कीर्ति नगर (संतोष मेहता संवाददाता गोविंद कृपा कीर्ति नगर) पुलिस का मानवीय चेहरा खुद बने कीर्ति नगर के थाना प्रभारी जवाहर लाल 57 वर्ष की आयु में एक महिला मरीज को अपना रक्त दे कर उसका जीवन बचाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकोट बेस अस्पताल में किसी गर्भवती महिला को A. ग्रुप के ब्लड की आवश्यकता थी जो बहुत कम मिलता हैं जब ये जानकारी कीर्ति नगर के थाना प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल जी को मिली तो उन्होने मानवीय पहल कर स्वयं जा कर जरूरतमंद महिला को रक्तदान किया और किसी भी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया। ऐसे सम्वेदनशील मित्र पुलिस के अधिकारी को सलाम आप पुलिस की शान है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...