*विश्व पर्यावरण दिवस पर प्राकृतिक आक्सीजन लेन की हुई शुरूआत* हरिद्वार, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज हरिद्वार प्रेस क्लब ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के साथ सयुक्त रूप से एक अनूठी योजना पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए आक्सीजन लेन की पहल की है। शहर के किनारे स्थित नहर पटरी पर करीब 2 किलोमीटर लम्बी ऑक्सीजन लेन बनाई जाएगी। सिंहद्वार से ज्वालापुर नहर पटरी पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत , सचिव ललित नारायण मिश्रा के साथ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ गोस्वामी महासचिव राजकुमार सहित कई सदस्यों ने ऑक्सीजन देने वाले पेड़ो का बृक्षारोपण किया। सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले औषधीय पेड़ों में मुख्यत पीपल, बरगद, नीम , आंवला आदि पेड़ो को लगाया गया। इसी के साथ हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने आज एक और अन्य योजना शहरी पोषण वाटिका कार्यक्रम भी शुरु किया। जिसके अंतर्गत घरों के भीतर गमलों में उगाए जा सकने वाले सब्जियों के पौधों के बीजो का वितरण भी किया ।शहरी क्षेत्रों में लगातार दूषित होते पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए हरिद्वार प्रेस क्लब ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर यह कार्यक्रम प्रारंभ किया। हरिद्वार में शुद्ध वातावरण में घूमने के लिए पर्याप्त स्थान नही होने से नगरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था को देखते हुए ही यह अनोखी मुहिम शुरू की गई है।इस सम्बंध में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि शहर में नागरिकों को शुद्ध पर्यावरण प्रदान करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रेस क्लब और हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने सिंहद्वार - ज्वालापुर नहर पटरी को नेचुरल ऑक्सीजन लेन में बदलने के लिए कुछ खास किस्म के औषधीय पेड़ों को आज यहां लगाया गया है। यह पेड़ सबसे अधिक ऑक्सीजन छोड़ते है। उन्होंने कहा कि पेड़ो को लगाने के साथ साथ उनकी उचित देख भाल करने की जिम्मेदारी हम सब की है। श्री रावत जी ने बताया कि ज्वालापुर से सिंहद्वार होते हुए शंकराचार्य चौक तक कई किलोमीटर की इस नहर पटरी पर सुबह और शाम हजारों लोग घूमने के लिए आते है। इसी को देखते हुए नहर पटरी को ऑक्सीजन लेन के रूप में विकसित करने की विकास प्राधिकरण ने प्रेस क्लब को साथ मिलकर योजना तैयार की। इसी योजना के तहत आज विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑक्सीजन लेन की शुरुआत की गई ताकि शहरवासियों को शुद्ध पर्यावरण में घूमने का मौका मिल सके।
प्राधिकरण ने आज शहरी पोषण वाटिका के नाम से एक नई योजना की भी शुरुआत की। प्राधिकरण के सचिव ललित नारायण मिश्रा में बताया कि शहरी पोषण वाटिका का मुख्य उद्देश्य लोगो को पोषण युक्त सब्जियां घर पर ही मिल सके इसके लिए हम बेल पर उगाने वाली लौकी, कद्दू, करेले आदि सब्जियों के बीज का वितरण कर रहे है जिसको लोग अपने घरों में गमलों में, या घरों में खाली पड़े स्थान पर उगा सकते है। इससे लोगो को शुद्ध सब्जी तो मिलेगी ही घर का पर्यावरण भी शुद्ध होगा और साथ ही घर मे ही सब्जियां उगाने से पैसों की भी बचत हो सकेगी। प्राधिकरण उपाध्यक्ष दीपक रावत और सचिव ललित नारायण मिश्रा में प्रेस क्लब पदाधिकारियों को बीज देकर इस योजना की शुरुआत की। इस मौके पर सभी ने यह संकल्प भी लिया कि आज रोपित किये पेड़ो का संरक्षण और देख रेख भी करेंगे। सचिव ललित नारायण मिश्रा में बताया कि शहरी पोषण वाटिका योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपने घर या आसपास सब्जियों के पौधों के रोपण के लिए किसी भी कार्यदिवस में प्राधिकरण के उद्यान विभाग से बीज निशुल्क प्राप्त कर सकता है।
पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ गोस्वामी और महासचिव राजकुमार ने कहा कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ऑक्सीजन लेन के विकास में और शहरी पोषण वाटिका योजना में क्लब की मुख्य भूमिका रही है। प्राधिकरण की दोनों योजनाएं पर्यावरण को शुद्ध बनाने में काफी सहायक सिद्ध होंगे। इन्होंने कहा कि नहर पटरी पर विकसित की गई ऑक्सीजन लेन सही मायने में शहर के पर्यावरण के लिए भी ऑक्सिजन प्रदान करने का काम करेगी।
इस मौके पर प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव धर्मेन्द्र चौधरी, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष और उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष संजय आर्य, पूर्व महासचिव व उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री अमित कुमार गुप्ता, एनयूजे के अध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री, एनयूजे (आई ) के अध्यक्ष अमित शर्मा, सूर्यकांत बेलवाल, डॉ हिमांशु द्विवेदी, विकास चौहान, नरेश दीवान शैली, राजन सहगल, सुमित यशकल्याण, विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता माधवानंद जोशी, सहायक अभियंता एसएस रावत, उद्यान निरीक्षक वीरपाल चौहान, सिस्टम एनलाइजर प्राधिकरण बृजेश उपाध्याय, राजन कुमार, विपिन राणा, आदि सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment