सांसद आदर्श गाँव जमालपुर कंला में हो शीघ्र बालिका इंटर कालेज की स्थापना :-सुशील राज राणा



 बहादराबाद विकास खण्ड के ग्राम जमालपुर कंला के प्रधान सुशील राज राणा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा0 रमेश पोखरियाल निशंक से अपने गोद लिए ग्राम जमालपुर कंला में विकास कार्य करवाने का आग्रह किया और अपनी घोषणा के अनुसार ग्राम जमालपुर कंला में बालिका इंटर कालेज की शीघ्र स्थापना करवाने की मांग की।समाजसेवी और भाजपा की वरिष्ठ नेता अनीता वर्मा ने कहा कि निंशक जी ने तीन वर्ष पूर्व सांसद ग्राम योजना के तहत हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के गाँव जमालपुर कंला को गोद लिया था लेकिन तीन वर्ष बाद भी यह आदर्श गाँव विकास की इंतजार कर रहा है उन्होने ने हरिद्वार के सांसद निशंक से अपनी घोषणाओ को धरातल पर उतारते हुए जमालपुर कंला में शीध्र बालिका इंटर कालेज की स्थापना करवाने का आग्रह किया। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरोग्यम अस्पताल में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने किया आधुनिक सुविधाओं का लोकार्पण

* आरोग्यम् अस्पताल में आईसीयू एवं कैथ लैब का लोकार्पण*   *हरिद्वार 4 जुलाई आरोग्यम् अस्पताल स्थित ग्राम करौदी, भगवानपुर, रूड़की में नवनिर्मि...