माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में वैशाखी पर्व पर संतजनो को वितरित किया गया भोजन

 हरिद्वार14 अप्रैल(अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 




माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया के परमाध्यक्ष स्वामी सर्वेश्वर शास्त्री निर्मल जी महाराज एवं संचालक बहन विमला निर्मल जी महाराज की देखरेख में बैशाखी पर्व पर संतजनो को भोजन वितरित किया गया।

 इस अवसर पर दिल्ली, चंडीगढ़ से आए भक्तजनो ने गुरु महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और संतजनो एवं तीर्थ यात्रियो के लिए चलाऐ जा रहे अन्नक्षेत्र में संतजनो एवं तीर्थ यात्रियो को भोजन वितरित किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरोग्यम अस्पताल में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने किया आधुनिक सुविधाओं का लोकार्पण

* आरोग्यम् अस्पताल में आईसीयू एवं कैथ लैब का लोकार्पण*   *हरिद्वार 4 जुलाई आरोग्यम् अस्पताल स्थित ग्राम करौदी, भगवानपुर, रूड़की में नवनिर्मि...