रघुनाथ मंदिर पांडेवाला ज्वालापुर में लोगों को निःशुल्क लगाया जा रहा है कोविड का टीका

ज्वालापुर 4 अप्रैल (सौरभ सिखौला)पांडेवाला के   रघुनाथ मंदिर पर चल रहे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैम्प के पाँचवें दिन भी कोविड से बचाव के लिए  टीकाकरण हुआ श्री धड़ा पंचायत फिराहेडियान रानीपुर विधायक आदेश चौहान पार्षद कलावती नेगी जी व पार्षद प्रतिनिधि आनन्द सिंह नेगी जी के सहयोग से चल रहें टीकाकरण कैम्प में अब तक पाँच दिनों में 370 लोगों को वैक्सीन का लाभ मिल चुका है। कैम्प के आयोजको ने आज  भी सुचारु रूप से 105 लोगों का टीकाकरण करवाया और  जनता से आग्रह करते हुए कहा कि  जागरूकता से ही टीकाकरण अभियान सफल हो पाएगा टीका लगवाने आने वाले सभी लोग कोरोना नियमों का पालन करें डबल मास्क लगा कर आएँ व उचित दूरी बनाएँ रखें टीकाकरण सुचारू रूप से चले इसमें सभी का सहयोग प्रार्थनीय है सौरभ सिखौला ने बताया कि  बुद्धवार, 



5 अप्रेल 2021 को भी टीकाकरण कैम्प प्रात: 10:00 बजे से प्रारंभ होगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...