स्वामी यतीश्वरनंद के नेतृत्व में लाल ढांग क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्राएं

तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना के प्रति किया जागरूक

— पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में लालढांग मंडल में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
लालढांग। 

हरिद्वार / लाल ढांग 13 अगस्त पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के तहत लालढांग मंडल में तिरंगा यात्राएं निकालते हुए देशभक्ति के नारों से पूरे क्षेत्र को गूंजायमान किया। उन्होंने सभी क्षेत्र निवासियों को राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरूक किया।
बुधवार को लालढांग मंडल के ग्राम गैंडीखाता स्थित शहीद मनोज सिंह चौहान राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर से भाजपा कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों और इंटर कॉलेज के छात्र—छात्राओं के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। सबसे पहले शहीद मनोज सिंह चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंजायमान कर दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि तिरंगा यात्रा से देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को जागृत करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सिंदूर ऑपरेशन कर देश का नाम विश्व में रोशन किया। अब तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश की आजादी के मतवालों को शहादत देकर उनके बलिदान का सम्मान करना है। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक फैसले लेकर अह्म काम किए हैं। उन्होंने तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओं के साथ छात्र—छात्राओं को अपने परिजनों के साथ आसपास के निवासियों को भी तिरंगा लगाकर आजादी के महत्व को बताने को प्रेरित किया।
इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष विक्रम चौहान, पूर्व अध्यक्ष सीमा चौहान, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, महामंत्री सरिता अमोली, सुनील पाल, आलोक द्विवेदी, विनोद पोखरियाल, विश्वास पोखरियाल, पंकज चमोली, विक्रम रावत, संजय सैनी, तेजचंद सैनी, सरदार चंचल सिंह, शहदेव कुमार, सरदार अमरीक, विकास चौहान,  प्रशांत सैनी, आजाद पोखरियाल, सुरेंद्र रावत, स्कूली छात्र—छात्राएं शामिल हुए।

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने विभाजन विभीषिका के बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

*"विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" – लाखों बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि*

हरिद्वार, 13 अगस्त
उत्तरांचल पंजाबी महासभा (रजि.) के तत्वावधान में 14 अगस्त 2025 को शाम 04:30 बजे गोविन्द घाट, गोविन्दपुरी, हरिद्वार में "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । यह दिवस प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा घोषित है, जिसका उद्देश्य 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन की त्रासदी में बलिदान हुए लाखों निर्दोष नागरिकों, स्वतंत्रता सेनानियों और विस्थापित परिवारों की स्मृति को जीवित रखना है ।
आज की मुख्य बैठक
कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज कार्यक्रम संयोजक श्री जगदीश लाल पाहवा के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । बैठक में आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी, समाज के वरिष्ठजन एवं युवा सदस्य उपस्थित रहे ।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में –
• विभाजन पीड़ित परिवारों की स्मृतियों को मंच से साझा किया जाएगा ।
• दीप प्रज्वलन और मौन श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी ।
• ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर संक्षिप्त वक्तव्य और विभाजन पर लिखे गए शबद-कीर्तन का गायन होगा ।
• पीड़ितों की स्मृति में दीप ज्योत जलाकर गंगा में प्रवाहित की जाएंगी, जो "आत्माओं की शांति" का प्रतीक होगा ।

कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने बताया की  विभाजन केवल सरहदों का नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों का बंटवारा था । इसकी पीड़ा आज भी हमारे दिलों में ताज़ा है। "हमारी माताओं-बहनों ने जो कठिनाइयाँ झेली, उन्हें याद करना और सम्मान देना हम सबका कर्तव्य है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया की "यह दिवस हमारी पीढ़ियों को एकजुट रहने और अपने सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने की प्रेरणा देता है। हमें इतिहास की इन त्रासदियों से सीख लेकर, आपसी भाईचारा और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना होगा । बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री प्रदीप कालरा, जिलाउपाध्यक्ष राजू ओबराय, पूर्व जिलाध्यक्ष परमानन्द पोपली, सचिन हांडा, विक्की तनेजा, देवेन्द्र चावला, रवि पाहवा, सुनील गाबा, परमिन्द्र सिंह जी (सभासद विष्णुगार्डन, हरिद्वार), हिमांशु चौपड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे |  
"यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को यह बताने का एक प्रयास है कि आज़ादी की कीमत कितनी बड़ी थी और विभाजन का दर्द कितना गहरा |
सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं युवाओं से आग्रह है कि समय से पधारकर इस ऐतिहासिक स्मृति के साक्षी बनें और अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करें ।

रोटरी क्लब कनखल ने डीएवी स्कूल में किया यूथ लीडरशिप कार्यक्रम का आयोजन

रोटरी क्लब कनखल ने छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए आयोजित किया कार्यक्रम
अपनी क्षमताओं पर विश्वास कर आगे बढ़े छात्र-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार, 12 अगस्त। रोटरी क्लब कनखल द्वारा डीएवी स्कूल जगजीतपुर में रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड मेंटल हेल्थ एवं एकेडमिक अचीवमेंट अवार्ड कैरियर का आयोजन किया गयाा। इस दौरान स्कूल के कई छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बौद्धिक क्षमता मजबूत करने के लिए परामर्श देते हुए  चिकित्सक एसके सिंह ने कहा कि छात्र छात्राओं को बौद्धिक रूप से मजबूत होना चाहिए। अपने आसपास घटित हो रही घटनाओं पर विचार करना चाहिए। शिक्षा से ही बौद्धिक क्षमताओं का विस्तार होता है। इसके लिए मानसिक स्वास्थ्य जरूरी है। अध्यापक और अभिभावक छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से बेहतर बनने के लिए उचित खानपान जरूरी है। जंक फूड से दूर रहेे और स्वस्थ आहार लें। रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरपाल सिंह व सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि आज शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र आगे चलकर डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, प्रशानिक अधिकारी और शिक्षक बनकर जिम्मेदार नागरिक के रूप में राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि कैरियर को लेकर मन में किसी भी प्रकार का तनाव नहीं रखना चाहिए। निर्णय लेने की क्षमता को मजबूती को मजबूत करें। कार्यक्रम चेयरमैन डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में छात्र-छात्राओं को अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। तनाव को पीछे छोड़ते हुए लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित कर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। किसी भी प्रकार की शंका होने पर अपने अध्यापकों और अभिभावकों से राय लें। आज की गयी कड़ी मेहनत भविष्य को सुंदर बनाती है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद पर भी फोकस करें। डीएवी के प्रिंसीपलरोटी क्लब कनखल ने डीएवी स्कूल में कियाज कपिल ने कहा कि शिक्षा ही चरित्र निर्माण करती है और अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कड़ी मेहनत और एकाग्रता से किसी भी मुकाम का प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान केशव जोशी, नरेश रानी गर्ग, आशीष सपरा, गौरव शर्मा, मनोज सूबेदी आदि ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष का स्वामी यतीश्वरानंद ने किया स्वागत

आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सुविधाओं को बहाल कराने पर मुख्यमंत्री धामी के कार्य सराहनीय: हरविंदर कल्याण
— हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण का पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत
हरिद्वार। हरिद्वार में वेद मंदिर आश्रम पहुंचे हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण का पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और विकास की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के साथ आपदा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मैदान में उतरकर सुविधाओं को बहाल करने पर सराहना की।
रविवार को हरिद्वार में निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण वेद मंदिर आश्रम पहुंचे। जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने उनका फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उनका मालाएं पहनाकर स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने देश के साथ भाजपा शासित प्रदेशों में चल रहे विकास कार्यों को बताया। उन्होंने कहा कि आज देश में हर वर्ग और हर क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने उत्तराखंड में आपदा के साथ विषम परिस्थितियों में जन जीवन को व्यवस्थित करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सरकारी मशीनरी की सराहना की। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा चलाए जा रहे उपक्रमों के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में समान नागरिकता, नकल विरोधी कानून, सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त, आपदा में तत्काल राहत कार्य चलाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया चल रही हैं।
इस मौके पर हरियाणा से समर कल्याण, महेंद्र कैमला, पवन, संजय खैंची, प्रोफेसर बलवंत सिंह, सुरेंद्र कुमार, महेंद्र सरपंच, संजय त्यागी, पवन लंबरदार, नरेंद्र, हरिओम, सुल्तान सिंह दरोगा,हरिद्वार ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, चेयरमैन राजीव शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, चेयरमैन सुशील राठी, आदेश सैनी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी, धर्मेंद्र प्रधान, बृजमोहन पोखरियाल, सतविंदर सिंह, शुभम सैनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर आदि शामिल हुए।

धर्म रक्षा मिशन ने कनखल में किया श्रावणी उपक्रम

 हरिद्वार 9 अगस्त धर्म रक्षा मिशन द्वारा राजघाट कनखल में श्रावणी उपाक्रम रक्षाबंधन के महापर्व पर श्रावणी उपाकर्म किया गया जिसमें सभी ब्राह्मणों ने मिलकर यज्ञोपवितों की प्राण प्रतिष्ठा की उससे पूर्व वर्ष भर के किए हुए जाने अनजाने पापों का प्रायश्चित रूप दश विद स्नान किया । आचार्य नितिन शुक्ला जी के सानिध्य में श्रावणी उपाकर्म किया गया।
गंगा जी की मृतिका , भस्म , गांय के गोबर से स्नान किया पंचगव्य प्राशन किया ऋषि तर्पण आदि किया तत्पश्चात गणपति नवग्रह कलश इत्यादि की पूजा कर कर सप्त ऋषियों की स्थापना की सप्तर्षियों की स्थापना के पश्चात यज्ञोपवीत में सभी देवी देवताओं का आवाहन प्राण प्रतिष्ठा पूजन आदि किया तथा ऋषियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं कृपा प्राप्त करने के लिए वेद पाठ आदि किया गया जिसमें सभी ब्राह्मणों ने भाग लिया श्रावणी उपक्रम में भाग लेने में आचार्य नितिन शुक्ला , डॉक्टर प्रतीक मिश्रापुरी जी दीप रतन शर्मा नीरज शुक्ला विनीत पाराशर अभिनव शुक्ला, यज्ञ चक्रपाणि, श्री मनोज शर्मा  आदित्य शर्मा अंकित शर्मा, रचित शर्मा , नीतीश सिखोला,अमित मिश्रा, मनोज शर्मा, प्रहलाद चौबे, योगेश शर्मा,दीपांशु कौशिक, अनमोल वशिष्ठ, अक्षत वशिष्ठ, नितिन झा, शिवम गौतम, मानविक गौतम,आदि ब्राह्मणों ने श्रावणी उपक्रम विधि विधान से किया।

आर्य समाज भेल ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर

आर्य समाज में निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन

हरिद्वार 8 अगस्त आर्य समाज, सेक्टर 1, भेल, हरिद्वार ने आज मेदांता नोएडा के सहयोग से एक निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया, जहाँ शिवालिक नगर, भेल, हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर, आर्य समाज ने मेदांता नोएडा के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) का प्रस्ताव रखा, जिसका उद्देश्य भविष्य में आर्य समाज के सदस्यों और वरिष्ठ नागरिकों को मेदांता नोएडा में किफायती स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है।
मेदांता नोएडा से आए डॉक्टरों की टीम ने हृदय, फेफड़े और हड्डियों की जाँच सहित स्वास्थ्य जाँच की और स्थानीय लोगों को चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन आर्य समाज बीएचईएल के संरक्षक ओ.पी. बत्रा, अध्यक्ष डॉ. बलवीर तलवार, सचिव मदन सिंह और अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ बीएचईएल के टाउनशिप प्रशासक और राज्य अधिकारी संजय पवार ने किया।
आर्य समाज बीएचईएल हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ. बलवीर तलवार ने आर्य समाज में नियमित स्वास्थ्य शिविर और धर्मार्थ ओपीडी आयोजित करने की योजना की घोषणा की, जिससे स्थानीय समुदाय को लाभ होगा। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि आर्य समाज न केवल बच्चों को वैदिक मूल्यों की शिक्षा देता है, बल्कि महर्षि दयानंद शोध संस्थान के हाल ही में शुभारंभ सहित विभिन्न सेवा परियोजनाओं में भी संलग्न है।
मेदांता नोएडा के नितिन शर्मा ने बताया कि मेडिकल टीम ने पीएफटी जाँच, कैल्शियम जाँच, रक्तचाप और शुगर की जाँच आदि की। स्वास्थ्य शिविर से 100 से ज़्यादा लोगों, जिनमें ज़्यादातर वरिष्ठ नागरिक थे, ने लाभ उठाया।
इस अवसर पर आर्य समाज के सचिव मदन सिंह, अशोक मानिकतला, राकेश गुप्ता, जगदीश पाहवा, किशन कुमार चांदवानी, राजवीर सिंह, संजीव गुप्ता, पदम प्रकाश शर्मा, एस.एस. राणा, एम.के. रैना आदि उपस्थित थे। आर्य समाज ने नीता नैयर का विशेष आभार व्यक्त किया।

रोटरी क्लब कनखल में गंगा प्रेम हॉस्पिटल को प्रदान की सर्जिकल सामग्री एवं दवाई कैंसर रोगियों को मिलेगी राहत

रोटरी क्लब कनखल ने कैंसर मरीजों की सहायता के लिए प्रदान की सर्जिकल सामग्री व दवाएं

गंगा प्रेम हॉस्पिस की कैंसर रोगियों की सेवा सराहनीय-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 8 अगस्त। रोटरी क्लब कनखल ने जरूरतंमद मरीजों की सहायता के लिए गंगा प्रेम हॉस्पिस कैंसर अस्पताल ऋषिकेश को सर्जिकल सामग्री व दवाएं प्रदान की। रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरपाल सिंह व डायरेक्टर डा.विशाल गर्ग ने कहा कि अस्पताल कैंसर रोगियों की निःशुल्क सेवा करता है। जो कि बेहद सराहनीय है। डा.विशाल गर्ग ने बताया कि रोटरी क्लब कनखल की और से हर महीने अस्पताल को दवाएं व सर्जिकल सामग्री प्रदान की जाती है। रोटरी क्लब कनखल की और से अस्पताल को दिया जा रहा सहयोग आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अन्य संस्थाओं व समर्थ लोगों को भी कैंसर रोगियों के सेवा के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर मनोज सुबुदि, साहिल चावला, गौरव शर्मा, संजय भरतिया, राजीव अरोड़ा आदि शामिल रहे।

हरिद्वार पुरकाजी के बीच बनेगा फोर लेन

*हरिद्वार–पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन*

*खानपुर से हरिद्वार दूरी होगी कम*

*सरल, सुखद व सुरक्षित होंगी यात्राएं*

हरिद्वार 08 अगस्त –जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में एनएच 334ए के खानपुर–हरिद्वार रोड के फोरलेन करने हेतु संरेखण की सहमति हेतु प्रस्तुतिकरण बैठक जिला डीएम कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद,खानपुर विधायक उमेश कुमार, हरिद्वार विधायक प्रतिनिधि अमित गौतम,पार्षद मयंक गुप्ता, ईई एनएचएआई सुरेश तोमर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। सभी के द्वारा प्रस्तावित एलायमेंट पर सहमति व्यक्त की है। 

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, विधायक खानपुर उमेश कुमार, मो.शहजाद ने कहा कि लोगों का जीवन आसान हो, किसी को भी परेशानी न हो तथा यात्राएं सरल, सुखद व सुरक्षित हों, वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे। इस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए डीपीआर तैयार की जाएं। अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर ने एलॉयमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आबादी क्षेत्र में एलिवेटेड रोड, तथा जहां पर एलिवेटेड रोड भी संभव नहीं है, उन स्थानों को बायपास करते हुए बायपास रोड प्रस्तावित की जा रही है। 

*फोरलेन बनने से ये होंगे फायदे*

  उन्होंने बताया कि खानपुर–हरिद्वार सड़क मार्ग के कुल 43.5 किमी फोरलेन बनने से यातायात सुगम होगा, ओवरटेकिंग कम होगी जिससे संभावित दुर्घटनाएं कम होंगी तथा जाम के झाम से भी निजात मिलेगी।
*कम होगी दूरी*
 उन्होंने बताया कि फोरलेन निर्माण से खानपुर से हरिद्वार की दूरी 46.5 किमी से घटकर 43.5 किमी रह जाएंगी, जिससे 3 किमी की दूरी घटेगी पर यात्रा में लगने वाला समय भी बहुत कम रह जाएगा। 

*मार्ग पर एलिवेटेड रोड बनने से ये होंगे फायदे*
   उन्होंने बताया कि भीड़–भाड़ एवम् आबादी क्षेत्रों में कुल 7.5 किमी एलिवेटेड रोड प्रस्तावित की जा रही है, जिसके बनने से ट्रैफिक बाधित नहीं होगा और जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी, आवागमन बिना रुके व सरल होगा, ईंधन की बचत होगी, जल्दबाजी के कारण होने वाली दुर्घटनाएं कम होंगी और शहर वासियों के वाहनों के लिए रूट भी आसान होगा।

श्री सत्य साईं सेवा समिति ने विवेकानंद कुष्ठ आश्रम में दी मानवीय सहायता

हरिद्वार 8 अगस्त श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार ने विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में विशेष नारायण सेवा का आयोजन किया । *जिसमें कुष्ठ रोगियों को कच्चा अनाज के रूप में आटा 30 किलो, चावल 30 किलो, दाल 5 किलो, सरसों का तेल 5 लीटर, नमक 5 किलो, चीनी 5 किलो, मसाले 1 किलो, नहाने के साबुन 12 एवं कपड़े धोने के साबुन 12 साथ ही बच्चों को बिस्किट चाकलेट एवं सभी को केले* का प्रसाद वितरित किया । *रक्षा बंधन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आश्रम में निवासरत सभी बच्चों एवं उनके माता पिता को कुल 60 राखियाँ भेंट की गई* तथा पर्व की अग्रिम बधाई दी, *श्री सत्य साईं सेवा समिति के पदाधिकारीयों ने जानकारी भी ली  कि क्या प्रतिमाह समाज कल्याण विभाग से प्राप्त होने वाली पेंशन समय से प्राप्त हो रही है? उन्होंने कुष्ठ  रोगियों से कहा कि किसी भी तरह की कोई समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में तत्काल अवगत कराएं* ताकि यथासम्भव श्री सत्य साई समिति सेवा के लिए उपस्थित हो सके. यहां यह बताते चलें कि श्री सत्य साईं सेवा समिति विवेकानंद कुष्ठ आश्रम में इस प्रकार के सेवा कार्य करते रहते हैं।

उत्साह उमंग के साथ भाजपा आयोजित करेगी हर घर तिरंगा कार्यक्रम

हरिद्वार 6 अगस्त भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर हर घर तिरंगा, तिरंगा यात्रा एवं विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष पार्टी के कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ तिरंगा यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति के कार्यक्रम को उत्साह के साथ आयोजित करते हैं।
जिसमें देश की एकता एवं अखंडता के प्रति संकल्प लेते हैं।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति एवं निर्णायक नेतृत्व सेना का शौर्य एवं पराक्रम तथा देशवासियों की एकजुटता के संकल्प से ही ऑपरेशन सिंदूर पूर्णतया सफल रहा। 
यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला नया समृद्धशाली शक्तिशाली एवं आत्मनिर्भर भारत है। 
हम सभी देशवासियों को इस पर गर्व है। 
हम सबको स्मरण है कि हर घर तिरंगा अभियान के लिए देश का हर नागरिक चाहे वह गरीब हो अमीर हो छोटा हो बड़ा हो हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है जब हम किसी कॉलोनी अथवा गली के एक-एक घर पर तिरंगा लहराते हैं तो देखते ही देखते दूसरे घरों पर भी तिरंगा दिखने लगता है यानी हर घर तिरंगा अभियान तिरंगे की शान में एक त्योहार बन चुका है। 
तिरंगे को लेकर यह उत्साह यह उमंग हमें एक दूसरे से जोड़ती है। 
आगामी 10 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाना है। 
13 से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराना पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सुनिश्चित किया जाए। 
12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों स्वतंत्रता आंदोलन के जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर पुष्पांजलि अर्पित की जाए। 
बैठक समापन से पूर्व हमारे प्रदेश उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में आई प्राकृतिक आपदा में जान गवाने वाले व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस कार्यक्रम में हरिद्वार मेयर किरण जैसल, जिला महामंत्री आशु चौधरी, दायित्वधारी सुनील सैनी, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री योगेश चौहान, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ,जितेंद्र चौधरी, दीपांशु विद्यार्थी ,अभिनंदन गुप्ता, अरुण चौहान, नीपेंद्र चौधरी, डॉ हरीश चौहान, रजनी वर्मा ,मोहित वर्मा, सचिन शर्मा ,सचिन निशित, मनोज शर्मा , रंजना चतुर्वेदी अभिनव चौहान मंडल अध्यक्ष प्रशांत शर्मा कैलाश भंडारी विपिन शर्मा प्रताप प्रधान रीता सैनी अश्विनी कंबोज पृथ्वी सिंह राणा चित्र कुमार सैनी विवेक चौहान सुशील पवार राकेश सैनी विक्रम सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

प्रगत भारत संस्थान ने किया स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन

हरिद्वार 4 अगस्त  प्रगत भारत संस्था (रजि०) हरिद्वार के तत्वाधान में *स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह   कार्यक्रम-२०२५* का आयोजन होटल गेंजेस रिवेरा के सभागार किया गया. यह कार्यक्रम  हरिद्वार शहर के प्रबुद्ध सामाजिक महानुभावों के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ. प्रगत भारत संस्था (रजि०) हरिद्वार गत 21 वर्षों से निरंतर सर्व समाज के निर्धन और असहाय बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र मे निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है. संस्था के अंतर्गत श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार में स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल भी संचालित किया जा रहा है. जिसमे अधिकांश  निर्धन और असहाय बच्चों को शिक्षित करने का पावन कार्य किया जाता है.
संस्थाध्यक्ष सुदीप बैनर्जी ने बताया कि आज के इस *स्नेह मिलन सम्मान समारोह कार्यक्रम* का मुख्य उद्देश्य  संस्था के सहयोगियों को एक मंच पर एकत्रित कर परस्पर उनका विस्तृत परिचय और उन्हें सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न प्रदानकर सम्मान करना रहा   कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व राज्य मंत्री विमल कुमार ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग के लिए काम करने वाली संस्था प्रगत भारत निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे इसके लिए समाज का सहयोग आवश्यक है कोई भी संस्था समाज के सहयोग के बिना अपने उद्देश्यों की पूर्ति नहीं कर सकती इस कारण हम सबको ऐसी समाज सेवी संस्थाओं और  लोगों का सहयोग करना चाहिए जो समाज में पिछड़े हुए संसाधनों से वंचित निर्धन बालक बालिकाओं का भविष्य संवारने का प्रयास कर रहे है। इस अवसर पर समाज सेवी पूनम अग्निहोत्री जी,  मोहेंद्र आहूजा जी,  नवीन अग्रवाल जी,  श्रवण कुमार जी,  संजय खुराना जी,  भारत अरोरा जी,  हरविंदर सिंह उप्पल जी,  प्रदीप कालरा जी,  डॉ0 रविकांत शर्मा जी,  गुलाब सिंह जी,  शोभा असवाल जी,  राजू वर्मा जी, संजय वर्मा जी,  पूनम नरूला जी,  प्रदीप कुमार जी, बृजेश कुमार जी, आशीष पाठक जी,  रामचंद्र पांडे जी को स्मृति चिन्ह व स्मृति पत्र देकर संस्था के अधिकारियों विमल कुमार जी, डॉ0 कमलेश कांडपाल जी डॉ0 राम भरोसे जी व सुदीप बनर्जी द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया गया।
वक्ता के रूप में डॉ0 रामभरोस जी, और श्रीमान विमल कुमार जी, संस्था के सचिव डॉ0 कमलेश कांडपाल जी ने कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अनिल गुप्ता जी, वाई0पी0 सिंह जी, विजेंद्र गर्ग जी,  हार्दिक गर्ग, कुमारी स्वाति, कविता बनर्जी, पुनीत गुप्ता जी,  जितेंद्र जी,  रंजीत जी,  पुनीत गुप्ता जी,  नागेश वर्मा जी,  केशव  जोशी जी,  रश्मि चमोली जी,  अंजलि जी,  डॉ0 गोपाल सिंह विरमानी जी,  शैलेश गुप्ता जी, डॉ0 रेनू जी,  निशांत यादव जी, ज्योति जी,  यह सभी सम्मानित गण उपस्थित रहे।

स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी ने किडजी फेरूपुर में लगाया स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर

 हरिद्वार 1 अगस्त ग्रामीण क्षेत्रों में जन जन तक आरोग्यता पहुंचने के संकल्प के अतर्गत शुक्रवार को किडजी स्कूल फेरूपुर में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य जांच कैप का आयोजन किया गया, जिसमें नेत्र विभाग, दंत विभाग तथा फार्मासिस्ट द्वारा बी• पी• शुगर, आँखों तथा दांतों की सम्पूर्ण जाँच कर दवाइयों का वितरण किया गया।
चिकित्सा शिविर कैंप का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, लक्सर के पूर्व चेयरमैन अमरीश गर्ग तथा महादेव प्राइवेट आईटीआई के प्रधानाचार्य राकेश वर्मा द्वारा किया गया, इस अवसर पर एमडी स्कूल के प्रबन्धक मोहित वर्मा , किडजी स्कूल की कॉर्डिनेटर रश्मि  वर्मा, स्कूल आईटीआई का स्टाफ एवं बहुत संख्या में क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य कैंप का लाभ लें अपनी स्वास्थ्य जाँच कराई।
भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा , पूर्व चेयरमैन अमरीश गर्ग प्रधानाचार्य आईटीआई राकेश वर्मा जी ने भी स्वास्थ्य कैंप में अपनी जांच कराकर डॉक्टरों तथा स्टाफ का उत्साहवर्धन किया ।

Featured Post

स्वामी यतीश्वरनंद के नेतृत्व में लाल ढांग क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्राएं

तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना के प्रति किया जागरूक — पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में लालढांग मं...