भगवान पुर में सुधरेगी स्वास्थ सेवाएं सुबोध राकेश ने इंडस्ट्रीज से करवाया एक करोड़ का प्रबन्ध



*सुबोध राकेश पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार ने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव गौतम कपूर एवं अंबुजा सीमेंट के जी.एम. मनोज करनावत के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में एक ऑक्सीजन प्लांट एवं लगभग 1 करोड की कीमत के उपकरण कराए स्वीकृत! क्षेत्र के लोगों को दिलाई बड़ी सुविधा!*


 *भगवानपुर 24 म ई  (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) 



विधानसभा भगवानपुर में पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने क्षेत्र की जनता के लिए इंडस्ट्री एसोसिएशन के सचिव गौतम कपूर जी एवं अंबुजा सीमेंट के जी.एम. मनोज करनावत जी के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर मैं ऑक्सीजन प्लांट एवं लगभग एक करोड़ की कीमत के मेडिकल उपकरण स्वीकृत कराए सुबोध राकेश ने एसोसिएशन के अधिकारियों गौतम कपूर जी अंबुजा के जी.एम. मनोज करनावत जी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर केंद्र प्रभारी डॉ विक्रांत सिरोही से मुलाकात की और अस्पताल का निरीक्षण कर इंडस्ट्री अधिकारियों ने प्रस्ताव को स्वीकृत कर हरी झंडी दे दी सुबोध राकेश ने इंडस्ट्री के पदाधिकारियों गौतम कपूर एवं मनोज करनावत का अपनी एवं क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद किया!

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...