मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाई गई गांधी शास्त्री -जयंती

 मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाई गई गांधी - शास्त्री जयंती 

समारोह किया गया आयोजित बच्चों ने बापू का प्रिय भजन गाकर उन्हें किया इस स्म





रण

हरिद्वार 2 अक्टूबर (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) भगवती पुरम स्थित मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक शर्मा के संयोजन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीएवं देश के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया । जिसमें शिक्षकों एवं बालक बालिकाओं ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक शर्मा, विद्यालय प्रभारी बहोती  देवी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर बच्चों ने बापू का प्रिय भजन " रघुपति राघव राजा राम " सामूहिक स्वर में गाकर बापू को याद किया। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका रेखा पयाल ,बबीता  शालिनी अनीता वर्मा ,सुगंधा ने शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्य और  जय जवान जय किसान के नारे के विषय में  बच्चों को अवगत कराया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक  पदम सिंह , कमल चौहान, संजय पयाल आदि ने  बापू के जीवन और स्वतंत्रता संग्राम में उनके दिए योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया  ।इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने गांधी और शास्त्री जी को स्मरण करते हुए उन्हें  पुष्पांजलि अर्पित की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...