बडा अखाड़ा उदासीन ने राम मंदिर के लिये दिये 12 लाख

हरिद्वार 24 जनवरी (विनित गिरि संवाददाता गोविंद कृपा कनखल) 



 श्री पंचायती अखाड़ा बडा उदासीन के पंच परमेश्वर साहिबान श्रीमहंत महेश्वर दास, श्ररीमहंत दुर्गा दास महाराज,    कोठारी दामोदर दास, म0म0 स्वामी भगवत स्वरूप महाराज, म0म0 स्वामी कपिल  मुनि महाराज, म0म0 स्ववामी जगदीश दास जी महाराज,   म0म0 स्वामी हरिचेतना नंद महाराज महंत निरंजन दास, महंत जयेन्द्र मुनि, महंत निर्मल दास,  महंत कमल दास आदि ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन गौतम, राकेश बजरंगी आदि को 12 लाख का चैक प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रेस क्लब हरिद्वार में मनाई गई नारद जयंती

* राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि,हर परिस्थिति में राष्ट्र के साथ खड़े रहे : डॉ. सुलेखा डंगवाल*  -नारद जयंती कार्यक्रम आयोजित हरिद्वार 18 म ...