डॉ नरेश चौधरी का वैश्य बंधु समाज ने किया अभिनंदन




*डा0 नरेश चौधरी को श्री वैश्य बन्धु समाज ने कोरोना वारियर से सम्मानित किया।*

हरिद्वार 23 नवंबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन साइट पर श्री वैश्य बन्धु समाज के पदाधिकारियों ने कोरोना काल के प्रथम दिन से ही समर्पित भावना से उत्कृष्ट कार्य करने के लिये ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष/रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी को विशेष रूप से पगडी पहनाकर एवं प्रतीक चिहन देकर सम्मानित किया। श्री वैश्य बन्धु समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल कीे प्रथम एवं द्वितीय लहर में खतरों के बीच रहकर जनसमाज को कोविड-19 से बचाव करनेे एवं कोविड-19 महाटीकाकरण अभियान मेें जो समर्पित भावना से डा0 नरेश चौधरी द्वारा उत्कृष्ट कार्य किये गये हैं वह अतुल्यनीय है जिनके लिये डा0 नरेश चौधरी की सम्पूर्ण जनसमाज में विशेष रूप से सराहना हो रही है। इसी क्रम में आज श्री वैश्य बन्धु समाज डा0 नरेश चौधरी को कोरोना वारियर से सम्मानित कर रहा है। श्री वैश्य बन्धु समाज के पदाधिकारियों में विनित अग्रवाल (अध्यक्ष),आशु गुप्ता (महामंत्री), जय भगवान गुप्ता (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), माध्यमिक मित्तल (संगठन मत्री), आशीष गुप्ता एवं अजय अग्रवाल (प्रचार मंत्री) आदि ने डा0 नरेश चौधरी को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि वैश्य बन्धु समाज ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्यों के लिये कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित करने के लिये डा0 नरेश चौधरी का नाम सर्वसम्मति से चुना गया जिसके लिये डा0 चौधरी वास्तव में सच्चे हकदार हैं। डा0 नरेश चौधरी ने श्री वैश्व बन्धु समाज के सभी पदाधिकारियों एवं वैश्व बन्धु समाज को धन्यवाद देते हुए कहा कि ’’इस प्रकार का सम्मान जब कोई जन समाज करता है तो उससे सम्मानित होने वाले व्यक्तित्व की समाज में और अधिक गरिमा बढती है तथा सम्मानित होने वाले व्यक्ति विशेष को और अधिक मेहनत करने के लिये प्रेरणा मिलती है साथ ही साथ अन्य सामाजिक कार्य करने वाले व्यक्तियों में भी प्रतिस्पर्धा होती है कि भविष्य में उन्हें भी जनसमाज द्वारा सम्मान मिलने का गौरव प्राप्त होगा और कोविड- 19 जैसी आपदाओं में अधिक से अधिक समर्पण भावना से सेवा करने के लिये तत्पर रहेंगें।’’ ज्ञात हो कि डा0 नरेश चौधरी को कोविड-19 महामारी में उत्कृष्ट कार्यों के लिये उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों, अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं, संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी विशेष रूप से सम्मानित किया जा चुका है साथ ही साथ पूर्व में भी महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्रियों द्वारा भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया है।

संजय चोपड़ा ने दी नगर निगम हरिद्वार के घेराव की चेतावनी

 *हरिद्वार 23 नवंबर,( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )


रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने पूर्व के प्रस्तावित उत्तरी हरिद्वार के तीन वेंडिंग जोन जिसमें लाल माता मंदिर, पुराना आरटीओ चौक, सप्त ऋषि, पवन धाम, पिंजरापोल अमुक स्थानों में विकसित किए जाने वाले वेंडिंग जोन टेंडर प्रक्रिया नगर निगम द्वारा 2 माह बीत जाने के उपरांत भी समय से पुरा ना किए जाने पर अपना रोष प्रकट करते हुए लघु व्यापारियों ने प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन प्रांगण में बैठक का आयोजन किया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने शिरकत की, बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ लालचंद गुप्ता ने की, संचालन लघु व्यापारी नेता राजेंद्र पाल ने किया। बैठक में तय किया गया नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व की फेरी समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार 1 सप्ताह के भीतर यदि नगर निगम प्रशासन द्वारा टेंडर प्रक्रिया व सर्वे पंजीकरण उत्तरी हरिद्वार के तीन वेंडिंग जोन की स्ट्रीट वेंडर्स की आवेदन प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया तो निगम आयुक्त के कार्यालय का घेराव किया जाएगा।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति बैठक के निर्णय के अनुसार उत्तरी हरिद्वार के चयनित तीन वेंडिंग जोन की टेंडर प्रक्रिया 2 माह का समय बीत जाने के उपरांत भी पूर्ण नही किया गया है जोकि प्रस्तावित वेंडिंग जोन के लघु व्यापारियों के साथ अन्यायपूर्ण प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कुछ ही दिनों में उत्तराखंड में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावनाएं बन हुई है, ऐसे में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की प्रक्रिया पर प्रभाव पड़ेगा और लघु व्यापारियों के स्वरोजगार संरक्षित नही हो पाएंगे जोकि नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने यह भी कहा रोड़ी बेलवाला स्थित पिंक वेंडिंग जोन जोकि प्रथम चरण में सौ महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लिए विकसित किया जाना है जिसमें प्रथम चरण में 53 महिलाओं की सूची जारी की जा चुकी है और अग्रिम 27 महिला स्ट्रीट वेंडर्स की सूची प्रशासन द्वारा जारी ना किए जाने से योजना को क्रियान्वित करने में समय की बर्बादी के साथ विलंब हो रहा है जोकि न्याय संगत नहीं है।


लघु व्यापारियों की बैठक में सम्मलित हुए लघु व्यापारी नेता मनोज मंडल, दिलीप गुप्ता, शिव कुमार, अशीष शर्मा, अशोक कुमार, गौरव मित्तल, मनोज कुमार, अनूप सिंह, सचिन राजपूत, विजयपाल गुप्ता, राधेश्याम, प्रभात चौधरी, प्रेमपाल सिंह, शिवकुमार, नीतीश अग्रवाल, दारा सिंह, यामीन अंसारी, अब्दुल मलिक, नईम सलमानी, आशा देवी, सुमन गुप्ता, सुनीता चौहान, मंजू पाल, पुष्पा दास, आशा  कश्यप, सुमित्रा देवी आदि प्रमुख रूप से सभी पदाधिकारी शामिल रहे।

एस एम जे एन पीजी कॉलेज में युवा छात्र छात्राओं को बनवाया गया वोटर


हमारे युवा मतदाता हैं लोकतांत्रिक उर्जा का प्राण: डाॅ. बत्रा

काॅलेज में किया गया नये मतदाताओं का फोटो पहचान पत्रा बनवाने हेतु प्रारुप-6 का वितरण

नये मतदाता छात्र-छात्राओं हेतु काॅलेज में चलाया गया आँन लाईन ड्राईव

हरिद्वार 23 नवम्बर,( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार  )



एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चलाये जा रहे निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने के अभियान के अन्तर्गत काॅलेज के 102 छात्र-छात्राओं ने कैम्पस ब्राॅड अम्बेसडर विनय थपलियाल के निर्देशन में नये मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु आॅफलाईन व आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन व उसकी प्रक्रिया समझी। 

इस अवसर पर काॅलेज के कैम्पस ब्राॅड अम्बेसडर विनय थपलियाल ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आज महाविद्यालय में 102 छात्र-छात्राओं ने नये मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु, प्रारुप-6 वितरित किये। छात्र-छात्राओं को आॅनलाईन पफोटो पहचान पत्रा बनाने की प्रक्रिया बी.एससी प्रथम वर्ष के काॅलेज छात्र अम्बेसडर विशाल बंसल के द्वारा समझायी गयी। 

इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक उर्जा का प्राण हमारे युवा मतदाता हैं और एक निष्पक्ष एवं भयविहीन चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए हमारे युवा मतदाता ही नेतृत्व की स्थिति में रहेगा। उन्होंने अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं विशेषकर नये मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया।  

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने नये मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में फोटो पहचान पत्र बनवाने के लिए आह्वान किया। इसके लिए उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन की भूरि-भूरि प्रंशसा की। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. निविन्धया शर्मा, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, अंकित अग्रवाल डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज ने किया कन्या के विवाह के लिए सहयोग

 रुड़की 21 नवंबर (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की) भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज  संगठन के संस्थापक एवं जिला अध्यक्ष श्री अरुण सैनी जी तथा संगठन के अन्य पदाधिकारियों के द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए एक परिवार को  महात्मा  ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की तस्वीर के साथ कन्यादान राशि प्रदान की गई जिसकी सैनी समाज में प्रशंसा हो रही है सैनी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय सैनी ने बताया कि हमारे संगठन के द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य जन जागरूकता तथा कन्या विवाह जैसे


सामाजिक कार्यों में सहयोग दिया जाता है इससे पूर्व भी सैनी समाज की आगे बढ़ती हुई प्रतिभाओं को सम्मानित करने एवं प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किए जाते रहे हैं। जिसमें सैनी समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया और उन्हें प्रोत्साहन राशि  भी गई। इसी श्रंखला में आज समाज के एक परिवार को बेटी के विवाह के लिए आर्थिक सहायता एवं महात्मा ज्योतिबा फूले और सावित्रीबाई फुले का चित्र भेंट किया गया।कार्यक्रम में  श्री राजीव सैनी जी (जिला महासचिव) श्री मनीष सैनी जी (कोषाध्यक्ष) श्री अनूप सैनी जी (जिला उपाध्यक्ष) श्री आर्यन सैनी (ग्राम अध्यक्ष) श्री  बिमलप्रसाद सैनी जी आदि उपस्थित रहे

कनखल स्थित अस्थि प्रवाह घाट सती घाट का हो जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण :- भक्त दुर्गादास


 कनखल स्थित अस्थि प्रवाह सती घाट का हो जीर्णोद्धार एवं सौंदर्य करण
  खड़खडी श्मशान घाट पर स्टील गार्डर पुल निर्माण की घोषणा का किया स्वागत

हरिद्वार, 22 नवम्बर। (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था पूज्य माता लाल देवी मंदिर वैष्णो देवी गुफा के संचालक भक्त दुर्गादास ने प्रदेश सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से खड़खड़ी श्मशान घाट को हाईवे को स्टील गार्डर पुल के माध्यम से जोड़ने की घोषणा का स्वागत किया है।

भक्त दुर्गादास ने कहा कि खड़खड़ी स्थित श्मशान घाट पर उत्तराखण्ड ही नहीं अपितु आस-पास के अन्य प्रदेशों से भी अपने मृत परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए आते हैं। खड़खड़ी श्मशान घाट वर्तमान में घनी आबादी के बीच स्थित होने के चलते श्मशान घाट तक पहंुचने के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही नहीं शहीद सैनिक अथवा वीआईपी के अंतिम संस्कार में भीड़ होने के चलते श्मशान घाट मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इन सभी परेशानियों से निजात दिलाने में स्टील गार्डर पुल उपयोगी साबित होगा। 

भक्त दुर्गादास ने कहा कि इसी प्रकार कनखल स्थित सती घाट पर देश-विदेश से प्रतिदिन हजारों लोग अपने दिवंगत परिजनों के अस्थि प्रवाह हेतु आते हैं। जहां मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्थि प्रवाह स्थल तक अत्यन्त संकरा मार्ग, टूटी-फूटी सड़क, अस्त-व्यस्त नालियां, शौचालय-मूत्रालय का अभाव दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवारों की परेशानी को बढ़ाने का काम करती है, इससे जहां हिन्दू संस्कृति व आस्था पर ठेस लगती है तो वहीं तीर्थनगरी की छवि भी आगन्तुकों के समक्ष खराब होती है।

भक्त दुर्गादास ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ऐसे में विशेष कार्य योजना बनाकर सती घाट का जीर्णोद्धार किया जाना अत्यन्त आवश्यक है जिससे लाखों हिन्दुओं की भावनाओं का सम्मान सुरक्षित रह सके।

सक्षम किए उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

देहरादून 21 नवंबर  ( अनंत प्रकाश मेहरा प्रांत प्रचार प्रमुख) सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने सक्षम के देहरादून महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र मुंडेपी के साथ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से दिव्यांगजनों की सात सूत्रीय मांगों के समाधान को लेकर मुलाकात की  और अनुरोध किया गया कि 3 दिसम्बर या उससे पूर्व दिव्यांगों के हित में सक्षम के द्वारा पूर्व में की गई सात सूत्रीय मांगो के संबंध में संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड सरकार मांगों के सम्बन्ध में स्वीकृति की घोषणा करें। सक्षम के उत्तराखंड प्रांत प्रमुख ललित पंत ने बताया कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ वार्ता*सकारात्मक रही। मुख्य मंत्री से आदरणीय प्रान्त* *प्रचारक श्री युद्धवीर जी भाई साहब एवम् पार्टी संगठन मंत्री आदरणीय श्री अजेय जी ने भी मांगे हल किये जाने के संबंध में वार्ता की है ।



ललित पंत ने उनका सक्षम की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया और उम्मीद जताई की 3 दिसम्बर दिव्यांगता दिवस पर सरकार द्वारा मांगे पूरे किये जाने की आशा है।

झूठ का पुलिंदा है केजरीवाल की घोषणा




झूठी घोषणाएं और तुष्टीकरण करने वाले केजरीवाल पर नहीं जनता का भरोसा :- कौशिक


देहरादून 21 नवम्बर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल ने हमेशा ही देश विरोधी तत्वों के सुर में सुर मिलाने और तुष्टीकरण की राजनीति की है और अब चुनाव से ठीक पहले वह उत्तराखंड में जिस तरह घोषणाएं कर रहे हैं उसका उनको कोई लाभ नहीं होने वाला है,क्योंकि वह विश्वास खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज आध्यात्मिक तीर्थ की बात करने वाले केजरीवाल हमेशा राम मंदिर के विरोधियों के सुर में सुर मिलाते रहे हैं। अचानक उनका सनातन में आस्था और भक्ति में विश्वास का जाग्रित होना चुनावी महत्वाकांक्षा से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि सैन्य बहुल उतराखंड के लोग उनके सर्जिकलस्ट्राइक में सुबूत माँगने और देश द्रोहियो की पैरोकारी करने से भी व्यथित हैं। कोरोना काल में भी वह उत्तराखंड के कोटे के ऑक्सीजन सिलेण्ड़र और जरुरी दवाओ के कोटे को भी कालाबाजारी के लिए डंप कर चुके हैं और अदालत को भी गुमराह कर चुके हैं। केजरीवाल के अस्पतालों को लेकर झूठे दावो की पोल कोरोना के समय खुल चुकी हैं। पराली को लेकर घोटाला भी सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि पहले केजरीवाल को दिल्ली की स्तिथी को व्यवस्थित करना चाहिए,क्योंकि दिल्ली बरसात में पानी का कटोरा बन जाता है और अब प्रदूषण के चलते वहां पर सांस लेना मुश्किल हो गया है। झूठी और झान्सा देने की राजनीति अधिक समय तक नहीं चल सकती,क्योंकि केजरीवाल जनता का विश्वास खो चुके हैं। अस्तित्व की तलाश में वह अब लगातार घोषणाएं कर रहे हैं जिनका कोई अर्थ नहीं है और न ही लोगो को उन पर विश्वास है।

ईमैक और गंगा विचार मंच ने युवाओं को किया जागरूक



 हरिद्वार 21 नवंबर( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) रविवार को इमैक की युवा टीम फिर पहुंची नमामि गंगे घाट। गंगा विचार मंच के सहयोग से आज के कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चो को माँ गंगा के प्रति जागरूक करना एवं उचित जीवन जीने के प्रति प्रेरित करना रहा।

गंगा किनारे रहने वाले निर्धन बच्चो ने अपनी रुचियों को प्रस्तुत किया और बढ़ चड़कर हिस्सा लिया। पिछले सप्ताह जो कार्य दिए गए थे उनकी समीक्षा की गई।

स्वाति उपाध्याय ने बच्चो को मा गंगा से प्रेम करना सिखाया और साथ ही गंगा जी को स्वच्छ सुंदर रखने के लिए प्रेरित किया तथा उनको अन्य लोगों को भी गंगा के प्रति जागरूक करने की प्रेरणा दी।

आयुष डंगवाल ने बच्चों को कागज एवं पुराने अखबार के माध्यम से गुलदस्ता बनाना सिखाया जिससे  उनके जीवन में आर्थिक रूप से मदद मिल सके और वे भिक्षा नहीं बल्कि सही मार्ग पर चल के देश की प्रति भावना के साथ जिम्मेदार नागरिक बन सके।

वैष्णवी झा ने बच्चो को डांस सिखाया और उन्हें व्यवस्थित जीवन के लिए प्रेरित किया।

आस्था गोयल ने बच्चो को कागज के रंग बिरंगे फूल बनाना सिखाया।

इमैक ने बालदिवस से इस मुहिम की शुरुआत की है जिसमे गंगा किनारे रहने वाले बच्चों को ज्ञान के साथ साथ मस्ती की पाठशाला भी दी जाएगी।

eMACH के युवा सदस्यों द्वारा कार्यक्रम के अंत में बच्चो को टॉफियां बांटी गई और सबने मिलकर एक सफाई अभियान भी चलाया।

कार्यक्रम में युवा सदस्यों गार्गी अनेजा, आशु वर्मा, आस्था गोयल,  कुनाल , राघव, गौरी आदि ने भी अपना सहयोग किया।

बाबा हरिदास धाम में शुरू हुआ धर्म जागरण समन्वय उत्तराखंड का प्रशिक्षण वर्ग

 हरिद्वार में शुरू हुआ धर्म जागरण समन्वय उत्तराखंड प्रदेश का प्रशिक्षण वर्ग 

हरिद्वार 20 नवंबर( अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )




भूपतवाला मैं  ऋषिकेश रोड स्थिति बाबा हरिदास  धाम मे  धर्म जागरण समन्वय उत्तराखंड प्रदेश का प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हुआ । जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने की इस प्रशिक्षण वर्ग में धर्म जागरण समन्वय के केंद्रीय अधिकारी संघ के वरिष्ठ प्रचारक  श्याम जी भाई साहब उपस्थित रहे। अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र में  अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज  द्वारा प्रदेश में हो रहे  धर्मांतरण  को रोकने व धर्म संस्कृति का कार्य संपूर्ण देश में मजबूती से फैलाने को कहा  उन्होने  कहा कि धर्म जागरण कार्य संतो द्वारा अखाड़ों द्वारा प्राचीन समय से ही किया जा रहा  है।  प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र में बाबा हठयोगी दिगंबर महाराज ने हिंदू परिवारों में  जातिगत भेदभाव को खत्म कर मिलकर साथ चल कर धर्म जागरण का कार्य करने और उसे मजबूती प्रदान करने के लिए बिगुल बजाते हुए कहा कि उत्तराखंड से ही धर्म जागरण का कार्य प्रारंभ हुआ है उत्तराखंड में धर्मांतरण बंद हो और घर वापसी का कार्य तेजी से बढ़ाने का कार्य होना चाहिए धर्म जागरण समन्वय उत्तराखंड के क्षेत्र प्रमुख ईश्वर दयाल जी ने और उत्तराखंड प्रांत प्रमुख श्री ऋतुराज जी के साथ संपूर्ण प्रांतीय जिला व प्रांतीय स्तर के कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में प्रतिभाग कर रहे हैं । प्रशिक्षण वर्ग में व्यवस्था में डॉ प्रदीप कुमार डॉ राहुल ,डॉ रामकुमार ,प्रशांत, इंद्रेश आदि ने सहयोग प्रदान किया कल प्रशिक्षण वर्ग का समापन होगा।

डॉ नरेश चौधरी के संयोजन में आयोजिय किया गया जंबो वैक्सीनेशन

 हरिद्वार  20 नवंबर ( विरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) *कोविड-19 ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन सेन्टर के साथ-साथ हरकी पौडी, रेलवे स्टेशन पर भी सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को इण्डियन रेडक्रास द्वारा कोविड-19    वैक्सीन  की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने का अभियान लगातार जारी।*

जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं मुख्य


चिकित्साधिकारी डा0 कुमार खगेन्द्र सिंह के निर्देशन तथा रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार के ऋषिकुल जम्बों वैक्सीनेशन सेन्टर पर कोविड-19 वैक्सीन सभी लाभार्थियों को कोविसिल्ड एवं को-वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज युद्धस्तर पर लगाई जा रही है, जिसमे अभी भी रोजाना लगभग 400 लाभार्थी वैक्सीन की डोज लगवाकर लाभ उठा रहे है। साथ ही साथ ऋषिकुल जम्बों वैक्सीनेशन के अन्तर्गत ही हरकी पौडी एवं रेलवे स्टेशन पर भी रेडक्रास स्वयं सेवको द्वारा कोविड-19 वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है, जिसका लाभ हरिद्वार के नागरिकों के साथ-साथ यात्रियों को भी मिल रहा है। जिसके लिये सभी यात्री रेडक्रास के साथ-साथ जिला प्रशासन की भी सराहना कर रहे है। ऋषिकुल जम्बों वैक्सीनेशन सेन्टर पर सभी लाभार्थियों को कोविड-19 गाईड लाईन का पालन करने के लिये प्रेेरित करने के उपरान्त ही वैक्सीन लगवाकर, उनको जनसमाज को जागरूक करने के लिये भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। डा0 नरेश चौधरी की इस पहल की भी सम्पूर्ण जनसमाज में विशेष सराहना हो रही है। माननीय प्रधान मंत्री जी के संदेश ‘‘सफाई भी, दवाई भी एवं कडाई भी‘‘ का पालन कराने के लिये भी सभी लाभार्थियों में विशेषरूप से जागृति फैलाई जा रही है साथ ही साथ ’’यदि कोविड से रखना है दूरी तो मास्क, दो गज दूरी एवं कोविड की दोनों डोज है जरूरी’’ आदि स्लोगन से लाभार्थियों को प्रेरित किया जा रहा है कि जिससे वे समाज में जाकर जनसमाज को कोविड -19 गाइडलाइन पालन करने एवं कोविड-19 वैक्सीन समय से लगाने के लिये जागरूक कर सके। आज जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 एच0डी0शाक्य ने ऋषिकुल वैक्सीनेशन जम्बों साइट का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा डा0 नरेश चौधरी एवं उनकी सम्पूर्ण टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऋषिकुल जम्बो साइट की उत्कृष्ट  व्यवस्था उत्तराखंड में एक माडल के रूप में है जिसकी नीति आयोग की टीम ने भी विशेष सराहना की है। डा0 एच0डी0 शाक्य ने अवगत कराया कि ऋषिकुल वैक्सीनेशन साइट पर अब भी वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों में उत्सुक्ता रहती है कि जिसकी भी वैक्सीन की डोज लगनी होती है वह प्रथम दृष्टया ऋषिकुल वैक्सीनेशन साइट पर ही आना पसंद करता है क्योंकि उक्त साइट पर हर समय डा0 नरेश चौधरी स्वयं अपनी टीम के साथ जनसमाज की सेवा करने के लिये तत्पर रहते हैं जिसके लिये उनकी सम्पूर्ण जनसमाज विशेष सराहना कर रहा है। डा0 शाक्य ने यह भी अवगत कराया कि जिन लाभार्थियों ने वैक्सीन की प्रथम डोज देर से लगवायी थी उन सभी लाभार्थियों की द्वितीय डोज लगवाने की संख्या ज्यादा है जबकि प्रथम डोज वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या बहुत ही कम है और जल्द ही हम द्वितीय डोज में भी वैक्सीनेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे। वैक्सीनेशन टीम में डा0 आराधना रावत, डा0 भावना जोशी, डा0 उर्मिला पाण्डेय, डा0 गणेश, डा0 राहुल, डा0 गुड्डुु, डा0 दीपक, डा0 अजय भूषण, सतेन्द्र सिंह नेगी आदि ने सक्रिय सहभागिता की

गायत्री विद्यापीठ के रोहित यादव का हुआ खेलो इंडिया में चयन

 गायत्री विद्यापीठ के छात्र का खेलो इंडिया में चयन


हरिद्वार २० नवंबर। (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )


गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज के कक्षा ग्यारह के छात्र रोहित यादव का भारत सरकार के खेलो इंडिया में चयन हो गया है। रोहित का चयन राष्ट्रीयता प्रतियोगिता भुवनेश्वर, ओडिशा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। रबर ब्वाय के नाम से जाने जाने वाला रोहित को योग के तीन सौ से अधिक आसन करने में महारथ हासिल है। वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक पदक अपने नाम कर चुके हैं। भारत सरकार के खेलो इंडिया में चयन होने पर गायत्री विद्यापीठ के अभिभावकद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपना शुभाशीष दिया है। 

गायत्री विद्यापीठ के व्यवस्था मण्डल की प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या ने कहा कि रोहित का योग के लिए भारत सरकार के खेलो इंडिया में चयन होना गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज के साथ ही हरिद्वार के लिए गौरव की बात है। गायत्री विद्यापीठ में विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ चलाये जा रहे अन्य प्रशिक्षण का ही परिणाम है कि यहाँ के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहरा रहे हैं। रोहित चार वर्ष की उम्र से ही अपने पिता शांतिकुंज कार्यकर्त्ता श्री रविन्द्र यादव से प्रशिक्षण ले रहे हैं।

विगत दिनों ओडिशा में देश भर के युवाओं के लिए खेलो इंडिया में चयन हेतु विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इसमें उत्तराखण्ड राज्य की ओर से योग के क्षेत्र में गायत्री विद्यापीठ के रोहित ने प्रतिभाग किया था। व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा सहित शांतिकुंज एवं विद्यापीठ परिवार ने भी बधाई दी।

सक्षम हरिद्वार में दिसंबर माह में करेगा विशाल दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन दिव्यांगों को वितरित किए जाएंगे सहायक उपकरण :- ललित पंत

 🚩🙏 *सक्षम उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित पंत जी द्वारा लिए गए अनेक सराहनीय निर्णय* 🙏🚩


 * आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज  से लिया मार्गदर्शन और आशीर्वाद*

 

🌹 *सक्षम उत्तराखंड  दिसंबर माह में दिव्यांगों को वितरित करेगा सहायक उपकरण* 🌹


हरिद्वार/ हल्द्वानी 20 नवंबर( भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी )


उत्तराखंड सक्षम प्रांत *अध्यक्ष श्री ललित पंत जी* आजकल अपने प्रवास कार्यक्रम के तहत 16 और 17 नवंबर को हरिद्वार जिले के विभिन्न *विधानसभा एवं ब्लॉकों* का भ्रमण कर वहां के दिव्यांगों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेकर अनेक सराहनीय कार्य करने में लगे हुए हैं । 

सक्षम उत्तराखंड के प्रांत अध्यक्ष ललित पन्तजी* ने अपने 16 नवंबर के भ्रमण के दौरान जहां एक और हरिद्वार जिले के सक्षम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की वही  दूसरी ओर *बी एच ई एल हरिद्वार* में जाकर *टिहरी विस्थापितों* के साथ साथ  क्षेत्र में दिव्यांगों और असहाय व्यक्तियों के लिए काम करने वाले *सामाजिक कार्यकर्ताओं* के साथ भी मुलाकात की । *श्री ललित पन्तजी* ने सक्षम जिला हरिद्वार के अध्यक्ष *श्री जगदीश लाल पाहवा जी* के साथ बैठकर हरिद्वार में दिसंबर माह में दिव्यांगों को *सहायक उपकरण* वितरित करने पर विस्तृत चर्चा भी की। उन्होंने बताया कि यह सहायक उपकरण *एन आई वी एच देहरादून* के सहयोग से आवश्यकता अनुसार *व्हीलचेयर , ट्राई साइकिल , बैसाखी , स्टिक* आदि क्षेत्र के सभी पात्र दिव्यांगों को वितरित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के  श्री ललित पंत जी की विस्तृत चर्चा *एन आई वी एच के निदेशक श्री हिमांशु दास जी* से हो चुकी है । इस सहायक उपकरण वितरण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के सभी दिव्यांगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराना रहेगा । श्री पंत जी ने बताया कि माह दिसंबर में ही *प्रांत युवा प्रमुख श्री प्रदीप सैनी* के नेतृत्व में हरिद्वार में एक विशाल *युवा सम्मेलन* कार्यक्रम भी किया जाएगा। जिसमें मुख्य रुप से हरिद्वार जिले में *महिला सशक्तिकरण* पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस सम्मेलन में सक्षम महिला कार्यकर्ताओं को साथ लेकर महिला शक्ति को *दिव्यांगों एवं असहाय* लोगों की सेवा के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अपने 17 नवंबर के भ्रमण कार्यक्रम में *श्री ललित पंत जी ने लक्सर ब्लॉक एवं खानपुर विधानसभा* क्षेत्रों में जाकर वहां के दिव्यांगों  एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से एक शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर *श्री पन्तजी* ने दिव्यांग कार्यकर्ता *श्री अरुण कुमार चौधरी* जी के घर जाकर उनकी *माताजी* का हाल-चाल भी जाना । *श्री ललित पन्तजी* ने बताया कि इससे पूर्व जो 6 सूत्रीय मांग पत्र *माननीय मुख्यमंत्री* महोदय को दिया गया था, उसमें एक और मांग क्षेत्र के *दिव्यांगों एवं श्री अरुण चौधरी* के अनुरोध पर और बढ़ाई गई जिसमें क्षेत्र के दिव्यांगों का कहना था कि, सभी दिव्यांग व्यक्तियों को गरीबी रेखा से नीचे का *खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड* दिया जाए। जिससे उनकी एक बहुत बड़ी खाद्यान्न की समस्या का निराकरण हो सके । *श्री ललित पन्त जी* ने उपस्थित सभी दिव्यांग जनों एवं कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वह 20 नवंबर को इस *सात सूत्रीय मांग पत्र* को लेकर पुनः *माननीय मुख्यमंत्री* महोदय से अवश्य ही मुलाकात करेंगे तथा उन्हें इन सात सूत्रीय मांग पत्र का *ज्ञापन* सौंपेंगे एवं उनसे निवेदन करेंगे कि इन सभी समस्याओं का समाधान *दिव्यांग दिवस* से पहले ही करने की कृपा करें । 


    अपने *हरिद्वार प्रवास* के दौरान प्रांत अध्यक्ष *श्री ललित पन्त जी* ने सक्षम के *राष्ट्रीय संरक्षक  महामंडलेश्वर आदरणीय श्री अवधेशानंद गिरी जी* से भी मुलाकात की। उन्होंने *श्री अवधेशानंद गिरी जी महाराज* के साथ सक्षम उत्तराखंड द्वारा दिव्यांग और असहाय लोगों के लिए किए गए कार्यों की जानकारी भी साझा की और सक्षम उत्तराखंड को और मजबूत बनाने और दिव्यांग हितों में काम करने के लिए उचित *मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद* भी प्राप्त किया। इस अवसर पर *सक्षम प्रान्त युवा प्रमुख श्री प्रदीप सैनी ,हरिद्वार सक्षम जिला अध्यक्ष श्री जगदीश लाल पाहवा ,नैनीताल सक्षम जिला महिला प्रमुख श्रीमती लता जोशी जी के साथ साथ सक्षम कार्यालय प्रमुख आकाश शुक्ला ,सक्षम कार्यकर्ता तिलक राज , रविन्द्र राघव, साधना राघव ,मोनिका जी, सुमन अस्थाना , रत्ना कुशवाहा* सहित अनेक सक्षम *कार्यकर्ता एवं  दायित्व धारी* भी मौजूद रहे। 

 इसी *प्रवास कार्यक्रम* तहत प्रांत *अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी* 18, 19 और 20 नवंबर को अपने *देहरादून प्रवास* पर हैं, जहां पर वह देहरादून जिले के *दिव्यांगों* की समस्याओं को लेकर आदरणीय *मुख्यमंत्री महोदय* से  मुलाकात करेंगे।

            

Featured Post

आचार्य नितिन शुक्ला के संयोजन में प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव

हरिद्वार 27 अगस्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर श्री रामलीला भवन कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष...