श्री सत्य साईं सेवा समिति ने विवेकानंद कुष्ठ आश्रम में दी मानवीय सहायता

हरिद्वार 8 अगस्त श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार ने विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में विशेष नारायण सेवा का आयोजन किया । *जिसमें कुष्ठ रोगियों को कच्चा अनाज के रूप में आटा 30 किलो, चावल 30 किलो, दाल 5 किलो, सरसों का तेल 5 लीटर, नमक 5 किलो, चीनी 5 किलो, मसाले 1 किलो, नहाने के साबुन 12 एवं कपड़े धोने के साबुन 12 साथ ही बच्चों को बिस्किट चाकलेट एवं सभी को केले* का प्रसाद वितरित किया । *रक्षा बंधन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आश्रम में निवासरत सभी बच्चों एवं उनके माता पिता को कुल 60 राखियाँ भेंट की गई* तथा पर्व की अग्रिम बधाई दी, *श्री सत्य साईं सेवा समिति के पदाधिकारीयों ने जानकारी भी ली  कि क्या प्रतिमाह समाज कल्याण विभाग से प्राप्त होने वाली पेंशन समय से प्राप्त हो रही है? उन्होंने कुष्ठ  रोगियों से कहा कि किसी भी तरह की कोई समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में तत्काल अवगत कराएं* ताकि यथासम्भव श्री सत्य साई समिति सेवा के लिए उपस्थित हो सके. यहां यह बताते चलें कि श्री सत्य साईं सेवा समिति विवेकानंद कुष्ठ आश्रम में इस प्रकार के सेवा कार्य करते रहते हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री सत्य साईं सेवा समिति ने विवेकानंद कुष्ठ आश्रम में दी मानवीय सहायता

हरिद्वार 8 अगस्त श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार ने विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में विशेष नारायण सेवा का आयोजन किया । *जिसम...