हरिद्वार 9 अगस्त धर्म रक्षा मिशन द्वारा राजघाट कनखल में श्रावणी उपाक्रम रक्षाबंधन के महापर्व पर श्रावणी उपाकर्म किया गया जिसमें सभी ब्राह्मणों ने मिलकर यज्ञोपवितों की प्राण प्रतिष्ठा की उससे पूर्व वर्ष भर के किए हुए जाने अनजाने पापों का प्रायश्चित रूप दश विद स्नान किया । आचार्य नितिन शुक्ला जी के सानिध्य में श्रावणी उपाकर्म किया गया।
गंगा जी की मृतिका , भस्म , गांय के गोबर से स्नान किया पंचगव्य प्राशन किया ऋषि तर्पण आदि किया तत्पश्चात गणपति नवग्रह कलश इत्यादि की पूजा कर कर सप्त ऋषियों की स्थापना की सप्तर्षियों की स्थापना के पश्चात यज्ञोपवीत में सभी देवी देवताओं का आवाहन प्राण प्रतिष्ठा पूजन आदि किया तथा ऋषियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं कृपा प्राप्त करने के लिए वेद पाठ आदि किया गया जिसमें सभी ब्राह्मणों ने भाग लिया श्रावणी उपक्रम में भाग लेने में आचार्य नितिन शुक्ला , डॉक्टर प्रतीक मिश्रापुरी जी दीप रतन शर्मा नीरज शुक्ला विनीत पाराशर अभिनव शुक्ला, यज्ञ चक्रपाणि, श्री मनोज शर्मा आदित्य शर्मा अंकित शर्मा, रचित शर्मा , नीतीश सिखोला,अमित मिश्रा, मनोज शर्मा, प्रहलाद चौबे, योगेश शर्मा,दीपांशु कौशिक, अनमोल वशिष्ठ, अक्षत वशिष्ठ, नितिन झा, शिवम गौतम, मानविक गौतम,आदि ब्राह्मणों ने श्रावणी उपक्रम विधि विधान से किया।
No comments:
Post a Comment