आप नेता नरेश शर्मा ने धान की फसल की बर्बादी का लिया संज्ञान

हरिद्वार 26 अक्टूबर दिनेश कश्यप


संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र आम आदमी पार्टी के नेता नरेश शर्मा ने पीड़ित किसानों से घर घर जाकर मुलाकात की और उनकी बारिश के चलते बर्बाद ही धान की फसल को देखा, बीते सप्ताह दुधलादयालवाला गांव के बारिश के चलते दर्जन भर किसानों की धान की फसल जल भराव के कारण 60 प्रतिशत तक बर्बाद हो गई, लेकिन शासन प्रशासन की ओर से कोई भी पीड़ित किसानों की सुध लेने नही पहुचा, 

किसानों के बीच पहुचे शर्मा ने उप जिलाधिकरी को दूरभाष पर सम्पर्क कर किसानों की बर्बाद हुई धान की फसल की जांच करा आपदा के अंतर्गत आर्थिक सहायता दिलाने की मांग उठाई, उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिले में 18 से 19 प्रतिशत धान की क्षति दिखाकर इतिश्री कर दिया ,जबकि क्षेत्र में ऐसे किसान भी है जिनका 50 फीसदी से ज्यादा का फसल का नुकसान हुआ है, यदि किसानों को न्याय नही मिला तो आंदोलन किया जाएगा, 

पीड़ित किसान सन्दीप सिंह, कुलदीप सिंह, जीत सिंह, श्रवण सिंह, सर्वजीत सिंह का कहना है कि क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना भी देदी गई थी, जबकि हमारी धान की  आधे से ज्यादा  फसल बर्बाद हो गई, बारिश से अंकुर निकल आये, वही धान को समेटने में 3 गुना ज्यादा खर्च करना पड़ा, और धान को सुखाने में कड़ी मेहनत करने पड़ रही है जिसका बाजार में खरीददार नही मिल रहे, हम सरकार से सरकारी खरीद केंद्र पर प्राथमिकता पर धान बिक़बाने की मांग करते है और क्षतिपूर्ति की जाए,

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भारी बारिश में डीएम एस एस पी ने जवानों का बढ़ाया हौसला कांवड़ियों को बांटे फल

* भारी बारीश के बीच कांवड़ मार्ग एवं सिटी क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे डीएम एवं एसएसपी* *अलकनंदा तिराहे सहित विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट पर जवानों ...