*घर पर ही मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में घर पर ही लोगों द्वारा योगाभ्यास एवं प्राणायाम का कार्यक्रम किया गया। इसी क्रम में हल्दूचौड़ दौलिया निवासी *श्री भुवन चंद गुणवंत* ने भी अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ घर पर ही योगाभ्यास किया। बताते चलें कि श्री भुवन गुणवंत *100% दिव्यांग* होने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के *पैरा ओलंपिक खिलाड़ी* भी हैं। श्री गुणवंत जी की योग में विशेष रूचि होने के कारण वह हमेशा निरंतर सुबह के समय लगभग *1 से 2 घंटा* योगाभ्यास करते हैं। वे बताते हैं कि इस महामारी के दौरान एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं अन्य चिकित्सा विधाओं के साथ-साथ *योग एवं प्राणायाम* का भी कोरोना के नियंत्रण में विशेष योगदान है। वे कहते हैं कि यदि मनुष्य प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में योग एवं प्राणायाम को भी थोड़ा समय दे तो अवश्य ही वह स्वस्थ एवं निरोगी रह सकता है । आज के दौर में जहां पर कोरोनावायरस के साथ-साथ अन्य बीमारियां भी दस्तक दे रही हैं उनके निराकरण एवं समूल नाश के लिए योगाभ्यास परम आवश्यक है। वह विश्व की समस्त मानव जाति के स्वस्थ एवं निरोगी रहने की कामना करते हुए सबको योग करने की सलाह देते हैं जिससे संपूर्ण समाज का *आध्यात्मिक , नैतिक एवं शारीरिक विकास* हो सके।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment