गुरुकुल आयुर्वेदिक परिसर में रविवार होगा शलाक्य संवाद


हरिद्वार 5 नवंबर (संजय वर्मा ) रविवार,दिनांक 06 नवम्बर को  सुबह 09 बजे  से गुरुकुल परिसर उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हरिद्वार में स्नातकोत्तर शालाक्य तंत्र विभाग की ओर से एक दिवसीय CME, शालाक्य संवाद का आयोजन होने जा रहा है।

हरिद्वार स्थित गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल में दिनांक 06 नवम्बर रविवार सुबह 09 बजे से स्नातकोत्तर शालाक्य तंत्र विभाग  द्वारा एक दिवसीय CME शालाक्य संवाद का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न संस्थानों से  विशेषज्ञों का आना निर्धारित है ,a)प्रोफेसर (डॉ)  मंजूषा राजगोपाला 

आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदा नई  दिल्ली 

b) प्रोफेसर( डॉ)  एस.के नायक 

राजकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज , लोकमान्य  नगर,   इन्दौर 

c)डॉ विजयंत भारद्धाज  

राजीव गाँधी सरकारी स्नातकोत्तर आयर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल ,पपरोला  हिमांचल प्रदेश 

d) प्रोफेसर (डॉ)  दया शंकर सिंह  

पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज हरिद्धार ,जिनके द्वारा आयुर्वेदिक क्रियाकल्प के विभिन्न पहलुओं जैसे सेक,विडालक, पुटपाक,नस्य आदि पर प्रकाश डाला जाएगा,तथा रोगियों पर प्रत्यक्ष रूप से प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संवाद में देश के विभिन्न संस्थानों के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सक भी भाग लेंगे। इस एक दिवसीय CME के आयोजन के विषय मे परिसर निदेशक प्रोफेसर पंकज शर्मा तथा आयोजक मंडल से प्रोफ़ेसर राधा कृष्ण बिस्वाल तथा डॉ अदिति ने उपरोक्त जानकारी प्रदान की

ज्वालापुर इंटर कॉलेज में लगने जा रहा है पुस्तक मेला



हरिद्वार में 6 से 8 नवंबर के बीच होगा पुस्तक मेले का आयोजन 

हरिद्वार 5 नवंबर( संजय वर्मा )अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन व विद्यालयी शिक्षा विभाग, हरिद्वार के संयुक्त प्रयास से  तीन दिवसीय पुस्तक मेले (किताबों से एक मुलाकात) का आयोजन 6 नवंबर (रविवार) से 8 नवंबर (मंगलवार) के बीच किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन शिक्षा विभाग के अधिकारी के कर कमलों के द्वारा 6 नवंबर को प्रात: 11 बजे किया जाएगा. पुस्तक मेले का आयोजन ज्वालापुर इंटर कॉलेज, ज्वालापुर  में किया जा रहा है।.पुस्तक मेले में करीब 13 प्रमुख प्रकाशक अपनी किताबों को लेकर पहुँच रहे हैं. मेले में बाल साहित्य की गुणवत्तापूर्ण किताबें प्रकाशित करने वाले एकलव्य के अलावा नेशनल बुक ट्र्स्ट, गार्गी, पेंगुईन और ऑक्सफोर्ड प्रेस जैसे प्रकाशकों की किताबें पुस्तक प्रेमियों के लिए उपलब्ध होंगी.  पुस्तक मेले में बाल साहित्य, शिक्षा पर आधारित पुस्तकें, विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल और अन्य विषयों से संबंधित संदर्भ पुस्तकें प्रकाशकों के विभिन्न स्टॉल पर उपलब्ध होंगी. इसके अलावा शिक्षण सहायक सामग्रियाँ भी उपलब्ध होंगी. मुख्य तौर पर हिंदी और अंग्रेजी की किताबें प्रदर्शनी और बिक्री के लिए मेले में उपलब्ध होंगी. इसमें सभी आयु वर्ग के पाठकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए पुस्तकें होंगी. 


इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जिले के तमाम लोग भी मौजूद होंगे. अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की टीम पुस्तक मेले के सफल आयोजन को लेकर इसकी तैयारियों में जुटी हुई है. अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से पुस्तक मेले के आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे दिनेश तिवारी का कहना है कि हरिद्वार में पुस्तक मेले जैसे आयोजन की यह एक अनूठी पहल की जा रही है. हरिद्वार के लोग इस अवसर का भरपूर लाभ उठा सकते हैं और भविष्य में इस तरह के आयोजनों के लिए संभावनाएँ खोल सकते हैं. अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशने के जिला समन्वयक दीपक दीक्षित ने बताया कि हरिद्वार जिले में छात्र-छात्राओं और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच पढ़ने की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. 


                                                                                                          

देवउठनी एकादशी पर श्री स्वामीनारायण आश्रम में हुआ अनुष्ठान

 देवउठनी एकादशी पर श्री स्वामीनारायण आश्रम में हुआ अनुष्ठान का आयोजन 

हरिद्वार 4 नवंबर ( संजय वर्मा) 



श्री स्वामी नारायण  आश्रम भूपतवाला में देवउठनी एकादशी के अवसर पर  गुजरात के सूरत ,मुंबई, राजकोट आदि क्षेत्रों से आए हुए श्रद्धालु भक्तों ने संत जनों को भोजन, वस्त्र ,दक्षिणा प्रदान कर आश्रम में आयोजित यज्ञ ,हवन एवं धार्मिक अनुष्ठानों में प्रतिभाग किया । इस अवसर पर श्री स्वामी नारायण  आश्रम के  परमाध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज  ने कहा कि कार्तिक मास में देवउठनी एकादशी का अपना विशेष महत्व है , इस दिन भगवान श्री हरि चतुर्मास के पश्चात जागकर संसार का भरण पोषण ,नियंत्रण अपने हाथों में  संभाल लेते हैं और आज के दिन से समस्त शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं ।इस अवसर पर आश्रम के संचालक स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री ,कोठारी जयेन्द्र स्वामी ,मुख्य पुजारी धर्मानंदन स्वामी , गंगासागर स्वामी आदि संत जनों ने श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।

समाज सेवा के क्षेत्र में हरिद्वार की वैशाली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

 हरिद्वार की वैशाली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड ।




हरिद्वार 4 नवंबर कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष वैशाली शर्मा का इंटरनेशनल बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ ।उनको यह ख़िताब सबसे कम उम्र में सबसे अधिक सामाजिक कार्य करने के होने लिए मिला है।यह रिकॉर्ड पहले पश्चिम बंगाल की एक महिला के नाम दर्ज था जिनका रिकॉर्ड ब्रेक कर वैशाली का नाम दर्ज हुआ है । यह हरिद्वार व उत्तराखंड और पूरे देश के लिए गौरव की बात है। वैशाली ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए सामाजिक कार्य को और प्रतिबद्धता से करने के लिए बढ़ावा देगा और वे समाज हित में निष्ठा भाव से कार्यरत रहेंगी। वैशाली ने यह ख़ुशी का अवसर झुग्गी झोपड़ियों में बच्चों और वृद्धों को मिठाईयां व कपड़े बांटकर कर मनाया ।वैशाली ने बताया उनके द्वारा अब तक लगभग 3000 (तीन हज़ार) दिव्यांग जनों को कुड़ी, बैसाखी, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि सहायता पहुंचाई जा चुकी है। UDID कैंप का आयोजन कर लगभग 6000 (छह हज़ार) दिव्यांग जनों का UDID कार्ड बनवाया है। कोरोना काल में जिन बच्चों की शिक्षा को क्षति पहुँची है उनके लिए मोहल्ला क्लास का आयोजन किया जा रहा है और लगभग 300 (तीन सौ) बच्चों को मुफ़्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। बच्चों को किताबें व कॉपी भी दिया गया है और कुछ बच्चों की स्कूल फ़ीस भी जमा की जा चुकी है। परिवार के सभी सदस्यों ने वैशाली कि इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके समाज सेवा के कार्य की सराहना की । वैशाली ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट दिव्यांग जनों, वृद्ध सेवा, विधवा सेवा, बाल शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण आदि के लिए कार्य श्रद्धापूर्वक से कर रही है, और लोगों से जुड़ने का निवेदन करते हुए कहा कि वह भी समाज हित का कार्य कर पुण्य के भागी बनें ।


अर्ली केरियर पर एस एम जे एन कॉलेज में हुआ कार्यक्रम आयोजित

 उच्च शिक्षा के साथ सही समय पर रोजगार ही उज्जवल भविष्य की प्रासंगिकता : डाॅ. बत्रा

हरिद्वार 03 नवम्बर, (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) महाविद्यालय में आज महाविद्यालय करियर काउंसिलिंग प्रकोष्ठ एवं एच.सी.एल. टैक बी के संयुक्त तत्वाधान में अर्ली करियर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एच.सी.एल. की कलस्टर लीडर मौ. हैरिस ने छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड सरकार तथा एच.सी.एल. टैक बी के



बीच रोजगार शिक्षा के लिए हुए एमओयू के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों के लिए बिट्स पिलानी, एमेटी विश्वविद्यालय तथा देश के अन्य विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा तथा उसके साथ ही साथ रोजगार के अवसर की जानकारी दी। 

काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार तथा निजी क्षेत्रों द्वारा किये जा रहे प्रयासों से न केवल छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के अच्छे अवसर मिलेंगे अपितु रोजगार प्राप्ति के भी अधिक अवसरों की प्राप्ति होगी। उन्होंने बताया कि काॅलेज प्रबन्धन शिक्षा एवं उद्योग क्षेत्र के मध्य रिक्तता को भरने का भरसक प्रयास कर रहा है तथा इसी को ध्यान में रखकर औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधित्व को समय समय पर छात्र-छात्राओं से रू-ब-रू कराया जा रहा है ताकि उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप छात्र-छात्राओं में कौशल विकास किया जा सके।  

छात्र अधिष्ठाता डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने एच.सी.एल. द्वारा करे जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए एचसीएल को  अपने इस कार्यक्रम को विस्तार देते हुए प्रदेश के विश्वविद्यालयों को भी इसमें शामिल करें जिससे  अधिक से अधिक छात्र इस योजना से लाभान्वित हा सकें। 

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक तथा करियर काउसिंलिग सेल के अध्यक्ष विनय थपलियाल ने बताया कि भारत जैसे विकासशील देश में अत्यन्त अल्प मात्रा में ही छात्रवृत्ति पर व्यय किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत को कुल सकल घरेलू उत्पाद का न्यूनतम 06 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करना चाहिए। वर्तमान में यह खर्च अत्यन्त कम है। विकसित देश अपने देश में न्यूनतम 07 से 10 प्रतिशत आय का खर्च शिक्षा पर कर रहे हैं। भारत यदि विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आना चाहता है तो उसे शिक्षा पर अपना खर्च बढ़ाना होगा। श्री थपलियाल ने इसी क्रम में एचसीएल के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह उस रिक्त स्थान को भरने में सक्षम होगा जोकि सरकार की विभिन्न बाध्यताओं के कारण उत्पन्न हुआ है। 

इस अवसर पर करियर काउंसिलिंग समिति के सदस्य डाॅ. विजय शर्मा, दिव्याश शर्मा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, अंकित अग्रवाल, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. कोमल, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, दीपिका आनन्द, नेहा गुप्ता सहित काॅलेज के छात्र खुशी, महक, अर्शिका, गौरव, विशाल, सत्यम, हर्ष, अपराजिता, अमूल्य सक्सेना, पूजा, अमित कुमार सहित अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

स्वच्छता आग्रही विजय भास्करन का डॉ विशाल गर्ग ने किया स्वागत

 लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित करने में सफल होंगे विजय भास्करन-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 3 नवम्बर( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )



देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को और अधिक मजबूती प्रदान करने वाले जम्मू से साईकिल यात्रा पर पहुंचे विजय भास्करन का स्वागत भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग, भोला शर्मा, नाथीराम सैनी, अंकित व मानसिंह ने फूलमाला पहनाकर किया। रेलवे स्टेशन पर स्वागत के दौरान डा.विशाल गर्ग ने कहा कि जम्मू से स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए साईकिल पर निकले विजय भास्करन अवश्य ही लोगों को प्रेरित करने में सफल होंगे। उनके द्वारा जनचेतना अभियान के तहत लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से एकत्र कचरे के बदले एक चाय भेंट करते हैं। उनके द्वारा किया जा रहा यह अभियान अवश्य ही सफल होगा। पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी को आगे आना चाहिए। भोला शर्मा व नाथीराम सैनी ने कहा कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। विजय भास्करन जम्मू से साईकिल पर लोगों में सफाई के प्रति जनचेतना ला रहे हैं जो कि प्रशसंनीय है। विजय भास्करन ने कहा कि लोगों में सफाई के प्रति जनचेतना उत्पन्न करने के लिए वे जम्मू से सिंगापुर तक साईकिल यात्रा पर निकले हैं। यात्रा के दौरान वे 15 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे। यात्रा के पहले छह महीने वे देश में सफाई को लेकर विभिन्न राज्यों में कैंपेन करेंगे। बाकी के छह महीने वे विदेशो में भारतीय संस्कृति का प्रचार करेंगे। उन्होंने बताया कि वे अभी तक 7 राज्यों की यात्रा कर चुके हैं।

मोरबी में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए किया संत जनों ने तर्पण

 हरिद्वार 2 नवंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) गुजरात के मोरबी में झूला पुल के टूटने से हताहत मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्री पंच दशनाम जूना


अखाड़ा के नागा संन्यासियों ने श्यामपुर कांगड़ी स्थित गंगा तट के कैलाश प्रेम गिरी घाट पर प्रार्थना की तथा दीपदान कर मृतकों के परिजनों को इस असहनीय दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की । अखाड़े के राष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज, महामंडलेश्वर संजय गिरी ,महामंडलेश्वर मोहनानंद यति, पुजारी वशिष्ठ गिरी ,थानापति राजेंद्र गिरि, महंत हीरा भारती, महंत महंत बीच में गिरी महंत आदित्य गिरी महंत केशवगिरी महंतो ग्वाला पुरी महंत रतन गिरी कोठारी महंत महाकाल गिरी आदि के नेतृत्व में नागा सन्यासी कैलाश प्रेम गिरी घाट पहुंचे, जहां सभी संतो ने दीप प्रज्वलित कर दिवंगत नागरिकों के लिए मां गंगा से प्रार्थना की। संतो ने पुष्पांजलि देते हुए सभी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बाद में प्रेम गिरि धाम में सभी संतो ने श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। शोक सभा को संबोधित करते हुए जूना अखाड़े के राष्ट्रीय सभापति श्री महंत प्रेम गिरि महाराज ने कहा गुजरात के मोरबी की दुर्घटना पर पूरा संत समाज अत्यंत व्यथित है और मृतकों के प्रति पूरी सहानुभूति व्यक्त करते हुए उनके आश्रितों की हर संभव मदद देने को तैयार है । उन्होंने कहा भविष्य में इस प्रकार की अनहोनी ना हो इसके लिए केंद्र तथा राज्य सरकारों को उचित कदम उठाने चाहिए । कहा हमारे उत्तराखंड में भी सैकड़ों झूला पुल है जिन पर रोजाना हजारों ग्रामीण आवाजाही करते हैं, उन्होंने कहा छड़ी यात्रा के दौरान साधु-संतों ने भी ऐसे कई झूला पुलों को पार किया है। जिनमें कई काफी पुराने हैं धामी सरकार को इन सभी फूलों को फूलों की मजबूती की जांच करानी चाहिए ताकि कोई अप्रत्याशित घटना ना हो सके । अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमंत हरिगिरी महाराज ने बताया जूना अखाड़े के मुख्य केंद्रों प्रयागराज, काशी ,उज्जैन, नाशिक, बरेली सहित सभी शाखाओं पर हताहत नागरिकों की आत्मा शांति के लिए शांति योग्य एवं विशेष पूजा-अर्चना कराई जा रही है।

नगर आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्था को लेकर वार्ड नंबर 3 का निरीक्षण

 सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में जन सहयोग आवश्यक : दयानन्द सरस्वती

एमएनए व क्षेत्रीय पार्षद ने सफाई


निरीक्षक, सफाई नायक को लेकर किया वार्ड नं. 03 का औचक निरीक्षण 

क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटा नगर निगम, कूड़े के निस्तारण हेतु कसे कासा ग्रीन के पेच

हरिद्वार, 02 नवम्बर। उत्तरी हरिद्वार के वार्ड नं. 03 दुर्गानगर, मुखिया गली भूपतवाला की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु एमएनए दयानन्द सरस्वती, क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। 

इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने एमएनए व निगम के अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि कासा ग्रीन कम्पनी की लापरवाही के चलते मुखिया गली, दुर्गानगर, कबीर पंथी आश्रम के सामने व शिव शक्ति धाम के सामने कूड़े के ढ़ेर लगे रहते हैं। कासा ग्रीन कम्पनी द्वारा कूड़ा उठाने के कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंध करने हेतु प्रतिदिन कूड़े का निस्तारण होना अति आवश्यक है।

एमएनए दयानन्द सरस्वती ने कहा कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में जन सहयोग आवश्यक है। उन्हांेने कहा कि नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी रात-दिन सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटे हैं। वह स्वयं सफाई निरीक्षकों के साथ सभी वार्डों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों से प्रतिदिन कूड़ा उठवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। एमएनए दयानन्द सरस्वती ने सफाई निरीक्षक मनोज कुमार को निर्देशित किया कि भारी मात्रा में कूड़ा उत्पन्न करने वाली संस्था व प्रतिष्ठानों को नोटिस देकर उनके यहां कूड़ा गाड़ी भिजवाने की व्यवस्था करवायी जाये साथ ही साथ उन्हांेने क्षेत्र की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि डोर टू डोर कलेक्शन करने वाली कूड़ा गाड़ी में ही अपना कूड़ा डाले। एमएनए ने कासा ग्रीन कम्पनी के अधिकारियों के पेच कसते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था दुरूस्त नहीं की गयी तो कम्पनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, सफाई नायक कुलदीप, नीरज शर्मा, रूपेश शर्मा, राघव ठाकुर, सुनील सैनी, दिनेश शर्मा, गोपी सैनी, सुखेन्द्र तोमर, रामदयाल यादव, नरेश पाल, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, रितेश त्यागी, हरीश साहनी समेत अनेक क्षेत्रवासियों ने सफाई व्यवस्था के संदर्भ में अपने सुझाव दिये।


. माया देवी मंदिर वापस पहुंची छड़ी यात्रा

 हरिद्वार 2 नवंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी बुधवार को अपनी उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा पूरी कर वापस माया देवी मंदिर जूना अखाड़ा में  विश्राम के लिए पहुंच गई है। ज्ञात रहे जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज के निर्देशन में तथा राष्ट्रीय


सभापति श्री महंत प्रेम गिरी महाराज के नेतृत्व में यह पवित्र छड़ी यात्रा गत 9 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा माया देवी मंदिर से पूजा अर्चना कर रवाना की गई थी , श्री महंत हरी गिरी महाराज ने बताया लगभग एक सौ नागा सन्यासियों के जत्थे के साथ रवाना हुई यह पवित्र छड़ी गढ़वाल मंडल में यमुनोत्री ,गंगोत्री, केदारनाथ, त्रिजुगीनारायण, लाखामंडल ,बद्रीनाथ ,उखीमठ, तुंगनाथ महादेव, गाना नाथ तीर्थ, कर्णप्रयाग होते हुए कुमाऊं मंडल में पहुंची, जहां बागेश्वर, बैजनाथ धाम, जागेश्वर धाम, कौसानी एरा नाथ महादेव ,खड़केश्वर महादेव ,थराली सोमेश्वर महादेव, जीवी जलेश्वर महादेव, माता पूर्णागिरि, माता नैना देवी, हंस ईश्वर महादेव से नारायण आश्रम, ओम पर्वत के दर्शनों के पश्चात हाट काली मंदिर गंगोलीहाट, पाताल भुवनेश्वर ,दूणागिरी मंदिर ,काली मंदिर रानीखेत, बिनसर महादेव वृद्ध केदारेश्वर ,भूमिया देवता गर्जिया माता के दर्शन करते हुए मंगलवार को रात्रि विश्राम के लिए श्री महंत सोहनगिरी श्री महंत प्रेम गिरी धाम पहुंची। श्री महंत प्रेम गिरी, श्री महंत महेश पुरी, श्री महंत शैलेंद्र गिरी, श्रीमंहत पशुपति गिरी, श्री महंत केदार पुरी ,श्री महंत कुश पुरी ,श्रीमंहत पूर्णागिरि ,श्रीमंहत मनोज गिरी आदि के नेतृत्व में पवित्र छड़ी बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण करती हुई माया देवी मंदिर पहुंची। जहां निरंजनी अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, उपसभापति जीतेंद्र विद्याकुल के नेतृत्व में गणमान्य नागरिकों व्यापारियों ,श्रद्धालु भक्तों तथा स्थानीय नागरिकों ने पवित्र छड़ी के दर्शन किए तथा पूजा अर्चना कर माया देवी मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित कर दिया गया है।

ब्रह्मलीन हो गए दीन दयालु जी महाराज

 प्रसिद्ध कथाव्यास भागवत भूषण दीन दयालु जी महाराज ब्रह्मलीन

उत्तरी हरिद्वार मुखिया गली स्थित श्री


ललित आश्रम में दर्शनार्थ रखा गया शव, श्रद्धाजंलि देने देशभर से उमड़ रहा भक्तों का अपार सैलाब कल दोपहर 12 बजे खड़खड़ी स्थित श्मशान घाट पर किया जायेगा अन्तिम संस्कार

हरिद्वार, 02 नवम्बर। विश्व विख्यात कथाव्यास भागवत भूषण दीन दयालु जी महाराज का 91 वर्ष की आयु में आज प्रातः चार बजे पंचकुला में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को उनके भक्तजन आज दोपहर हरिद्वार लेकर पहुंचे। 

मुखिया गली, भूपतवाला हरिद्वार स्थित उनके आश्रम श्री ललित आश्रम में स्वामी दीन दयालु जी महाराज के पार्थिव शरीर को दर्शनार्थ रखा गया है। जहां उनको श्रद्धाजंलि देने के लिए देशभर से उनके भक्तों, अनुयायी का सैलाब उमड़ पड़ा है। आश्रम के ट्रस्टी मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दीन दयालु जी महाराज का अंतिम संस्कार कल दोपहर 12 बजे खड़खड़ी स्थित श्मशान घाट पर पूर्ण विधि-विधान से सम्पन्न किया जायेगा। 

जबलपुर (म.प्र.) में 1928 में पथरई गांव में पाण्डे परिवार में जन्मे दीन दयालु महाराज स्वामी करपात्री महाराज के परम शिष्य रहे। उन्होंने नर्वदा के किनारे जलहरि घाट पर रहकर साधना, तप किया। दीन दयालु महाराज श्रीविद्या के परम उपासक थे। उन्होंने धर्म, प्रचार व संस्कृति शिक्षा के उन्नयन हेतु हरिद्वार, वृन्दावन, काशी, हांसी, ऊना, जबलपुर में आश्रमों व संस्कृत विद्यालय की स्थापना की। 20 वर्ष की आयु से उन्होंने कथा व्यास के रूप में देश-विदेश में श्रीमद् भागवत, शिव पुराण, रामकथा, देवी भागवत, अष्टावक्र गीता, गीता प्रवचन, गणेश पुराण, सूर्य पुराण की 250 हजार से अधिक कथाओं का प्रवचन किया। उन्होंने अपने जीवनकाल में निरन्तर 71 वर्षों तक कथाव्यास के रूप में कार्य किया। दीन दयालु महाराज ने कथा प्रचवन के साथ-साथ भागवत रहस्य, अष्टावक्र गीता, गीता रहस्य, राम गीता, दुख की जड़ काम और सुख की जड़ राम जैसी पुस्तकों भी लिखी। उनके निधन से देशभर में संत समाज व उनके लाखों अनुयायियों में शोक की लहर व्याप्त हो गयी है। 

पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, संस्था के ट्रस्टी मनोहर लाल, सतपाल शिंगला, योगेश कुमार बंसल, चन्द्रभूषण शुक्ला, दिनेश शर्मा, राघव ठाकुर समेत अनेक गणमान्यजनों ने दीन दयालु महाराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में श्रद्धालु भक्तों ने की आंवला वृक्षों की पूजा

 प्राचीन अवधूत मंडल आ




श्रम में श्रद्धालु भक्तों ने की आंवला वृक्षो की पूजा 

हरिद्वार 2 नवंबर (संजय वर्मा) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में जहां प्रतिदिन कोई न कोई पर्व आता रहता है इसी श्रंखला में मंगलवार को गोपाष्टमी और बुधवार को आंवला नवमी के अवसर पर श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में जहां मंगलवार को गोपाष्टमी के अवसर  पर श्रद्धालु भक्तों ने बड़ी संख्या में गो पूजन किया वहीं  बुधवार को श्रद्धालु भक्तों ने आश्रम में स्थित आंवला वृक्षों की पूजा कर श्री हरि के निमित्त अपनी श्रद्धा भाव प्रकट किया । इस अवसर पर प्रातः से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु माताएं बहने अपने परिवार के साथ आश्रम में पधारे और उन्होंने आश्रम के मुख्य पुजारी पंडित उमेश चंद्र जोशी जी के माध्यम से पूजा अर्चना कर आंवले के वृक्ष के नीचे भोजन प्रसाद पाया । ऐसी मान्यता है कि इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा और उसकी छाया में भोजन करने से पुण्य की प्राप्ति होती है

श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम गौशाला में हुआ गोपाष्टमी पर्व का आयोजन

 श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में गोपाष्टमी पर श्रद्धालु भक्तों ने किया गो पूजन 

हरिद्वार 1 नवंबर ( संजय वर्मा ) कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष मे







मंगलवार को गोपाष्टमी पर्व का आयोजन श्री प्राचीन अवधूत मंडल गौशाला में किया गया । जिसमें श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में गो भक्तों ने गो पूजन कर पुण्य लाभ कमाया । इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने सपरिवार गो पूजन किया।समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग सहित सैकड़ों गो भक्तों ने गौ माता की पूजा अर्चना कर ।प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रुपेन्द्र प्रकाश जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया  । यहांर्न आपको बताते चलें कि श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में 100 वर्ष पुरानी गौशाला संचालित हो रही है। वर्तमान समय में बड़ी संख्या में गोवंश का संरक्षण और संवर्धन महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र  प्रकाश जी महाराज के संचालन में हो रहा है साथ ही सेवा प्रकल्प के रूप में अन्न क्षेत्र कि संचालित होता है

Featured Post

आचार्य नितिन शुक्ला के संयोजन में प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव

हरिद्वार 27 अगस्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर श्री रामलीला भवन कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष...