दीपावली पर आँखों का भी रखे ख्याल- डॉ अरुण कुमार,नेत्र रोग विशेषज्ञ, ऋषिकुल हरिद्वार।

दीपावली पर आँखों का भी रखे ख्याल- डॉ अरुण कुमार,नेत्र रोग विशेषज्ञ, ऋषिकुल हरिद्वार।
दीपावली का त्यौहार आते ही बच्चे हों या बडे सबके दिमाग मे सिर्फ एक ही ख्याल आता है- मिठाइयां व पटाखे। खासकर बच्चों में पटाखों को लेकर एक अलग ही उत्साह दिखाई देता है फूलझड़ी अनार से लेकर बड़े बड़े बम और आसमान को छूते रोकेट,पर इन सब के बीच अति उत्साह में बच्चे पटाखे बिना सावधानी, अधिक नजदीक से , जल्दी में व बिना किसी बड़े की मौजूदगी में जलाते हैं जिससे कई बार पटाखों के कण उड़कर आंख में चले जाते है जिसका परिणाम अत्यंत गम्भीर भी हो सकता है यहाँ तक की रोशनी तक जाने का खतरा तक बन जाता है। पटाखों से कोर्निया( पुतली) के जलने से आंख का लाल होना, सूजन, पानी आना व असहनीय पीड़ा होती है जो कॉर्निया को खराब भी कर सकती है।
बरते सावधानी- इसलिए खासकर पटाखे या बम जलाते समय बच्चे बड़ो की देखरेख में ही जलाये। उचित दूरी से जलाये व सम्भव हो तो पारदर्शी चश्मे का भी प्रयोग के सकते है। दुर्घटना होने पर तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाए।
दीपावली के पर्व को ख़ुशी व प्रकाश के पर्व के रूप में मनाए ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...