हरिद्वार 2अक्टूबर (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भारतीय जनता पार्टी वार्ड नंबर 1 के पार्षद अनिल मिश्रा ने सर्वानंद घाट से दुधिया वन तक रोड को जोड़ने वाले अंडरपास की मांग की उन्होंने आज स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन किया मंडल महामंत्री तरुण नैय्यर ने कहां कि अंडर पास बनना बहुत जरूरी है नहीं तो हाईवे पर आए दिन कोई ना कोई घटना होती रहेगी लोगों को भारी परेशानी रहेगी इसलिए अंडरपास बनना बहुत जरूरी है इस अंडरपास से हज़ारों लोगों का आना-जाना रहेगा जिस से वृद्ध लोग सीनियर सिटीजन बच्चे किसी को अंडर पास बनने पर दिक्कत नहीं होगी प्रदर्शनकारियों ने हाइवे अथॉरिटी से अंडरपास की मांग की इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष सुंदर शर्मा ,ओमकार पांडे ,मंडल मंत्री मुकेश राणा ,रामसिंह बबलु ,राकेश मिश्रा ,राहुल कुमार ,उज्जवल यादव ,राजन तोमर ,सोनू यादव ,पुरुषोत्तम यादव, ममता यादव ,रचना तौमर ,पार्वती कश्यप ,शिवदास दुबे ,दीपक तोमर ,बागेश्वर पांडे ,विकास शर्मा ,प्रवीण यादव ,आकाश सक्सेना ,बिल्लु आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरोग्यम अस्पताल में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने किया आधुनिक सुविधाओं का लोकार्पण

* आरोग्यम् अस्पताल में आईसीयू एवं कैथ लैब का लोकार्पण*   *हरिद्वार 4 जुलाई आरोग्यम् अस्पताल स्थित ग्राम करौदी, भगवानपुर, रूड़की में नवनिर्मि...