भारत स्काउट एण्ड गाइड के उत्तरी क्षेत्रीय सम्भाग ने शिक्षा नीति पर आयोजित किया विचार-विमर्श कार्यक्रम ऋषिकेश, 22 अक्टूबर। (दीपक पंत संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) भारत स्काउट एंड गाइड रोवर रेंजर्स के उत्तरी क्षेत्रीय सहायक निर्देशक महेन्द्र सिंह नेगी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (रोवर रेंजर्स) हेतु सभी आयामों पर विचार-विमर्श किया गया ताकि भविष्य में एक अच्छे रोवर रेंजर्स को राष्टीय शिक्षा नीति के तहत बनाया जा सके। इस मौके पर उत्तराखंड से डॉ. सतेन्द्र कुमार तथा डॉ. माधुरी रावत यूपी से शफी जूमन, हिमांचल से डॉ. रवि किरण शर्मा, डॉ. रजनी कालिया ने अपने विचार प्रस्तुत किये ताकि उत्तम शिक्षा नीति देश को प्रदान की जा सके।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...