उत्तराखंड सरकार का गैरो पर करम, तीर्थ पुरोहित पर सितम

गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग 


श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विकास मंत्री  कोसौंपा ज्ञापन 


हरिद्वार 4 म ई (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) प्रदेश भर में शराब की दुकानों को खोलने की परमिशन, यूपी के विधायक को 10 साथियों के साथ  बदरी नाथ, केदारनाथ जाने की परमिशन जैसे ज्वलंत घटनाओ, और गंगा सभा की मानवीय अपील और धर्म सम्मत आवश्यक कार्य अस्थि प्रवाह करने की मांग को ठंडे बस्ते में डाल देने से रूष्ट हरिद्वार के पुरोहित समाज ने नगर विकास मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन सौप कर सरकार की भेदपूर्ण नीति का विरोध करते हुए हरिद्वार मे विभिन्न राज्यो से आने वाले तीर्थ यात्रीयो को अस्थि प्रवाह करने की अनुमति देने की जोरदार मांग की है, गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने नगर विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपने।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...