भारत विकास परिषद शिवालिक शाखा का स्थापना समारोह संपन्न हुआ

 

भारत विकास परिषद शिवालिक शाखा ने आयोजित किया अधिष्ठापन समारोह
हरिद्वार 30 जून भारत विकास परिषद की शिवालिक  शाखा ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अपना अधिष्ठापन समारोह मनाया।  
शिवालिक नगर स्थित एक होटल में कल देर रात आयोजित अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रानीपुर  विधायक  आदेश चौहान ने कहा कि वर्तमान की भागदौड़ की जिंदगी में आदमी अपने लिए  भी समय नहीं निकल पा रहा है ऐसे में  समय निकालकर समाज के लिए कार्य करना बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने परिषद के सेवा कार्यों के लिए हर प्रकार का सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।  इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव सेवा बृज प्रकाश गुप्ता ने कहा कि परिषद अपने पांच सूत्रों के माध्यम से आम नागरिकों की सेवा करने में सबसे अग्रणीय संस्था है। परिषद के प्रांतीय संरक्षक डॉक्टर रविंद्र कपूर ने परिषद के सदस्यों से समाज सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आवाह्न किया। वरिष्ठ कवि भूदत्त शर्मा ने मां और गंगा पर काव्य पाठ कर सबको भावविभोर कर दिया। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मनीषा सिंघल ,  शिवालिक शाखा की अध्यक्ष भावना माझी  मंच पर मौजूद रही। अधिष्ठापन अधिकारी एवं प्रांतीय संगठन मंत्री ने शाखा के सभी नए सदस्यों और नए दायित्वधारियों को सदस्यता और दायित्वबोध की शपथ ग्रहण कराई।  इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने शिवालिक शाखा के नए अध्यक्ष अंकित गुप्ता, सचिव देवेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष  भावना चौहान, संयोजक महिला सहभागिता  प्रतिभा सारस्वत, संगठन सचिव  भावना माझी, संयोजक संपर्क उपेंद्र शर्मा, संयोजक सेवा सोनेश्वर कुमार सोना, संयोजक पर्यावरण वेदप्रभा श्रीवास्तव और संयोजक संस्कार रितिका गुप्ता को उनके नए दायित्वों के लिए बधाई दी।  समारोह में रिद्धिमा चौहान ने सरस्वती वंदना, सिद्धि गुप्ता ने दुर्गा स्तोत्र,  ट्विशा श्रीवास्तव ने कृष्ण स्तुति और कनक कुमारी ने शिव पार्वती संवाद सुंदर नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में   वरिष्ट अधिवक्ता कुशल पाल सिंह चौहान, पंचपुरी शाखा के अमित कुमार गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पांडे,  राजकुमार शर्मा, ए. के. श्रीवास्तव, राखी आदि उपस्थित रहे। सोनेश्वर कुमार सोना ने शिवालिक शाखा  के गत वर्ष किए गए कार्यों का ब्यौरा और अंकित गुप्ता ने आगामी कार्य योजनाओं की जानकारी दी।

आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का रोष प्रदर्शन जारी

हरिद्वार 30 जून आयुर्वेद विश्वविद्यालय टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पिछले 4 माह से वेतन न दिए जाने के विरोध में आयुर्वेद विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश मिश्रा ने कहा कि नियमित सरकारी कर्मचारियों का वेतन मानक मद पांच वचनबद्ध होता है और नियमित रूप से प्रत्येक महीने में मिल जाना चाहिए लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा नियमित रूप से वेतन प्रदान नहीं किया जा रहा है। इसके लिए शासन से जो भी पत्राचार और जो आवश्यक कार्रवाई है वह विश्वविद्यालय प्रशासन समयबद्ध रूप से नहीं कर पा रहा है। शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष प्रोफेसर संजय त्रिपाठी ने कहा कि सभी कर्मचारियों के नियमित दैनिक खर्च होते हैं। इस समय जुलाई का महीना भी आ गया है और सभी को अपने बच्चों के लिए कॉपी किताबों से लेकर स्कूल की फीस एडमिशन इत्यादि के लिए धन की आवश्यकता होती है और 4 महीने का समय बहुत अधिक होता है हम सभी लोग किस प्रकार अपने घर को चलाएं और बैंकों की किस्त दें। अतः शासन को गंभीर होकर हम लोगों को नियमित वेतन प्रदान करने के लिए यथा आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में शिक्षकों, चिकित्सकों तथा अन्य सभी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और अपना विरोध व्यक्त किया। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव प्रो0 ओ.पी सिंह से वार्ता पर उन्होंने कहा कि शासन को जो भी जवाब और पत्र इत्यादि मांगे गए हैं उनको तैयार कर लिया गया है और एक जुलाई शासन में होने वाली वेतन एवं बजट संबंधी बैठक में समाधान होने का आश्वासन दिया। ज्ञातव्य है कि शासन द्वारा पिछले डेढ़ साल से इसी तरह दो महीने 3 महीने का वेतन रोककर फिर रिलीज किया जाता है इससे सभी कर्मचारियों में रोष है सभी कर्मचारियों ने मांग की कि उनका वेतन पूर्व की तरह ट्रेजरी के द्वारा किया जाए जिससे बार बार होने वाली वेतन संबंधी समस्याओं का निराकरण स्थाई रूप से किया जा सके। विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर पंकज शर्मा, प्रो० मीना रानी आहूजा, प्रो. विपिन पांडे, प्रो. उत्तमशर्मा, डॉक्टर सुनील गुप्ता,  डा०मयंक भटकोटी,डा देवेश शुक्ला, डा०दीपशिखा, डा०शिखापाण्डेय, डॉ शोभित, डॉ आलोक श्रीवास्तव डॉ राजीव कुरेले   आदि शामिल रहे।

आयुर्वैदिक कॉलेजो के शिक्षकों ,कर्मचारियों ने किया वेतन न मिलने पर विरोध प्रदर्शन चिकित्सा कार्य छोड़कर अन्य कार्यों का किया बहिष्कार


हरिद्वार 28 जून आयुर्वेद विश्वविद्यालय टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुकुल,ऋषिकुल एवं मुख्य परिसर हर्रावाला के सभी शिक्षकों ने चिकित्सा कार्यों को छोड़कर अन्य सभी कार्यों का पूर्ण बहिष्कार किया एवं तालाबंदी कर कुलसचिव एवं परिसर निदेशकों का घेराव करते हुए 4 महीने से रुके हुए वेतन को दिए जाने की मांग की।
ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता के कारण शासन द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर समय से न दिए जाने के कारण से यह अव्यवस्था उत्पन्न हुई है विश्वविद्यालय की यह उदासीनता लगातार 3 वर्षों से चली आ रही है शासन द्वारा विगत तीन वर्षों से तीन-तीन माह का वेतन शर्तों के साथ विश्वविद्यालय को दिया जा रहा है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया और वह शर्तों के समयबद्ध उत्तर भी नहीं प्रेषित कर रहा है। सभी शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता पर घोर रोष व्यक्त किया और कहा कि अगर शीघ्र ही वेतन जारी नहीं होता है तो हम आंदोलन को और उग्र करने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन में प्रोफेसर पंकज शर्मा प्रोफेसर उत्तम शर्मा प्रोफेसर मीना रानी प्रोफेसर अनूप कुमार गाखर डॉ मयंक भट्ट कोठी डॉ देवेश शुक्ला डॉ शोभित कुमार डॉक्टर संजय त्रिपाठी डॉक्टर अवधेश कुमार डॉ शिखा पांडे, डॉ दीपशिखा डॉ शीतल वर्मा डॉ अंजलि वर्मा, भावना मित्तल, डॉ प्रवेश तोमर, डॉ आलोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ०नंदकिशोर दधीच, डॉ राजीव कुरेले, डॉ रिचा, डॉ आकांक्षा आदि शामिल रहे।

Featured Post

लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में मनाया गया मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक समारोह

मातृशक्ति का सम्मान करना सिखाती है हमारी संस्कृति: भक्त दुर्गादास वैष्णो देवी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया मूर्ति प्राण प्रतिष्...