गुरू गोविंद सिंह जी के साहबजादो को शत शत नमन (आदरणीय, राम लाल जी की वाल से साभार) हम कर्जा खाये बैठे है गुरु गोबिंद सिंह की कुर्बानी का, हम क्या ऐहसान चुकाएंगे इनके आँखों के पानी का। हम इनकी गणना करते है आज़ादी के आधारों में, जिनके आगे जिनके दो दो बेटे चिन गए दीवारों में ।। गुरु गोबिंद सिंह जी के दो साहिबजादों - साहिबजादे फतेह सिंह और साहिबजादे जोरावर सिंह ने अपनी कुर्बानी दी थी जिनको इस्लामी जिहादी आक्रांताओं ने जिंदा दीवार मे चिनवा दिया था। कोटि कोटि नमन - कोटि कोटि वंदन 🚩🙏🚩


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...