आशा फैसिलेटर्स ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से कराया अवगत

 आशा फैसीलेटर्स ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन 

हरिद्वार  26 अक्टूबर (अनीता वर्मा वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )   जिले भर में  कार्यरत  आशा फैसिलेटर्स  ने अपनी समस्याओं को लेकर  जिला अधिकारी को रोशनाबाद स्थित  उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा  । उन्होंने  अपने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से आग्रह करते हुए कहा कि आशा फैसिलिटेटर स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बहुत ही न्यूनतम मानदेय पर अपनी सेवाएं देती है। उन्हें महीने में कुल 20 दिन का ही मानदेय मिलता है जो सरासर शोषण और लिंगात्मक भेदभाव है, उन्होंने जिलाधिकारी से 30 दिन का मानदेय देने का आग्रह किया ,साथ ही  यात्रा भत्ते की मांग करते हुए वर्ष 2017 में रुके हुए मानदेय को भी दिलवाने के आदेश देने के लिए आग्रह  किया। कोविड-19 में विषम परिस्थितियों में काम करने के बदले में सम्मानजनक पारितोषिक के रूप में मानदेय  मानदेय देने की  मांग भी आशा फैसिलिटेटर ने  जिलाधिकारी से की, प्रतिनिधिमंडल में आशा फैसिलिटेटर संघ की जिला अध्यक्षा मोनिका के नेतृत्व में सुनीता कश्यप, प्रमिला, अल्पन,  बिंदिया त्यागी, स्नेह,  लता, अंज,  सीमा, संगीता सहित आशा फैसिलिटेटर उपस्थित रही।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल गर्ग ने सिडकुल पुलिस चौकी परिसर मे "एक पेड़ मां के नाम " किया रोपित

वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने सिडकुल चौकी परिसर में किया पौधारोपण हरिद्वार, 17 जुलाई। मुख्यमंत्री प...