हरिद्वार 4 अगस्त प्रगत भारत संस्था (रजि०) हरिद्वार के तत्वाधान में *स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम-२०२५* का आयोजन होटल गेंजेस रिवेरा के सभागार किया गया. यह कार्यक्रम हरिद्वार शहर के प्रबुद्ध सामाजिक महानुभावों के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ. प्रगत भारत संस्था (रजि०) हरिद्वार गत 21 वर्षों से निरंतर सर्व समाज के निर्धन और असहाय बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र मे निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है. संस्था के अंतर्गत श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार में स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल भी संचालित किया जा रहा है. जिसमे अधिकांश निर्धन और असहाय बच्चों को शिक्षित करने का पावन कार्य किया जाता है.
संस्थाध्यक्ष सुदीप बैनर्जी ने बताया कि आज के इस *स्नेह मिलन सम्मान समारोह कार्यक्रम* का मुख्य उद्देश्य संस्था के सहयोगियों को एक मंच पर एकत्रित कर परस्पर उनका विस्तृत परिचय और उन्हें सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न प्रदानकर सम्मान करना रहा कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व राज्य मंत्री विमल कुमार ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग के लिए काम करने वाली संस्था प्रगत भारत निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे इसके लिए समाज का सहयोग आवश्यक है कोई भी संस्था समाज के सहयोग के बिना अपने उद्देश्यों की पूर्ति नहीं कर सकती इस कारण हम सबको ऐसी समाज सेवी संस्थाओं और लोगों का सहयोग करना चाहिए जो समाज में पिछड़े हुए संसाधनों से वंचित निर्धन बालक बालिकाओं का भविष्य संवारने का प्रयास कर रहे है। इस अवसर पर समाज सेवी पूनम अग्निहोत्री जी, मोहेंद्र आहूजा जी, नवीन अग्रवाल जी, श्रवण कुमार जी, संजय खुराना जी, भारत अरोरा जी, हरविंदर सिंह उप्पल जी, प्रदीप कालरा जी, डॉ0 रविकांत शर्मा जी, गुलाब सिंह जी, शोभा असवाल जी, राजू वर्मा जी, संजय वर्मा जी, पूनम नरूला जी, प्रदीप कुमार जी, बृजेश कुमार जी, आशीष पाठक जी, रामचंद्र पांडे जी को स्मृति चिन्ह व स्मृति पत्र देकर संस्था के अधिकारियों विमल कुमार जी, डॉ0 कमलेश कांडपाल जी डॉ0 राम भरोसे जी व सुदीप बनर्जी द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया गया।
वक्ता के रूप में डॉ0 रामभरोस जी, और श्रीमान विमल कुमार जी, संस्था के सचिव डॉ0 कमलेश कांडपाल जी ने कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अनिल गुप्ता जी, वाई0पी0 सिंह जी, विजेंद्र गर्ग जी, हार्दिक गर्ग, कुमारी स्वाति, कविता बनर्जी, पुनीत गुप्ता जी, जितेंद्र जी, रंजीत जी, पुनीत गुप्ता जी, नागेश वर्मा जी, केशव जोशी जी, रश्मि चमोली जी, अंजलि जी, डॉ0 गोपाल सिंह विरमानी जी, शैलेश गुप्ता जी, डॉ0 रेनू जी, निशांत यादव जी, ज्योति जी, यह सभी सम्मानित गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment