तुला राम गोपाल दास मित्तल सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ परीक्षा परिणाम वितरण समारोह

हरिद्वार 30 मार्च (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 





मंगलवार को श्री तुलाराम गोपालदास मित्तल सरस्वती शिशु मन्दिर मायापुर हरिद्वार में परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर भैया/बहनों के प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन हेतु अतिथिरूप पतंजलि योगपीठ के प्रति कुलपति डाॅ0 महावीर अग्रवाल जी, विद्या भारती प्रदेश निरीक्षक डाॅ0 विजयपाल जी, कोषाध्यक्ष श्री प्रभुदयाल अग्रवाल जी, व्यवस्थापक जगपाल जी, एडवोकेट प्रमोद कुमार शर्मा जी प्रधानाचार्य करनेश कुमार जी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वन्दना के साथ हुआ तदोपरान्त भैया/बहिनों को उनके परीक्षाफल के अनुरूप पुरस्कार वितरण किया गया।

परीक्षाफल की घोषणा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री करनेश कुमार जी द्वारा की गई।

प्राथमिक वर्ग में अंशुल भारद्वाज एवं पूर्व प्राथमिक वर्ग में काव्या सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


कार्यक्रम के मध्य में भैया/बहिनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं  अतिथियों द्वारा भैया/बहिनों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं नवसम्वत्सर व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


कार्यक्रम में भरोशानन्द डबराल जी, जयप्रकाश जी, सुरेेन्द्र बिंजोला जी, सुरेश जी, अल्पना शर्मा जी, माया भारद्वाज जी, भावना पन्त जी, गीता भारती जी, शालिनी जी, महेश कुमार जी , भारत भूषण जी, भुवन चन्द्र जोशी जी एवं मोहित कश्यप जी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...