हरिद्वार 23 सितम्बर ( विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) गोविंदपुरी -विकास कॉलोनी वार्ड में पार्षद पति कमल प्रीत , मंडल मंत्री अबनीश जिन्दल , बूथ अध्य्क्ष विशाल सैनी और अन्य भाजपा पदाधिकारीयो ने कॉलोनी बासियों की स्वास्थ्य जांच की गई |सेवा सप्ताह के अन्तर्गत भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरे शहर में करोना से बचाव और जागरूकता के लिए अभियान चला रहे हैं जिसके अंतर्गत मध्यम हरिद्वार के मंडल मंत्री अविनाश जिंदल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने घर घर जा कर लोगों का तापमान जाँचा और लोगों को जागरूक किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...