ऋषिकुल में होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का पंचकर्म सम्मेलन

हरिद्वार 1 अगस्त   आगामी सितंबर माह में 29  एवं 30 सितंबर को उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर हरिद्वार में पंचकर्म विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है जिसका विषय पंचकर्म में हुए नए अनुसंधान पर चर्चा होगा । इस आयोजन में देश एवं विदेश से लगभग 1000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है । इसके औपचारिक घोषणा आज विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो अरुण कुमार त्रिपाठी जी ने पोस्टर का विमोचन कर के की । आयोजन अध्यक्ष प्रो के के शर्मा जी ने बताया की इस आयोजन में पंचकर्म अनुसंधान से संबंधित शोध पत्र प्रस्तुत किये जाएँगे । आयोजन सचिव प्रो आलोक श्रीवास्तव जी ने कार्यक्रम के रूप रेखा बताते हुए कहा की इस आयोजन में कुल 10 वैज्ञानिक सत्र होंगे एवं चरक संहिता पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा । इस अवसर पर प्रो ओ पी सिंह जी ने आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी का आह्वान किया एवं सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति को शुभ कामनाएँ दी । इस अवसर पर प्रो संजय कुमार त्रिपाठी प्रो बाल कृष्ण पवार भी मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी ने किडजी फेरूपुर में लगाया स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर

  हरिद्वार 1 अगस्त ग्रामीण क्षेत्रों में जन जन तक आरोग्यता पहुंचने के संकल्प के अतर्गत शुक्र...