पुरुषोत्तम मास में मानव कल्याण आश्रम प्रतिदिन वितरित कर रहा है भोजन प्रसाद

 मानव सेवा ही सच्चा धर्म : स्वामी दुर्गेशानन्द

पुरूषोत्तम मास के पावन अवसर पर निरन्तर किया जा रहा है अन्नक्षेत्र का वितरण

हरिद्वार, 02 अगस्त ( विनीत गिरी संवादाता गोविंद कृपा कनखल क्षेत्र )


पुरूषोत्तम मास के पावन अवसर पर श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के संयोजन में कनखल स्थित श्री मानव कल्याण आश्रम में निरन्तर अन्नक्षेत्र का वितरण साधु-संतों, भक्तों, तीर्थयात्रियों व असहायजनों में किया जा रहा है।

 इस अवसर पर श्री मानव कल्याण आश्रम के महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती ने कहा कि मानव सेवा ही सच्चा धर्म है। अन्न जल भगवान की करेंसी है। अन्न जल के वितरण से मनुष्य का लोक-परलोक सुधरता है। उन्हांेने कहा कि श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट सदैव धार्मिक व सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाता है। श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि पूज्य ललिताम्बा देवी माता व पूज्य कल्याणानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित श्री मानव कल्याण आश्रम पूज्य गुरूदेव के पदचिन्हों पर चलते हुए सदैव मानव सेवा को तत्पर रहता है। पुरूषोत्तम मास में प्रतिदिन अन्नक्षेत्र का वितरण किया जा रहा है।

इस अवसर पर संस्था की ट्रस्टी रेणुका बेन एल. ठक्कर, सुरेन्द्र मिश्रा, ब्रह्मजीत, महेन्द्र, गोपी सैनी समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...