चिकारा जी तथा श्री अजीत आरोग्य जी ने अपने अपने विचार साझा किया। बैठक में भारतीय कन्याओं की सुरक्षा से संबंधित कई तथ्य उजागर हुए साथ ही बालकों के संस्कारों से संबंधित विषयों को भी रखा गया। महत्वपूर्ण है कि बालक बालिकाओं के प्रारंभिक जीवन काल में दिनचर्या, पठन-पाठन, व्यवहारिक शिक्षा, आचरण शिक्षा, सदाचार पर विशेष बल देने के लिए पाठ्य पुस्तक के निर्माण का संकल्प लिया गया। भारतीय कन्या सुरक्षा न्यास द्वारा डॉ. वाजश्रवा आर्य, डॉ सुशील कुमार त्यागी एवं डॉ. विजय कुमार त्यागी को स्मृति चिह्न द्वारा सम्मानित किया गया।

Featured Post

आचार्य नितिन शुक्ला के संयोजन में प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव

हरिद्वार 27 अगस्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर श्री रामलीला भवन कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष...