दिव्यांगों को मताधिकार के बारे में किया गया जागरूक


देहरादून 3 दिसंबर (आनंत प्रकाश मेहरा )




अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन के निर्देशों के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आज नगर निगम के टाउन हॉल में एक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में दिव्यांग जनों को मताधिकार के बारे में जागरूक किया गया तथा तमाम दिव्यांग जनों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी दिव्यांग जनों को किस प्रकार से आगे बढ़ना है किस प्रकार से  सक्षम हो सकते हैं इस पर विशेष चर्चा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं समस्त देहरादून जिले से विभिन्न दिव्यांग जनों ने अपनी अपनी उपस्थिति दी।

*श्रीमती सौजन्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुख्य अतिथि*


*श्रीमती नितिका खंडेलवाल मुख्य विकास अधिकारी अतिथि*


*श्रीमती हेमलता पांडे जिला समाज कल्याण अधिकारी आयोजन समन्वयक*


*कार्यक्रम संचालक अनंत प्रकाश मेहरा- जिला दिव्यांग पुनर्वास नोडल अधिकारी*

*श्री संदीप सिंह नेगी सहायक समाज कल्याण अधिकारी*


*निरुपमा सूद समन्वयक जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र*


*उमेश ग्रोवर अध्यक्ष उत्तराखंड मधुर संघ*

*विनय कुमार सैनी अध्यक्ष उत्तराखंड दिव्यांग अभिभावक एसोसिएशन*

*श्री राजपाल सिंह दृष्टिहीन उपाध्यक्ष सक्षम महानगर देहरादून*

*राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री भूपेंद्र त्रिपाठी मुख्य स्पीकर लोकपाल अधिकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अहमदाबाद गुजरात।*

*रिजवान अली अधिवक्ता दिव्यांगजन एक्टिविस्ट*


*दिव्यांगजन राज्य सम्मान प्राप्त करता।*


1.श्री राजेंद्र प्रसाद बेलवाल

2.सुश्री नीरजा गोयल


अन्य जिला स्तरीय दिव्यांगजन सम्मान प्राप्त कर्ता

1.श्रीमती सोमाना सेम्यूल

2.शालिनी श्रवण बाधित

3.श्रीमती अंबिका धस्माना-दिव्यांगजन

अभिभावक

4.मधु देवी दिव्यांग जन अभिभावक

5.आशा पटवाल दृष्टिहीन एवं मूकबधिर

6.उत्तराखंड ब्लाइन्ड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ब्लाइंड फुटबॉल टीम क्रमशः...

सोविंदर

मयंक जोशी

मोहम्मद मेराज

शिवम सिंह नेगी

मधुर

गंभीर

मुकुल कटिहार

मनीषा मूकबधिर

सुमितता नंन्दा

उपरोक्त दिव्यांगजन सम्मानित जनों को विभिन्न राज्य स्तरीय एवं जनपद स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी दिव्यांग जनों को मतदान के संबंध में जागरूक किया तथा सभी को मतदान हेतु पंजीकरण के लिए आह्वान किया।

मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल ने सभी दिव्यांग जनों को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस की बधाइयां देते हुए समाज में सशक्त बनने की ओर आह्वान किया।

मुख्य वक्ता रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अहमदाबाद गुजरात के लोकपाल अधिकारी एवं राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भूपेंद्र त्रिपाठी जी ने ऑनलाइन प्रस्तुति देते हुए दिव्यांग जनों को संघर्षशील बने रहने तथा निरंतर मौलिक अधिकारों को प्राप्त करने के अतिरिक्त समाज में स्वयं को सफलता के पथ पर अग्रसर होने के लिए दिशा दिखाई।

राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान से सेवानिवृत्त तथा सम दृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल के वर्तमान उपाध्यक्ष राजपाल सिंह जी ने दिव्यांगता के इस विशेष पर्व के बारे में जानकारी देते हुए दिव्यांग जनों को उनके आगामी चुनावों में मतदान का योगदान पर प्रकाश डाला।

अधिवक्ता तथा लतिका राय फाउंडेशन से पहुंचे वक्ता रिजवान अली ने दिव्यांग जनों को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए उनको आजादी एवं गुलामी पर प्रकाश डालते हुए भारत को विश्व गुरु बताया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे ने सभी अभिभावकों व पहुंचे दिव्यांग जनों को पूर्ण रूप से सशक्त बनने हेतु उनके अधिकारों को तथा उनके सर्वांगीण विकास को महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला दिव्यांग पुनर्वास अधिकारी व प्रांत प्रचार प्रमुख सक्षम अनंत प्रकाश मेहरा ने सभी दिव्यांग जनों के लिए जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों को बताया तो था समाज में दिव्यांग जनों का महत्वपूर्ण स्थान बताते हुए उनको व्यवसायिक प्रशिक्षण शैक्षिक तथा सर्वांगीण विकास हेतु आम समाज की महत्वपूर्ण भूमिका समावेशन में बताइए उन्होंने कहा सभी साधारण जन को चाहिए दिव्यांगजन हेतु समावेशन का वातावरण तैयार करें उनको हर दिशा में हर जगह में समावेशित करें तथा विभिन्न क्षेत्रों में दिव्यांग जनों को ज्यादा से ज्यादा अग्रसर करने पर ध्यान दें तभी हम दिव्यांग जनों को आगे बढ़ाने में सफल हो सकते हैं आज दिव्यांगजन विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है हमें उन को प्रोत्साहन देना चाहिए और उनको समावेशित कर आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने बताया जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र जिला देहरादून के समस्त 6 विकास खंडों में दिव्यांग जनों के लिए राज्य सरकार में केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पूर्ण लाभ दे रहा है किसी भी दिव्यांगजन को कोरोना के समय में घबराने की आवश्यकता ना हो उसके लिए प्रत्येक दिव्यांग अपना पंजीकरण जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर अवश्य कराएं।

निरुपमा सूद समन्वयक जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून एवं ने आज के इस विशेष कार्यक्रम के शीर्षक दिव्यांगजन महिलाओं का मौलिक अधिकार मताधिकार पर जानकारी देते हुए आह्वान किया ज्यादा से ज्यादा महिलाएं अपने मतों का सदुपयोग करें तथा अवश्य ही मतदान करें इस और ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाएं दिव्यांगजन महिलाएं समाज में एक विशेष सशक्त योगदान देने हेतु आगे आएं।

स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय हाई स्कूल में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों के साथ साथ सामान्य बच्चों को भी बांटे गए गर्म कपड़े

 विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर स्वामी  अजरानंद अंध विद्यालय ने दृष्टिहीन  छात्रों के साथ विद्यालय के सामान्य बच्चों को वितरित किएगर्म वस्त्र 



हरिद्वार 3 दिसंबर (वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार) विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर हरिद्वार के एक मात्र दृष्टिहीन दिव्यांगों के लिए समर्पित  स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय के पर माध्यक्ष  स्वामी स्वयंमानंद जी महाराज ने अजर धाम अंध विद्यालय हाई स्कूल में पढ़ने और निवास करने वाले 80 दृष्टिहीन छात्रों के साथ-साथ सामान्य 400 बच्चों को भी गर्म वस्त्र स्वेटर जुराब  आदि वितरित किए ।यहां यह बताते चले की  स्वामी अजरानंद विद्यालय हाई स्कूल उत्तराखंड का एक मात्र स्ववित्तपोषित विद्यालय है जहां पर नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों के साथ-साथ क्षेत्र के सामान्य बच्चे भी कक्षा 1 से लेकर 10 तक अध्ययन करते हैं उनके लिए दिव्यांग नेत्रहीन बच्चों की तरह ही निशुल्क शिक्षण व्यवस्था के साथ ही साथ उन्हें निशुल्क पाठ्य पुस्तक स्कूल ड्रेस इत्यादि भी प्रदान की जाती है ।आज विद्यालय की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर . युगपुरुष स्वामी परमानंद जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों को गरम स्वेटर जुराबे टोपी  इत्यादि  वितरित की गई । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे देव संस्कृति विश्वविद्यालय और शांतिकुंज



 देसंविवि की शिक्षा जीवन बदलने का अभियान हैः शिवराज सिंह चैहान

देवभूमि पहुंचकर आध्यात्मिकता के रंग में रंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री

अखण्ड ज्योति में लिखा एक-एक शब्द मुझे मंत्र स्वरूप लगता हैः मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश 

गुरुदेव की चमकती हुई आंखों ने किया मेरा जीवन परिवर्तितः शिवराज सिंह

शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष व्याख्यान माला के दौरान समस्त गायत्री परिवार को किया संबोधित

हरिद्वार 3 दिसंबर (अमर शदाणी  संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं शांतिकुंज पधारे। यहां परिवार सहित उन्होंने भारतीय सनातन एवं ऋषि परंपरा आधारित शांतिकुंज के आध्यात्मिक दिनचर्या को अपनाया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक एवं युग निर्माण योजना के उद्घोषक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के जीवन दर्शन को उन्होंने श्रोताओं के समक्ष अपने अनुभव के साथ रखा। मुख्य कार्यक्रम मृत्युजंय सभागार में दीप प्रज्जवल, देवपूजन और देव संस्कृति विवि. के कुलगीत एवं स्वागत के साथ प्रारंभ हुआ। 

शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष व्याख्यान माला के अंतर्गत परम पूज्य गुरुदेव का जीवन दर्शन विषय पर परिजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि यहां आने का अवसर मुझे मिला। मैं गायत्री परिवार का सदस्य के रूप में आया हूं, यहां आकर श्रद्धा-प्रसन्नता से भरा महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि हम उस परंपरा से आते है जहां हजारों वर्ष पहले ऋषियों-मुनियों के तप से भारत विश्वगुरु बना। जहां वसुधैव कुटुंबकम्, आत्मवत्-सर्वभूतेषू का भाव परिलक्षित होता है। उन्होंने परम पूज्य गुरुदेव को समर्पित करते हुए अपने जीवन के कुछ घटनाओं को सभी श्रोताओं के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का सौभाग्य उस क्षण प्रस्फूटित हुआ जब मैनें परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का प्रथम दर्शन किया। सन् १९८० की घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि होशांगाबाद के सेठानीघाट पर गुरुदेव से दीक्षा संस्कार लेते समय गुरुदेव की चमकती हुई आंखें आज भी उसी तरह नजर आती है और मुझे सही रास्ता दिखाने में सतत मदद करती हैं, मैं जो कुछ भी श्रेष्ठ कर पा रहा हूं वह परम पूज्य गुरुदेव की कृपा से कर पा रहा हूं।

उन्होंने गुरुदेव के विराट व्यक्तित्व एवं प्रेरणा भरे जीवन को बड़े सरल शब्दों में गायत्री परिजनों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि युगऋषि द्वारा चलाए गए सप्त आंदोलन साधना, शिक्षा, पर्यावरण, स्वावलंबन, नारी जागरण, व्यसन मुक्ति एवं आदर्श ग्राम को मध्य प्रदेश शासन में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लागू किया साथ ही इसका प्रत्यक्ष लाभ वहां की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही मेरी साधना है। उन्होंने गायत्री परिवार स्वंय सेवकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रसन्ना की। उन्होंने कहा कि विश्व का शाश्वत शांति की ओर मार्गदर्शन भारत करेगा जिसमे अखिल विश्व गायत्री परिवार जैसे आधात्मिक-सामाजिक संस्थानों का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आज अत्यंत सौभाग्य का क्षण है कि एक ऐसे व्यक्ति से युगऋषि गुरुदेव के जीवन को सुनने को अवसर मिला है, जो स्वयं गुरुदेव के दिखाए रास्ते पर चलकर सामाजिक जीवन की उत्कृष्टता को हासिल किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब धर्म एक व्यापार बन गया है, लोग भगवान का मूल्य इस आधार पर तय करते है कि कौन कितनी मनोकामना पूर्ण करता है लोग भ्रमित है। ऐसे समय में मानवता का सौभाग्य जगाने युगऋषि आए। युगऋषि गुरुदेव से जुड़ने का सौभाग्य जन्म-जन्मातरों के पुण्यों के संग्रहित होने पर मिलता है। उनकी चेतना का प्रतिनिधित्व करने, उनकी युग निर्माण योजना में सम्मिलित होने का सौभाग्य हमें मिला है। बल साधन का नहीं साधनाओं में है, मनुष्य की भावनाएं महत्वपूर्ण है। युगऋषि के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने पर मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण सुनिश्चित हैं। 

कार्यक्रम के अंत में कुलपति एवं प्रतिकुलपति ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को गायत्री स्मृति चिन्ह, गंगाजल एवं पंडित श्रीराम शर्मा आचार्यजी का साहित्य देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री एवं मंचासीन अतिथियों ने देसंविवि के डिग्री हो पाना तो पांच वृक्ष लागाना योजना, पुनीत गरुवंश द्वारा लिखित प्रज्ञा पुराण परिवार खंड ३ एवं दिलीप सराहा द्वारा लिखित ग्रामीण उद्यमिता प्रबंधन पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर कुलपति श्री शरद पारधी, कुलसचिव श्री बलदाऊ देवांगन, शांतिकुंज कार्यकर्त्ता, मीडियाकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, शांतिकुंज एवं देसंविवि के स्वयंसेवक कार्यकर्त्ता सहित समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इससे पूर्व बुधवार रात्रि में माननीय मुख्यमंत्री का आगमन हुआ। उनका स्वागत प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने पुष्प गुच्छ अर्पण कर किया। विद्यार्थियों ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। माननीय मुख्यमंत्री ने रात्रि विश्राम विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में किया। गुरुवार की सुबह उन्होंने परम पूज्य गुरुदेव को समर्पित गुरुद्वारे के आध्यात्मिक दिनचर्या का पालन किया। प्रातः काल योग-साधना, संध्या वंदन कर देसंविवि के ऊर्जा और श्रद्धा के केंद्र माने जाने वाले प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर के पवित्र प्रांगण में सपत्नीक रुद्राभिषेक कर विश्वकल्याण की प्रार्थना की। यहां उन्होंने मोलश्री का पौधा भी लगया। तत्पश्चात् उन्होंने देसंविवि स्थित एशिया के प्रथम बाल्टिक सांस्कृतिक अध्ययन केन्द्र, स्वावलंबन आधारित विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन किया। शांतिकुंज पहुंचकर उन्होंने परम पूज्य गुरुदेव एवं माताजी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित किया। साथ ही १९२६ से प्रज्जवलित अखण्ड दीपक एवं गुरुदेव-माताजी के पावन कक्ष का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मध्य प्रदेश के स्वयं सेवक कार्यकर्त्ताओं से भेंट वार्ता कर उन्होंने मध्य प्रदेश राज्य के विकास संबंधित कार्यों की चर्चा की। देसंविवि के कुलाधिपति एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या व श्रद्धेया शैल जीजी से भेंट कर उत्तराखंड राज्य के विकास, युवा एवं महिला जागरण विषय पर विचार-विमर्श किया। उत्तराखंड केे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मध्य्य प्रदेश केे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केे साथ शिष्टाचार भेंट की और साथ में मौलश्री का पौधाभी लगाया साथ ही  उत्तराखंड और मध्य्य प्रदेश के बीच विभिन्न्न विषयों पर चर्चा भी की जिसमें दोनो राज्यों के बीच पर्यटन को बढ़ावा  देन का मुद्दा भी शामिल रहा ।

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने कि संत जनों से भेंट

 अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर में आध्यात्मिकता के साथ दिखाई देगी आधुनिकता :- चंपत राय

हरिद्वार।3 दिसंबर (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री श्री चंपत राय ने श्री हरी सेवा सनातन आश्रम, भूपतवाला, हरिद्वार में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान में लगे प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीराम मंदिर परिसर में आध्यात्मिकता के साथ आधुनिकता का संगम दिखेगा। इकोफ्रेंडली परिसर में म्यूजियम, लाइब्रेरी, धार्मिक प्रतिष्ठान आदि शामिल किए गए हैं। 

श्रीराम मंदिर ट्रस्ट ने 70 एकड़ के श्रीराम मंदिर परिसर को भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की मर्यादा के अनुसार बनाने की रूपरेखा लगभग तैयार कर ली है। पूरा राममंदिर परिसर राममय होने के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से भी लैस होगा। रामलला के दरबार में रामभक्तों को दिव्य दर्शन की अनुभूति होगी। पूरा परिसर इको फ्रेंडली बनने के कारण मंदिर का ज्यादातर भाग खुला रहेगा। अनुमान है कि मंदिर बन जाने के बाद एक लाख भक्त रोज रामलला के दर्शन को आएंगें। इसलिए व्यवस्थाओं को ऐसा स्वरूप दिया जाएगा कि वह कम से कम अयोध्या में पांच से सात दिन ठहर सके। श्रीराम मंदिर न्यास और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर अयोध्या का सतत विकास करने जा रहे है। भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण में सरकार से धन का कोई सहयोग नहीं लिया गया हैं अपितु यह हिंदू समाज के सहयोग से ही निर्मित किया जायेगा। विकसित नई अयोध्या को भगवान श्री राम के पूर्वज महाप्रतापी राजा इश्वाकु के नाम पर इश्वाकु नगरी के नाम से बसाया जायेगा। 

आशीर्वचन करते हुए आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी जी महाराज नें कहा आज हिंदू धर्म की स्वीकार्यता सम्पूर्ण विश्व में बढ़ रही है। भारतवर्ष में सनातन संस्कृति की नवीन चेतना पुनः जागृत हो उठी है। सनातन धर्म के वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर सामान्य जनमानस की समझ बढ़ रही है । गाय, गंगा व गीता के महत्व को अब बुजुर्ग ही नहीं वरन युवा और बच्चे भी समझने के प्रयास कर रहे हैं। धर्म का आधार प्रकृति है और प्रकृति ही जीवन का आधार है। हमारे व्रत, पर्व, त्यौहार आदि प्रकृति के प्रति हमारी कृतज्ञता प्रकट करने को ही तो हैं। 

वही दोपहर बाद श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़े में सन्तो से मुलाकात कर श्रीराम मंदिर निर्माण की प्रगति के विषय मे बताया।

तीन दिन के हरिद्वार प्रवास के दौरान श्रीचंपतराय विभिन्न मठ-मन्दिर, अखाड़ों व प्रमुख सन्तो से मुलाकात कर रहे है।इसी कड़ी में दोपहर बाद बड़ा उदासीन अखाडा कनखल में विभिनन सन्तो से चर्चा वार्ता के दौरान चम्पतराय ने बताया कि ट्रस्ट न्यास का प्रयास हैं कि मन्दिर निर्माण में सरकार का एक पैसा भी नही लगे। 11 करोड़ से अधिक लोगो ने अपना समर्पण किया है। देश के सभी वर्ग समुदाय के लोगो ने मन्दिर निर्माण के लिए सहयोग किया है। यह मंदिर किसी धर्म सम्प्रदाय का न होकर राष्ट्र का मंदिर है। 

देश की पहचान राम से है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने की।

प्रवास कर दौरान चंपत राय ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन आशीष भैया, नया उदासीन अखाड़ा के महंत भगत राम आदि से मुलाकात की। संत संगोष्ठी श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा के कोठरी श्रीमहंत दामोदर दास जी, महेंद्र दास, कमल दास, स्वामी रवि देव शास्त्री महंत दामोदर शरण दास, महंत गंगादास, स्वामी रविंदरानन्द,संत जसविंदर शास्त्री, संत अमनदीप सिंह, डॉक्टर गंगा दास उदासीन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

विशिष्ट कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रमुख रूप से अशोक तिवारी केंद्रीय मंत्री धर्माचार्य संपर्क, साध्वी कमलेश भारती केंद्रीय सहमंत्री एवं संस्थापक मातृआँचल कन्या विद्यापीठ, प्रांत उपाध्यक्षा संध्या कौशिक, नीता कपूर, नीलम त्रिपाठी, कुसुम शर्मा, अमित चौहान, पंकज चौहान, मयंक चौहान, अमित मुल्तानिया, प्रभाकर कश्यप, अनिरुद्ध भाटी, विदित शर्मा, अनिल गुप्ता आदि उपस्थित रहें। 

------------

श्री राम जन्मभूमि मंदिर न्यास के महामंत्री चंपत राय ने श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा पहुंच कर श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर श्री महंत रविन्द्र पुरी 




ने श्री चंपत राय जी का शॉल उड़ाकर स्वागत किया।

पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान देहरादून कर रहा है निष्ठा भाव के साथ कार्य :-जगदीश लाल पाहवा

 हरिद्वार 3 दिसंबर वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान, देहरादून  पिछले कई वर्षों से दिव्यंगों के लिए समर्पित भाव से कार्य करती आ रही है, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गुलशन बाहरी जोकि खुद एक दिव्यान्ग है पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ संस्था के कार्यों में जुटे रहते है उपरोक्त विचार हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने आज एक कार्यक्रम में प्रकट किए उन्होंने कहा कि | 

संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ. एस. फारुक (चेयरमेन - हिमालयन ड्रग्स कंपनी), डी.एस. मान ( संचालक- दून इंटरनेशनल स्कूल) एवं जगदीश लाल पाहवा (प्रसिद्ध समाज सेवी, हरिद्वार) के सौजन्य से प्रति वर्ष अन्तराष्ट्रीय दिव्यंग दिवस पर  दिव्यंगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कान कि मशीन, एवं अन्य जरूरत कि वस्तुएं आदि वितरित किए जाते है जो एक सराहनीय कार्य है 


दिव्यंगों को सक्षम बनाने हेतु पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान निरंतर कार्य कर रही है, जिसमे कुछ दिव्यान्ग आज के समय में किसी पर निर्भर नहीं है बल्कि अपने आप को इतना काबिल बना चुके है कि अपने साथ साथ ओर दिव्यंगों को भी रोजगार मुहाईया करवा रहे है |   

आइए हम सामूहिक रूप से प्रण ले कि अपने दिव्यांग बहनों और भाइयों के लिए अवसर सुनिश्चित करने तथा सभी सुविधाओं तक उनकी पहुंच में सुधार लाने की दिशा में काम करते रहें।’’

उत्तराखंड सक्षम ने किया एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों का सम्मान

ऋषिकेश 3 दिसंबर (  अमरेश दुबे संवादाता गोविंद कृपा ऋषिकेश)




सक्षम ने एम्स ऋषिकेश को नेत्र कुंभ 2021 में विशेष सहयोग देने के  सम्मानित किया । सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत के संयोजन में ऋषिकेश एम्स के नेत्र विभाग में आयोजित सम्मान समारोह में जहां नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक और प्रशिक्षु चिकित्सक उपस्थित रहे, वही हरिद्वार के जिला अध्यक्ष सक्षम जगदीश लाल पाहवा ,जिला प्रचार प्रमुख संजय वर्मा,  सक्षम  उत्तराखंड के संरक्षक डॉ ललित उपरेती आदि ने एम्स ऋषिकेश के नेत्र विभाग से नेत्र कुंभ 2021 में प्रतिभाग करने वाले चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ,विशेष आभार के रूप में तत्कालीन ऋषिकेश के निदेशक रहे डॉ रवि कांत शर्मा जी  के प्रति अपना आभार ज्ञापित करते हुए डॉक्टर ललित उप्रेती ने कहा कि उन्होंने जिस सहृदयता के साथ नेत्र कुंभ में अपनी एम्स की टीम भेजी। उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है ।सक्षम के उत्तराखंड अध्यक्ष ललित पंत ने एम्स ऋषिकेश का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए कहा कि शांतिकुंज स्थित नेत्र कुंभ के विशाल शिविर में जिस प्रकार उन्होंने अपनी सेवाएं दी है, वह प्रशंसनीय और यादगार रखने वाली सेवाएं हैं ।करोना काल में जिस प्रकार समर्पण भाव के साथ एम्स ऋषिकेश ने शांतिकुंज के शिविर में अपनी सेवाएं दी वह हमेशा और लोगों को प्रेरित करेगी। उसके लिए हम विशेष रूप से एम्स ऋषिकेश के डायरेक्टर रवि कांत शर्मा जी का आभार प्रकट करते हैं साथ ही उन समस्त अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं जिन्होंने नेत्र कुंभ 2021 को संपन्न करवाने में अपना सहयोग प्रदान किया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर संजीव कुमार मित्तल हेड ऑफ डिपार्टमेंट नेत्र विभाग डॉ अजय अग्रवाल डॉक्टर रामानुज डॉ सूर्य कुमार वर्मा डॉ निती गुप्ता को विशेष रुप से सम्मानित किया है।

विश्व दिव्यांग दिव्यांग दिवस पर उत्तराखंड सक्षम की बड़ी घोषणा इसी पखवाड़े में हरिद्वार और हल्द्वानी में लगेगा विशाल दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर


 🚩 *सक्षम उत्तराखंड के प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त ने बताया कि 15 से 20 दिसम्बर के बीच में हरिद्वार और हल्द्वानी में लगाए जाएंगे बृहद "दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर" और बाटें जाएगें जरूरतमंद दिव्यांगों को सहायक उपकरण* 🚩

     हल्द्वानी 3 दिसंबर (भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी) सक्षम प्रान्त अध्यक्ष द्वारा आज 3 दिसम्बर दिव्यांगता दिवस पर सभी सक्षम कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ देते हुए प्रान्त के सभी कार्यकर्ताओं से अपने - अपने जिलों में कार्यक्रमों में आवश्यक रूप से भाग लेने का अनुरोध किया है।

 "शिविरों" के बारे में प्रान्त अध्यक्ष द्वारा बताया गया एन आई बी एच देहरादून के सहयोग से दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। *गढ़वाल मंडल में हरिद्वार* एवम् *कुमाऊँ-मंडल में हल्द्वानी* में 15 से 20 दिसम्बर के बीच शिविर आयोजित होंगें। *सक्षम हरिद्वार जिला एवम् सक्षम नैनीताल जिला शिविर आयोजक* होंगे।अन्य जिलों के सक्षम कार्यकर्ता एवम् मंडल में निवास करने वाले प्रान्त पदाधिकारी अपने अपने मंडलों में सहयोग व भागीदारी करेंगे।दोनों शिविरों 

की सफलता के लिए प्रान्त एवम् जिलों की युवा व महिला टीमें सक्रिय रहेंगी।जिसके लिए गूगल मीट में दो बैठक भी आयोजित की जाएंगी। जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मिल सकें, इसके लिए ये शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रान्त अध्यक्ष ललित पन्त ने बताया सहायक उपकरणों को दिये जाने के संबंध एवम् उपकरणों की उपलब्धता के संबंध में उनकी एन आई बी एच के *निदेशक डॉ हिमांशु दास जी* से बात हो चुकी है।शिविरों में  उनका सानिध्य भी रहेगा।शिविर आयोजक हरिद्वार एवम् नैनीताल जिले की सक्षम कार्यकारणी व एन आई बी एच के *श्री जगदीश लखेडा जी*(पुनर्वास अधिकारी)  से आपसी विचार विमर्श कर शीघ्र शिविरों की तिथि एवम् शिविर स्थान घोषित कर दिये जायेंगे।दोनों बृहद शिविरों में  सानिध्य हेतु *क्षेत्रीय एवम् केंद्रीय नेतृत्व* से भी अनुरोध किया जाएगा।

   प्रान्त अध्यक्ष द्वारा संगठन की मजबूती एवम् जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मिल सकें, की तैयारी हेतु सभी सक्षम कार्यकर्ताओं से सादर अनुरोध किया है।


भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ मोदी जी की रैली में ले जाएगा बसे

रूडक  2 दिसंबर (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की) पूर्व सैनिक संगठन के सभी क्षेत्र में रहने वाले पदाधिकारी वह सदस्य सैनिक इकट्ठे हुए और और भाजपा के जिला पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक बृजेश त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाग लिया और यह तय किया गया कि मोदी जी की रैली में पूर्व भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ अपनी बसें अलग से लेकर जाएगा। बृजेश त्यागी ने मोदी जी के विचार सुनने के लिए देहरादून जाने के लिए तैयार रहने का आह्वान


किया। इसी संबंध में एक मीटिंग महालक्ष्मीपुरम स्थित . वरिष्ठ समाजसेवी सतीश त्यागी के  के आवास पर आयोजित की गई ।जिसमें सभी लोगों से अनुरोध किया गया आने वाली 4 तारीख को देहरादून मोदी जी को सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना जरूरी है । इसके लिए पूर्व सैनिक अभी से अपनी व्यवस्थाओं को अंजाम देना शुरू कर दें। बैठक में ठाकुर  चंदन सिंह सतीश नेगी धर्मवीर शर्मा विनोद त्यागी अनिल लोहानी मास्टर राजपाल सैनी सहित भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हरिद्वार भाजपा ओबीसी जिला मोर्चा अलग से ले जाएगा रैली में अपनी बसें :- प्रदीप पाल

 जिलाओबीसी मोर्चा ने प्रधानमंत्री की रैली को लेकर 

मंगलौर विधानसभा ने की बैठक 





मंगलौर /लिब्बारेहडी . 1 दिसंबर  भाजपा ओबीसी मोर्चा के  प्रदेश महामंत्री  किरण चौधरी की अध्यक्षता में मंगलौर विधानसभा  के लिब्बारेड़ी में कामाख्या मोटर्स के प्रांगण में आगामी 4 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में होने वाले रैली  को लेकर  जिले के पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों  की बैठक  आयोजित की गई जिसमें ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल ,जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार ,जिला मंत्री लोकेश पाल, जिला उपाध्यक्ष विनोद सैनी, संजय प्रजापति, सहित ओबीसी मोर्चा के विभिन्न मंडलों के  अध्यक्ष   एवं जिला कार्यकारिणी के लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अर्जुन मुखिया ने किया बैठक में मुख्य विषय 4 दिसंबर को देहरादून में रैली में जाने की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपने विचार प्रकट किए तथा यह निर्णय लिया गया कि देहरादून जाने वाली रैली में ओबीसी मोर्चा अपनी बसे अलग से ले जाएगा और बढ़ चढ़कर भाग लेगा इसके लिए विभिन्न विधानसभाओं में ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्षों को दायित्व पर गए बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह ,संदीप रघुवंशी, कनक सिंह पवार, वीरेंद्र सिंह रुड़की से नगर निगम के पार्षद आशुतोष शर्मा संजय वर्म, आदित्य गिरि आदि  उपस्थित रह।

कुलपति डॉक्टर सुनील जोशी ने ऋषि कुल जम्बो वैकसीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण

 हरिद्वार 1दिसंबर( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)



*कोविड -19 वैक्सीनेशन सेन्टरस पर लगातार लाभार्थियों को वैक्सीन डोज लगाई जा रही है, आज उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा0 सुनील कुमार जोशी ने ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन सेन्टर का भ्रमण कर उत्कृष्ठ व्यवस्थाओं के लिये रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी की विशेष सराहना की।*

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कुमार खगेन्द्र सिंह के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी/रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोेजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन लगाने का अभियान ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय की जम्बो साइट में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर जोर शोर से चल रहा है। जिसमे रोजाना सेन्टर पर इण्डियन रेडक्रॉस के सचिव डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास की टीम सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है। इस समय ऋषिकुल सेन्टर पर सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जा रही है। जिससे सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों में विशेष उत्साह दिख रहा है। वैक्सीनेशन सेन्टर पर उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सुनील कुमार जोशी ने अपनी धर्मपत्नी डा0 मृदुला जोशी को वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवाकर वैक्सीनेसन सेन्टर का निरीक्षण भी किया एवं वैक्सीनेशन सेंन्टर पर कार्य कर रहे रेडक्रास स्वयं सेवकों के कार्याे की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की। डॉ0 सुनील कुमार जोशी ने ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेन्टर की व्यवस्थाओं के लिये सेंन्टर नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए कहा कि प्रथम दिन से ही जबसे जनपद हरिद्वार में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ हुआ है तब से लेकर आज तक डा0 नरेश चौधरी और उनकी रेडक्रास टीम द्वारा वैक्सीनेशन कार्य में बढ चढकर सहयोग किया जा रहा है साथ ही साथ सम्पूर्ण कोरोना काल में डॉ0 नरेश चौधरी द्वारा विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर समर्पण भावना से जो उत्कृष्ठ सेवा कार्य किये गये हैं उनके लिए उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय उनकी भूरी-भूरी प्रसंशा करता है। डॉ0 सुनील कुमार जोशी ने कहा कि कुम्भ के फ्रन्ट लाईन वर्कस , पुलिस विभाग, अर्धसैनिक बल, पत्रकार, हेल्थ वर्कस ,वरिष्ठ नागरिक एवं सभी आयु वर्ग के लाभार्थी हजारों की संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए ऋषिकुल सेन्टर पर आते थे, तब भी ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेन्टर की संपूर्ण व्यवस्था उत्कृष्ठ थी। लाभार्थी वैक्सीन लगवाने के उपरान्त संतुष्ठ एवं खुश होकर अपने घर जाते थे, जिसके लिये रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी की सराहना सम्पूर्ण जनमानस कर रहा है और अब कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवाने से शेष रहे सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को विशेष सुविधाएँ ऋषिकुल सेन्टर पर दी जा रही है उसकी भी सराहना जनसमाज में जगह-जगह हो रही है। जिससे ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के साथ-साथ उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का भी गौरव बढ़ा हैै। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी दायित्व डा0 नरेश चौधरी को दिये गयें हैं। उनका अनुपालन डॉ नरेश चौधरी एवं उनकी समस्त टीम द्वारा बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। कुलपति प्रो0 डा0 सुनील कुमार जोशी ने अवगत कराया कि डा0 नरेश चौधरी द्वारा समर्पित भावना से किये गये उत्कृष्ठ कार्योे के लिये उत्तराखण्ड आयुर्वेद  विश्वविद्यालय भी सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करेगा। सेन्टर पर सहयोग करने वाले स्वयं सेवकों में डा0 अवधेश डंगवाल, डा0 अराधना, डा0 भावना जोशी, डा0 अंजली, डा0 स्वपनिल, डा0 रोहित रावत, डा0 विपिन नौटियाल, डा0 मनीष बर्त्थवाल, डा0 उर्मिला पाण्डेय, डा0 निहारिका वर्मा, पूनम, डा0 गणेश आर्य, डा0 राहुल खाली, अजय भूषण, जयप्रकाश रावत, आमिर हुसैन, प्रमोद रावत, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार, की सराहनीय भूमिका रही ।

संतजनो से सम्पर्क करने हरिद्वार पहुँचे चंपत राय

हरिद्वार 1 दिसंबर वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार




विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के महामंत्री श्री चंपत राय आज संतो से संपर्क हेतु तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम पर हरिद्वार पहुंचे।

अखंड परमधाम आश्रम के परमाध्यक्ष युगपुरुष श्री परमानंद जी महाराज से मुलाकात में उन्होंने कहा की संत महापुरुषों ने समाज के जिस भी कार्य की जिम्मेदारी विश्व हिन्दू परिषद को दी उस कार्य को हमने निष्ठा के साथ पूरा किया है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण भी उनमें से एक है। चंपत राय ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के समर्पित कार्यकर्ताओं के संघर्ष का ही परिणाम है कि आज श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। 

धर्मनगरी हरिद्वार प्रवास में चंपत राय महामंडलेश्वर साध्वी मैत्रेय जी महाराज से मिलने रूड़की, मंगलौर भी पहुंचे। उन्हें श्रीराम मंदिर के विषय में जानकारी देते हुए कहा अयोध्या में श्रीराम मंदिर की बुनियाद तैयार कर ली गई है, उसके ऊपर भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा तत्पश्चात दिसंबर 2023 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। हिंदू समाज के आराध्य श्रीराम के मंदिर निर्माण से पूरा भारत एक सूत्र में बंध जाएगा। 

संतो से संपर्क कार्यक्रम में रामानुजाचार्य स्वामी कृष्णाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी दयारामदास महाराज से भी भेंटवार्ता की। चंपत राय के साथ केंद्रीय मंत्री धर्माचार्य संपर्क अशोक तिवारी, प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार, नितिन गौतम, मयंक चौहान, पंकज चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 



. विश्व एड्स दिवस पर समाजसेवी संस्थाओं ने चला जागरूकता कार्यक्रम


 हरिद्वार 1 दिसंबर (आर एस मान संवाददाता गोविंद कृपा रानीपुर)  विश्व एड्स दिवस के अवसर पर संस्था आशीर्वाद इन्डिया फाउन्डेशन हरिद्वार और बहूउदय लोक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्ववधान में चौलाईयल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि एड्स एक बहुत खतरनाक बीमारी है एच आई वी एक एसा वायरस है जो केवल मनुष्य के शरीर में पाया जाता है ओर मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम या नष्ट कर देता है। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को  संस्था की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार ने एड्स से बचाव को जानकारी दी । इस अवसर पर कम्पनी के एच आर श्री मनोज कुमार,पूजा   व पुरस्कार विजेता संगीता, रविन्द्र, बबली आदि मौजूद रहे।

Featured Post

आचार्य नितिन शुक्ला के संयोजन में प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव

हरिद्वार 27 अगस्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर श्री रामलीला भवन कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष...