नवनिर्वाचित मेयर ने हरिद्वार की जनता का किया आभार प्रकट

 आशीर्वाद की आजीवन ऋणी रहूंगी : -किरण जैसल*
*भाजपा की नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल ने निकाली जनता की आभार यात्रा*
हरिद्वार 27 जनवरी भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित महापौर किरण जैसल ने आज हरिद्वार की जनता का धन्यवाद करते हुए आभार यात्रा निकाली यह आभार यात्रा पुलजटवाड़ा से प्रारंभ हुई जो आर्य नगर चौक,शंकर आश्रम, चंद्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर मोड़,ऋषिकुल देवपुरा चौक,शिव मूर्ति चौक,बाल्मीकि चौक,नगर कोतवाली होते हुए हर की पौड़ी पहुंची जहां गंगा पूजन किया गया इस अवसर पर हरिद्वार की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती किरण जैसल ने कहा कि हरिद्वार की जनता ने जो प्रचंड जीत का आशीर्वाद मुझे दिया है मैं आजीवन उसकी ऋणी रहूंगी
नगर निगम चुनाव में जो मैंने जनता से वायदे किए थे मैं उनको केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से जरूर पूरा करूंगी
हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार में ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है इस प्रचंड जनादेश का वे शीश झुकाकर सम्मान करते हैं इस रिकॉर्ड जीत के लिए उन्होंने कहा कि वह हरिद्वार की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और निगम से जुड़े हुए प्रत्येक विकास कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा स्वच्छता, व्यवस्थित पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे जैसे जो भी वायदे भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में कहे हैं उनको जरूर पूरा किया जाएगा
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि वे हरिद्वार के व्यापारियों सहित हरिद्वार के सभी वर्गों का भी शीश झुकाकर सम्मान करते हैं जिनकी आशीर्वाद से हमारे सभी 40 पार्षद प्रत्याशी जीते हैं उन सब के माध्यम से जनता की उम्मीदो पर खरा उतरा जाएगा उन्होंने कहा कि कई वार्ड ऐसे हैं जो राज्य बनने के बाद पहली बार भाजपा ने जीते हैं ऐसे वार्डों में भी विकास कार्यों की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...