महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड प्रदेश बेबी रानी मोर्य ने सरकार की संस्तुति पर आयुर्वेदिक चिकित्सा की प्रसिद्ध हस्ती डा0 सुनील कुमार जोशी को पुनः 3 वर्ष के लिए उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया। आयुर्वेद चिकित्सा की लुप्तप्राय विद्या मर्म चिकित्सा को पुनः जीवित प्रचारित एवं देश विदेश में लोकप्रिय करने वाले मृदुभाषी डा0 सुनील कुमार जोशी की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष डा प्रेम चंद शास्त्री, ऋषि कुल आयुर्वेदिक चिकित्सा कालेज, गुरुकुल आयुर्वेदिक कालेज के प्रधानाचार्य, शिक्षको, चिकित्साको समाज सेवी अनीता वर्मा, ऋषि कुल स्नातक परिषद के अध्यक्ष डा0 देवेंद्र चमोली, योगेश पांडे, मयंक जोशी, शत्रुघ्न डबराल, डा0मृदूल जोशी, डा0नरेश चौधरी, डा0उदय नारायण पांडे,आदि ने डा0 सुनील कुमार जोशी को बँधाई दी है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा जिला कार्यालय पर हुआ नव निर्वाचित गन्ना समितियां के पदाधिकारी का स्वागत

जनसंघ के संस्थापक मुखर्जी की जयंती मनाते हुए समिति के चेयरमैन व डायरेक्टरों का किया सम्मान — भाजपा के जिला कार्यालय पर जयंती मनाते हुए मुखर्...